ETV Bharat / state

एके-56, एके-47 और 300 कारतूस, जानें बिहार की बड़ी खबरें - LATEST NEWS OF BIHAR

एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार, नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट, 3 महिलाएं झुलसीं, देखें पूरी दस खबरें...

TOP TEN NEWS
TOP TEN NEWS
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 11:27 AM IST

1.नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट, 3 महिलाएं झुलसीं
नवादा में प्रेशर कुकर फटने से 3 महिलाएं झुलसीं (3 women scorched due to pressure cooker explosion in Nawada) हैं. परिजनों के मुताबिक रसोईघर में खाना बन रहा था और कुकर में दाल चढ़ी थी, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2.पटना में दो दिवसीय आम महोत्सव, बोले कृषि मंत्री- आम की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद
पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन (Mango Mahotsav in Patna) हुआ है. आज इसका आज दूसरा दिन है. उद्घाटन करने के बाद मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहां आम की कई प्रकार की किस्में लाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

3.एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
गया में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार (Naxalite arrested with weapon in Gaya) हुआ है. उसके पास से एके 56 और एके 47 जैसे आधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है. और भी कुछ बरामदगियां हुई है. सीआरपीएफ 159 के असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि दुखदपुर में जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला था. अभी भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

4.बेगूसराय में सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
बेगूसराय में महिला को सांप ने काट (Snake bite a woman in Begusarai) लिया. जिसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर झाड़-फूंक करने वाले के पास लेकर चले गये. उसके बाद महिला की स्थिति और बिगड़ती चली गई. बाद में अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

5.पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

6..जमुई की वायरल गर्ल सीमा को लगेगा हाई क्वालिटी का पैर, एलिम्को कानपुर ने उठाया जिम्मा
मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पहले सीमा कुमारी को कृत्रिम पैर (Seema Kumari got prosthetic leg) लगाया था, अब जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Avnish Kumar Singh) की पहले पर जमुई की सीमा कुमारी को उच्च कोटि का कृत्रिम पैर लगेगा. इसके लिए वह अपने माता-पिता के साथ 28 जून को कानपुर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

7.'अग्निपथ' के उपद्रवियों पर बढ़ी पुलिस की दबिश, पटना SSP के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी तेज
पटना के एसएसपी (SSP Patna) मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर जिले के कई सरकारी छात्रावासों में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. कई लोगों से हॉस्टल के कमरे खाली करवाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

8. 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा
बरसात का मौसम शुरू होते ही लोगों को सबसे ज्यादा इंतेजार सावन महीने (Kanwar Yatra In Sawan) का होता है. हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इस महीने में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं. बाबा धाम की अलौकिक कांवर यात्रा भी इसी महीने में होती है.

9. Crime in Saran: अमनौर में किशोर की गोली मारकर हत्या, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान
छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) हैं. ताजा घटना में अमनौर में एक किशोर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने किशोर को पेट में दो गोली मारी है. एक गोली पार करके निकल गई जबकि दूसरी गोली पेट में ही फंसा हुआ था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर..

10.30 साल पहले पत्नी गुजर गईं लेकिन अस्थि-कलश अपने साथ रखा, छूटी सांस तो हमेशा के लिए पदमा के हुए भोलानाथ
अपनी अनूठी प्रेम कहनी के लिए चर्चित पूर्णिया के रूपौली के रहने वाले साहित्कार भोलानाथ आलोक का मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे पत्नी की अस्थियां को कई दशक से संजोकर अपने मरने का इंतजार कर रहे थे. उनकी चाहत थी कि उनकी मौत के बाद उनकी अंतिम यात्रा के समय पत्नी की अस्थियां भी उनके सीने से लगी हों. पढ़ें पूरी खबर..

1.नवादा में खाना बनाने के दौरान प्रेशर कुकर ब्लास्ट, 3 महिलाएं झुलसीं
नवादा में प्रेशर कुकर फटने से 3 महिलाएं झुलसीं (3 women scorched due to pressure cooker explosion in Nawada) हैं. परिजनों के मुताबिक रसोईघर में खाना बन रहा था और कुकर में दाल चढ़ी थी, तभी अचानक जोरदार विस्फोट हुआ. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2.पटना में दो दिवसीय आम महोत्सव, बोले कृषि मंत्री- आम की पैदावार बढ़ाने के लिए किसानों को मिलेगी आर्थिक मदद
पटना के ज्ञान भवन में दो दिवसीय आम महोत्सव का आयोजन (Mango Mahotsav in Patna) हुआ है. आज इसका आज दूसरा दिन है. उद्घाटन करने के बाद मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यहां आम की कई प्रकार की किस्में लाई गई है. पढ़ें पूरी खबर...

3.एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
गया में हथियार के साथ नक्सली गिरफ्तार (Naxalite arrested with weapon in Gaya) हुआ है. उसके पास से एके 56 और एके 47 जैसे आधुनिक हथियार की बरामदगी हुई है. और भी कुछ बरामदगियां हुई है. सीआरपीएफ 159 के असिस्टेंट कमांडेंट अवधेश कुमार ने बताया कि दुखदपुर में जंगल वाले इलाके में नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन चला था. अभी भी सुरक्षा बलों की कार्रवाई जारी है.

4.बेगूसराय में सर्पदंश से महिला की मौत, झाड़-फूंक के चक्कर में गई जान
बेगूसराय में महिला को सांप ने काट (Snake bite a woman in Begusarai) लिया. जिसके बाद महिला के परिजन उसे लेकर झाड़-फूंक करने वाले के पास लेकर चले गये. उसके बाद महिला की स्थिति और बिगड़ती चली गई. बाद में अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पढ़ें पूरी खबर...

5.पटना: सब्जी, राशन और फलों के दाम, यहां देखें लिस्ट
बिहार में महंगाई ने लोगों की कमर तोड़ दी है. पेट्रोल-डीजल, घरेलू सिलेंडर, सरसों का तेल और रिफाइंड के साथ खाद्य पदार्थ महंगे हो गए हैं. रोजमर्रा की सभी चीजों के दाम लगातार बढ़ने से लोगों का बजट बिगड़ रहा है. जानिए क्या है आज (Bihar Vegetable Price Today) मंडियों में सब्जी, फल और अनाज के भाव...

6..जमुई की वायरल गर्ल सीमा को लगेगा हाई क्वालिटी का पैर, एलिम्को कानपुर ने उठाया जिम्मा
मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद पहले सीमा कुमारी को कृत्रिम पैर (Seema Kumari got prosthetic leg) लगाया था, अब जमुई डीएम अवनीश कुमार सिंह (Jamui DM Avnish Kumar Singh) की पहले पर जमुई की सीमा कुमारी को उच्च कोटि का कृत्रिम पैर लगेगा. इसके लिए वह अपने माता-पिता के साथ 28 जून को कानपुर जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

7.'अग्निपथ' के उपद्रवियों पर बढ़ी पुलिस की दबिश, पटना SSP के आदेश पर हॉस्टल में छापेमारी तेज
पटना के एसएसपी (SSP Patna) मानवजीत सिंह ढिल्लो के आदेश पर जिले के कई सरकारी छात्रावासों में छापेमारी की गई है. इस छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. कई लोगों से हॉस्टल के कमरे खाली करवाए गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

8. 14 जुलाई से शुरू हो रहा सावन, भागलपुर से देवघर होती है श्रद्धालुओं की पैदल कांवड़ यात्रा
बरसात का मौसम शुरू होते ही लोगों को सबसे ज्यादा इंतेजार सावन महीने (Kanwar Yatra In Sawan) का होता है. हिंदू धर्म में सावन का महीना बहुत पवित्र माना गया है. मान्यता है कि इस महीने में सच्चे मन से भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने से भक्तों के सभी कष्ट और दुख दूर होते हैं. बाबा धाम की अलौकिक कांवर यात्रा भी इसी महीने में होती है.

9. Crime in Saran: अमनौर में किशोर की गोली मारकर हत्या, आधार कार्ड से मृतक की हुई पहचान
छपरा में अपराधियों के हौसले बुलंद (Crime in Saran) हैं. ताजा घटना में अमनौर में एक किशोर की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार अपराधियों ने किशोर को पेट में दो गोली मारी है. एक गोली पार करके निकल गई जबकि दूसरी गोली पेट में ही फंसा हुआ था. घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई. पढ़ें पूरी खबर..

10.30 साल पहले पत्नी गुजर गईं लेकिन अस्थि-कलश अपने साथ रखा, छूटी सांस तो हमेशा के लिए पदमा के हुए भोलानाथ
अपनी अनूठी प्रेम कहनी के लिए चर्चित पूर्णिया के रूपौली के रहने वाले साहित्कार भोलानाथ आलोक का मुजफ्फरपुर के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे पत्नी की अस्थियां को कई दशक से संजोकर अपने मरने का इंतजार कर रहे थे. उनकी चाहत थी कि उनकी मौत के बाद उनकी अंतिम यात्रा के समय पत्नी की अस्थियां भी उनके सीने से लगी हों. पढ़ें पूरी खबर..

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.