ETV Bharat / state

बिहार में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, देखें अबतक की बड़ी खबरें

बिहार में मानसून की दस्तक (Monsoon Knock in Bihar) के साथ ही वज्रपात की घटना तेजी से हो रही है. ताजा घटना में सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल किशोर का इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

Top Ten News of Bihar
Top Ten News of Bihar
author img

By

Published : Jun 24, 2022, 9:15 PM IST

1. बिहार में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, एक किशोर की हलात नाजुक
बिहार में मानसून की दस्तक (Monsoon Knock in Bihar) के साथ ही वज्रपात की घटना तेजी से हो रही है. ताजा घटना में सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल किशोर का इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

2. 'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी
अग्निपथ आंदोलन (Agnipath army recruitment plan) के बाद रेल परिचालन के साथ ही ट्रेनों पर बढ़ा दवाब गया है. ट्रेनों में सीटें पहले से फूल है. वहीं दूसरी ओर ट्रेन कैंसिल होने के कारण फंसे हुए यात्री तत्काल के लिए मारा मारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

3. प्यार में मिला धोखा...तो बन गया 'बेवफा चायवाला'
प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं लेकिन जब वादा निभाने की बारी आई तो प्रेमी का हाथ छुड़ाकर चली गई. अब प्रेमी श्रीकांत ने उसकी बेवफाई में 'बेवफा चाय दुकान' (Rohtas Bewafa Chaiwala) खोली है. बेवफा चायवाला (Bewafa Chaiwala) की दुकान पर कपल्स की भारी भीड़ इसके नाम के कारण उमड़ती है.

4. आत्महत्या से पहले छात्र ने फोन पर अपने जीजा से की बात, कहा-'मेरा घर देख लीजिएगा'
नवादा के एक छात्र ने नालंदा में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या (Student Commits Suicide In Nalanda) कर ली. वह आखिरी बार अपने जीजा से फोन पर बात की थी और उनसे कहा कि मेरा घर देख लीजिएगा. वह किराए के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पढें पूरी खबर...

5. ट्रक लुटेरों से पुलिस थी परेशान... सोशल मीडिया पर पिस्टल समेत फोटो अपलोड करते ही खुला लूट का राज
रोहतास में अपराधियों को पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना महंगा पड़ गया. पुलिस नें दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने सासाराम में ट्रक लूट कांड में भी पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. दोनों को पास से दो बाइक, लूटी गई राशि बरामद कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6. OMG! भर रहे आयकर रिटर्न.. डकार रहे गरीबों का राशन, सारण में 23 हजार फर्जी हैं राशन कार्डधारी
सारण में गरीबों का राशन डकराने वाले 23 हजार 809 अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहार राज्य खाद्य आयोग इन अवैध राशन कार्ड को रद्द करेगा. राशन कार्डों की जांच के लिए अभियान चलाया गया (Ration Card Checking In Saran) था. जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम पर राशन कार्ड मिले हैं, जो सरकरी नौकरी से लेकर आयकर रिटर्न तक भरते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7. मुसीबत में हैं तो बेतिया में डायल करिए 112 नंबर, तुरंत मिलेंगी सभी आपातकालीन मदद
बेतिया में डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम शुरू (Emergency Response Support System Started) हो गई है. अब जिले वासियों को किसी भी आपातकाल स्थिति में 112 डायल करना होगा. एक ही नंबर पर लोगों को एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत सभी प्रकार की मदद मिल जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

8. Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता
बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. गोपालगंज में गंडक नदी में कंटेनर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में कंटेनर में सवार चालक और खलासी लापता हो गये. वहीं, कंटेनर का भी कोई पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

9. पटना में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले, संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक
बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों का कोराना जांच किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

10. BPSC Paper Leak Case: प्रश्न-पत्र स्कैन कर WhatsApp करने वाला आरोपी शक्ति कुमार गया से गिरफ्तार
बीपीएसपी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी (Accused Of BPSC Paper Leak Case Arrested) हुई है. गिरफ्तार आरोपी राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज का अधीक्षक है. उसने बताया है कि डॉक स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए बीपीएससी प्रश्न पत्र को स्कैन कर भेजा था. पढ़ें पूरी खबर....


1. बिहार में वज्रपात से 2 लोगों की मौत, एक किशोर की हलात नाजुक
बिहार में मानसून की दस्तक (Monsoon Knock in Bihar) के साथ ही वज्रपात की घटना तेजी से हो रही है. ताजा घटना में सिवान में आकाशीय बिजली गिरने से एक किशोर घायल हो गया जबकि एक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घायल किशोर का इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में चल रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

2. 'अग्निपथ आंदोलन' के बाद ट्रेनों पर बढ़ा दवाब, पटना जंक्शन पर तत्काल टिकट के लिए मारा-मारी
अग्निपथ आंदोलन (Agnipath army recruitment plan) के बाद रेल परिचालन के साथ ही ट्रेनों पर बढ़ा दवाब गया है. ट्रेनों में सीटें पहले से फूल है. वहीं दूसरी ओर ट्रेन कैंसिल होने के कारण फंसे हुए यात्री तत्काल के लिए मारा मारी कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

3. प्यार में मिला धोखा...तो बन गया 'बेवफा चायवाला'
प्रेमिका ने साथ जीने मरने की कसमें खाईं थीं लेकिन जब वादा निभाने की बारी आई तो प्रेमी का हाथ छुड़ाकर चली गई. अब प्रेमी श्रीकांत ने उसकी बेवफाई में 'बेवफा चाय दुकान' (Rohtas Bewafa Chaiwala) खोली है. बेवफा चायवाला (Bewafa Chaiwala) की दुकान पर कपल्स की भारी भीड़ इसके नाम के कारण उमड़ती है.

4. आत्महत्या से पहले छात्र ने फोन पर अपने जीजा से की बात, कहा-'मेरा घर देख लीजिएगा'
नवादा के एक छात्र ने नालंदा में पंखे से फांसी लगाकर आत्महत्या (Student Commits Suicide In Nalanda) कर ली. वह आखिरी बार अपने जीजा से फोन पर बात की थी और उनसे कहा कि मेरा घर देख लीजिएगा. वह किराए के मकान में रहकर प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था. पढें पूरी खबर...

5. ट्रक लुटेरों से पुलिस थी परेशान... सोशल मीडिया पर पिस्टल समेत फोटो अपलोड करते ही खुला लूट का राज
रोहतास में अपराधियों को पिस्टल के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डालना महंगा पड़ गया. पुलिस नें दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. पूछताछ के दौरान दोनों युवकों ने सासाराम में ट्रक लूट कांड में भी पुलिस के सामने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया. दोनों को पास से दो बाइक, लूटी गई राशि बरामद कर लिया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

6. OMG! भर रहे आयकर रिटर्न.. डकार रहे गरीबों का राशन, सारण में 23 हजार फर्जी हैं राशन कार्डधारी
सारण में गरीबों का राशन डकराने वाले 23 हजार 809 अयोग्य राशन कार्डधारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी. बिहार राज्य खाद्य आयोग इन अवैध राशन कार्ड को रद्द करेगा. राशन कार्डों की जांच के लिए अभियान चलाया गया (Ration Card Checking In Saran) था. जिसमें कई ऐसे लोगों के नाम पर राशन कार्ड मिले हैं, जो सरकरी नौकरी से लेकर आयकर रिटर्न तक भरते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

7. मुसीबत में हैं तो बेतिया में डायल करिए 112 नंबर, तुरंत मिलेंगी सभी आपातकालीन मदद
बेतिया में डायल 112 इमरजेंसी रिस्पांस एंड सपोर्ट सिस्टम शुरू (Emergency Response Support System Started) हो गई है. अब जिले वासियों को किसी भी आपातकाल स्थिति में 112 डायल करना होगा. एक ही नंबर पर लोगों को एंबुलेंस, पुलिस और फायर ब्रिगेड समेत सभी प्रकार की मदद मिल जाएगी. पढ़ें पूरी खबर..

8. Road Accident In Gopalganj: पुल की रेलिंग तोड़कर गंडक नदी में गिरा कंटेनर, ड्राइवर-खलासी लापता
बिहार में सड़क हादसे (Road Accident In Bihar) की घटना लगातार हो रही है. गोपालगंज में गंडक नदी में कंटेनर गिर जाने से बड़ा हादसा हो गया. इस घटना में कंटेनर में सवार चालक और खलासी लापता हो गये. वहीं, कंटेनर का भी कोई पता नहीं चल पाया है. पढ़ें पूरी खबर..

9. पटना में कोरोना संक्रमण के 97 नए मामले, संक्रमितों की उम्र 2 वर्ष से लेकर 83 वर्ष तक
बिहार में कोरोना (Bihar Corona Update) के मामले में लगातार बढ़ रहे हैं. राजधानी पटना में एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 362 हो गई है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है. रेलवे स्टेशन से लेकर बस स्टेशन और एयरपोर्ट पर लोगों का कोराना जांच किया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर...

10. BPSC Paper Leak Case: प्रश्न-पत्र स्कैन कर WhatsApp करने वाला आरोपी शक्ति कुमार गया से गिरफ्तार
बीपीएसपी 67वीं पीटी की परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक मामले में एक और अभियुक्त की गिरफ्तारी (Accused Of BPSC Paper Leak Case Arrested) हुई है. गिरफ्तार आरोपी राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज का अधीक्षक है. उसने बताया है कि डॉक स्कैनर मोबाइल ऐप के जरिए बीपीएससी प्रश्न पत्र को स्कैन कर भेजा था. पढ़ें पूरी खबर....


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.