ETV Bharat / state

छा गया होनहार सोनू! 30 बच्चों को पढ़ता है ट्यूशन, जानें बिहार की अब तक की दस बड़ी खबरें - Looted from CSP Operator in Bhagalpur

बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाले रणविजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र सोनू (Bihar Boy Sonu Kumar) आजकल सुर्खियों में है. सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करने के लिए मदद की गुहार (Sonu appealed Bihar CM for education) लगाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर

TOP Ten News Of Bihar
TOP Ten News Of Bihar
author img

By

Published : May 17, 2022, 10:03 PM IST

1.छा गया होनहार सोनू! 30 बच्चों को पढ़ता है ट्यूशन, लेता है 100 रुपए फीस
बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाले रणविजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र सोनू (Bihar Boy Sonu Kumar) आजकल सुर्खियों में है. सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करने के लिए मदद की गुहार (Sonu appealed Bihar CM for education) लगाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर


2.VIP के बाद HAM को दरकिनार करना मुश्किल, मांझी ने NDA पर बढ़ाया दबाव
बिहार में एनडीए में मतभेद लगातार गहरे होते जा रहे हैं. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए से जाने के बाद अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक विधान परिषद या राज्यसभा सीट की मांग एनडीए नेताओं की टेंशन बढ़ा (Jitan Ram Manjhi increased pressure on Bihar NDA) दी है. पढ़ें पूरी खबर.


3.भागलपुर: 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने CSP संचालक से 6.61 लाख लूटा, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताज घटना में भागलपुर में बदमाशों ने सीएसपी संचालक को लूट (Looted from CSP Operator in Bhagalpur) लिया. भारतीय स्टेट बैंक से साढ़े छह लाक रुपये लूट लिए. पीड़ित सीएसपी संचालक ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
4.पटना HC ने स्वास्थय विभागा पर ठोका जुर्मान, विभागीय कार्रवाई में आरोप पत्र नहीं सौंपने पर जताई नाराजगी
पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग पर लगया जुर्माना (Patna High Court Imposed Fine on Health Department) लगया है. हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के विभागीय कार्रवाई के संचालन में सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 2002 में जिस विभागीय कार्रवाई को शुरु किया, उसमें आरोपी कर्मी को विभागीय आरोप पत्र (चार्ज मेमो) एवं विभागीय साक्ष्य की सूची तक नहीं सौंपी गई जो आश्चर्यजनक है. पढ़ें पूरी खबर...


5.सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'
नालंदा के सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुलाकात कर (MP Sushil Modi Meet Sonu in Nalanda) उसके हिम्मत और हौसेले की अफजाई की है. उन्होंने कहा की सीएम के सामने हिम्मत दिखाने वाले 11 साल के बच्चे सोनू कुमार से मिला हूं. इसका एडमिशन नवोदय स्कूल में हो जाएगा. इसकी हर संभव मदद करूंगा. पढ़ें पूरी खबर....
6. राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से नदारद हैं.


7. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'
बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना (Cast Census) और जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग से अक्सर खलबली मच जाती है. लेकिन फिलहाल बीजेपी इन दोनों ही मुद्दों पर नरमी बरत रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि राज्य सरकार तो पहले से ही परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रही है.
8. सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया.


9. बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट
रोहतास में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पानी पीने के बहाने जज के घर में घुसे अपराधियों ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट (Robbery in Rohtas) की. वारदात के अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पढ़ें पूरी खबर.
10. बगहा में युवती से गैंगरेप की कोशिश, चिल्लाने लगी तो चलती गाड़ी के सामने फेंककर भागे
बिहार में नाबालिग को चार युवकों ने चलती गाड़ी के आगे फेंक दिया. चारों आरोपी नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश (Misdeeds Attempt With Girl In Bagaha) में था, लेकिन उसके चिल्लाने के कारण परिजन घर से बाहर आ गए. पढ़ें बिहार के बगहा से दिल दहलाने वाली वारदात.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


1.छा गया होनहार सोनू! 30 बच्चों को पढ़ता है ट्यूशन, लेता है 100 रुपए फीस
बिहार के नालंदा जिले के नीमा कोल के रहने वाले रणविजय यादव का 12 वर्षीय पुत्र सोनू (Bihar Boy Sonu Kumar) आजकल सुर्खियों में है. सोनू का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पढ़ाई करने के लिए मदद की गुहार (Sonu appealed Bihar CM for education) लगाने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें पूरी खबर


2.VIP के बाद HAM को दरकिनार करना मुश्किल, मांझी ने NDA पर बढ़ाया दबाव
बिहार में एनडीए में मतभेद लगातार गहरे होते जा रहे हैं. वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी के एनडीए से जाने के बाद अब पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने दबाव बनाना शुरू कर दिया है. उन्होंने एक विधान परिषद या राज्यसभा सीट की मांग एनडीए नेताओं की टेंशन बढ़ा (Jitan Ram Manjhi increased pressure on Bihar NDA) दी है. पढ़ें पूरी खबर.


3.भागलपुर: 2 बाइक पर सवार 4 बदमाशों ने CSP संचालक से 6.61 लाख लूटा, जांच में जुटी पुलिस
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. ताज घटना में भागलपुर में बदमाशों ने सीएसपी संचालक को लूट (Looted from CSP Operator in Bhagalpur) लिया. भारतीय स्टेट बैंक से साढ़े छह लाक रुपये लूट लिए. पीड़ित सीएसपी संचालक ने 4 अज्ञात बदमाशों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पढ़ें पूरी रिपोर्ट...
4.पटना HC ने स्वास्थय विभागा पर ठोका जुर्मान, विभागीय कार्रवाई में आरोप पत्र नहीं सौंपने पर जताई नाराजगी
पटना हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग पर लगया जुर्माना (Patna High Court Imposed Fine on Health Department) लगया है. हाईकोर्ट ने स्वास्थ्य विभाग के विभागीय कार्रवाई के संचालन में सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैए पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि 2002 में जिस विभागीय कार्रवाई को शुरु किया, उसमें आरोपी कर्मी को विभागीय आरोप पत्र (चार्ज मेमो) एवं विभागीय साक्ष्य की सूची तक नहीं सौंपी गई जो आश्चर्यजनक है. पढ़ें पूरी खबर...


5.सोनू कुमार से मिले सुशील मोदी, बोले- 'तुम्हारे हिम्मत को सलाम, हर संभव करूंगा मदद'
नालंदा के सोनू से राज्यसभा सांसद सुशील मोदी ने मुलाकात कर (MP Sushil Modi Meet Sonu in Nalanda) उसके हिम्मत और हौसेले की अफजाई की है. उन्होंने कहा की सीएम के सामने हिम्मत दिखाने वाले 11 साल के बच्चे सोनू कुमार से मिला हूं. इसका एडमिशन नवोदय स्कूल में हो जाएगा. इसकी हर संभव मदद करूंगा. पढ़ें पूरी खबर....
6. राज्यसभा चुनाव: आरजेडी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में नहीं पहुंचे तेजस्वी, अटका उम्मीदवारों का ऐलान
बिहार से राज्‍यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव होने हैं. ऐसे में आरजेडी की बैठक में प्रत्याशी के नाम पर मुहर लगेगी. राजद संसदीय दल की बैठक में भाग लेने के लिए तेज प्रताप यादव के साथ मीसा भारती और राबड़ी देवी पहुंचीं हैं. लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बैठक से नदारद हैं.


7. जनसंख्या नियंत्रण कानून पर मंगल पांडे का गोलमोल जवाब, बोले- 'नियोजन कार्यक्रम से फर्टिलिटी दर में आई कमी'
बिहार की राजनीति में जातिगत जनगणना (Cast Census) और जनसंख्या नियंत्रण कानून (Population Control Law) की मांग से अक्सर खलबली मच जाती है. लेकिन फिलहाल बीजेपी इन दोनों ही मुद्दों पर नरमी बरत रही है. स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर कहा कि राज्य सरकार तो पहले से ही परिवार नियोजन कार्यक्रम चला रही है.
8. सोनू से बोले तेज प्रताप- IAS बनना तो मेरे अंडर काम करना, बोला- मुझसे नहीं होगा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार से पढ़ाई के लिए मदद की गुहार लगाने वाले नालंदा के 11 साल के छात्र सोनू (Nalanda Sonu sought help from CM Nitish Kumar) से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव ने बातचीत की. तेज प्रताप ने सोनू को बड़े होकर अपने अंडर काम करने का ऑफर भी दे डाला लेकिन सोनू ने अपने जवाब से तेज को चौंका दिया.


9. बिहार में सिविल जज के आवास में पत्नी को बंधक बनाकर लाखों की लूट
रोहतास में दिनदहाड़े अपराधियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पानी पीने के बहाने जज के घर में घुसे अपराधियों ने उनकी पत्नी को बंधक बना लिया और जमकर लूटपाट (Robbery in Rohtas) की. वारदात के अंजाम देकर अपराधी आराम से चलते बने. इस घटना से इलाके में दहशत है. घटना जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गयी. पढ़ें पूरी खबर.
10. बगहा में युवती से गैंगरेप की कोशिश, चिल्लाने लगी तो चलती गाड़ी के सामने फेंककर भागे
बिहार में नाबालिग को चार युवकों ने चलती गाड़ी के आगे फेंक दिया. चारों आरोपी नाबालिग से गैंगरेप करने की कोशिश (Misdeeds Attempt With Girl In Bagaha) में था, लेकिन उसके चिल्लाने के कारण परिजन घर से बाहर आ गए. पढ़ें बिहार के बगहा से दिल दहलाने वाली वारदात.


विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.