ETV Bharat / state

TOP 10 @7PM: जानें बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें - etv bharat bihar news

फिल्मों में बिहार (Bihar in movies) की छवि को गुंडों वाली और खराब करके दिखाई जाती है. इस बात से नाराज होकर उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने निर्माताओं से अपील की है कि वो बिहार आएं और ज्ञान की धरती से जानकारी लेकर ऐसे परसेप्शन को मिटा दें. अब का बिहार वो बिहार नहीं, ये बिहार उस दौर से काफी आगे बढ़ चुका है. आगे पढ़ें पूरी खबर..

TOP TEN NEWS OF BIHAR
TOP TEN NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : May 5, 2022, 7:07 PM IST

1. फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज
पहली बार 12 मई को बिहार सरकार इंवेस्टर मीट का आयोजन दिल्ली में कर रही है. इसी सिलसिले में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनावज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Industries Minister Shahnawaz Hussain ) की. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने फिल्मों में बिहार के प्रति दिखाए जा रहे परसेप्शन को लेकर आपत्ति (Perception of Bihar in Film ) जताई.

2. जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जमुई के कब्रिस्तान में अज्ञात महिला का शव मिला (Jamui Crime News) है. महिला का चेहरा कुचला हुआ होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

3. VIDEO : डबल मर्डर केस में बब्लू की खाक छानती रही पुलिस.. और वह अपने भाई की शादी में करता रहा फायरिंग
पूर्वी चंपारण में एक वीडियो वायरल (Motihari Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक की तलाश पुलिस पिछले डेढ़ महीने से कर रही है और युवक खुलेआम अपने भाई की शादी में फायरिंग करता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

4. जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड कुख्यात नक्सली शिव शंकर रजक उर्फ बाबा की हुई मौत
बिहार के पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान कुख्यात नक्सली शिव शंकर रजक उर्फ बाबा (naxalite died during treatment in patna) की मौत हो गई है. आंख के इलाज के लिए बाबा को पटना की बेउर जेल से पीएमसीएच में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

5. तो फिर नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता बिहार में वोट, यहां कास्ट की राजनीति नहीं: PK
क्या बिहार में जाति आधारित वोटिंग (Cast Factor in Bihar Politics)होती है. इस मुद्दे पर चुनावी एनालिस्ट प्रशांत किशोर मानते हैं कि बिहार में जाति के आधार पर वोट नहीं पड़ते. अगर ऐसा होता तो सबसे अधिक वोट नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता. जबकि उनकी जाति महज एक फीसदी है. मुद्दे और चेहरे की बदौलत भी यहां वोटिंग होती है. हर जाति में अच्छे लोग हैं.

6. प्रशांत किशोर ने लालू और नीतीश के शासन काल पर उठाए सवाल... बिहार में मचा सियासी बवाल
प्रशांत किशोर के ऐलान (Prashant Kishor announcement) के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. पीके ने नीतीश और लालू के शासन काल पर सवाल उठाए हैं. इसपर बीजेपी खुलकर पीके पर हमला कर रही है. वहीं जदयू और राजद के नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

7. 'pk को सबक सिखाएगी बिहार की जनता'.. RJD-HAM की ओर से आया ये रिएक्शन
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि वे अभी पार्टी ( prashant kishor will not form new party) बनाने नहीं जा रहे हैं. लेकिन भविष्य में इस संभावना से उन्होंने इंकार भी नहीं किया हैं. पीके के इस ऐलान के बाद से बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया हैं. पढ़ें पूरी खबर

8.'20 साल पहले के बिहार को कोई बच्चा क्या जानेगा.. विकास देखने के लिए चश्मे का नंबर चेंज कराएं PK'
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) पर उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने निशाना साधते हुए कहा 'अगर किसी को बिहार का विकास नहीं दिखता तो पावर(चश्मे का नंबर) बदल ले. 20 साल पहले बिहार कैसा था ये कोई बच्चा क्या जानेगा. पूरे देश में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.'

9. मेरे साथ भी वही हो रहा है जो सुशांत के साथ हुआ था' .. FIR दर्ज नहीं होने पर भड़के खेसारी लाल यादव
एफआईआर नहीं होने पर पुलिस को कोसने वाले खेसारी लाल यादव को ट्रोल किया जा रहा (khesari lal Yadav is being trolled) है. सुशांत सिंह राजपूत से तुलना पर भड़के यूजर ने कहा, 'अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से तो करना भी मत, तुम सिर्फ एक अश्लील गायक हो, मां सरस्वती तुमसे कभी खुश नहीं हो सकती.'

10. BDO की कार्रवाई से आहत राघोपुर के 117 BLO का इस्तीफा, अधर में लटक सकता है मतदाता पुनरीक्षण कार्य
सुपौैल जिले के 117 बीएलओ ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से लिखित आवेदन देकर इस्तीफा दे दिया (117 Blo Raghopur Resigned in Raghopur) है. सारे लोग अधिकारियों के रवैये से आहत थे. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1. फिल्में हिट कराने के लिए बिहार को किया जा रहा बदनाम, ना बिगाड़े सूबे की छवि : शाहनवाज
पहली बार 12 मई को बिहार सरकार इंवेस्टर मीट का आयोजन दिल्ली में कर रही है. इसी सिलसिले में बिहार के उद्योग मंत्री शाहनावज हुसैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस (Industries Minister Shahnawaz Hussain ) की. इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने फिल्मों में बिहार के प्रति दिखाए जा रहे परसेप्शन को लेकर आपत्ति (Perception of Bihar in Film ) जताई.

2. जमुई के कब्रिस्तान में मिला महिला का शव, दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका
जमुई के कब्रिस्तान में अज्ञात महिला का शव मिला (Jamui Crime News) है. महिला का चेहरा कुचला हुआ होने की वजह से उसकी पहचान नहीं हो पा रही है. हत्या कर शव फेंकने की आशंका जताई जा रही है. पढ़ें पूरी खबर..

3. VIDEO : डबल मर्डर केस में बब्लू की खाक छानती रही पुलिस.. और वह अपने भाई की शादी में करता रहा फायरिंग
पूर्वी चंपारण में एक वीडियो वायरल (Motihari Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में फायरिंग करते दिख रहे युवक की तलाश पुलिस पिछले डेढ़ महीने से कर रही है और युवक खुलेआम अपने भाई की शादी में फायरिंग करता दिख रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

4. जहानाबाद जेल ब्रेक कांड के मास्टरमाइंड कुख्यात नक्सली शिव शंकर रजक उर्फ बाबा की हुई मौत
बिहार के पटना पीएमसीएच में इलाज के दौरान कुख्यात नक्सली शिव शंकर रजक उर्फ बाबा (naxalite died during treatment in patna) की मौत हो गई है. आंख के इलाज के लिए बाबा को पटना की बेउर जेल से पीएमसीएच में 22 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. पढ़ें पूरी खबर..

5. तो फिर नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता बिहार में वोट, यहां कास्ट की राजनीति नहीं: PK
क्या बिहार में जाति आधारित वोटिंग (Cast Factor in Bihar Politics)होती है. इस मुद्दे पर चुनावी एनालिस्ट प्रशांत किशोर मानते हैं कि बिहार में जाति के आधार पर वोट नहीं पड़ते. अगर ऐसा होता तो सबसे अधिक वोट नरेंद्र मोदी को नहीं मिलता. जबकि उनकी जाति महज एक फीसदी है. मुद्दे और चेहरे की बदौलत भी यहां वोटिंग होती है. हर जाति में अच्छे लोग हैं.

6. प्रशांत किशोर ने लालू और नीतीश के शासन काल पर उठाए सवाल... बिहार में मचा सियासी बवाल
प्रशांत किशोर के ऐलान (Prashant Kishor announcement) के बाद बिहार की सियासत में एक बार फिर से बयानबाजी का दौर चल पड़ा है. पीके ने नीतीश और लालू के शासन काल पर सवाल उठाए हैं. इसपर बीजेपी खुलकर पीके पर हमला कर रही है. वहीं जदयू और राजद के नेता कुछ भी कहने से बचते नजर आ रहे हैं.

7. 'pk को सबक सिखाएगी बिहार की जनता'.. RJD-HAM की ओर से आया ये रिएक्शन
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने साफ कर दिया है कि वे अभी पार्टी ( prashant kishor will not form new party) बनाने नहीं जा रहे हैं. लेकिन भविष्य में इस संभावना से उन्होंने इंकार भी नहीं किया हैं. पीके के इस ऐलान के बाद से बिहार में सियासी तापमान बढ़ गया हैं. पढ़ें पूरी खबर

8.'20 साल पहले के बिहार को कोई बच्चा क्या जानेगा.. विकास देखने के लिए चश्मे का नंबर चेंज कराएं PK'
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Election Strategist Prashant Kishor) पर उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार ने निशाना साधते हुए कहा 'अगर किसी को बिहार का विकास नहीं दिखता तो पावर(चश्मे का नंबर) बदल ले. 20 साल पहले बिहार कैसा था ये कोई बच्चा क्या जानेगा. पूरे देश में नरेंद्र मोदी का डंका बज रहा है.'

9. मेरे साथ भी वही हो रहा है जो सुशांत के साथ हुआ था' .. FIR दर्ज नहीं होने पर भड़के खेसारी लाल यादव
एफआईआर नहीं होने पर पुलिस को कोसने वाले खेसारी लाल यादव को ट्रोल किया जा रहा (khesari lal Yadav is being trolled) है. सुशांत सिंह राजपूत से तुलना पर भड़के यूजर ने कहा, 'अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से तो करना भी मत, तुम सिर्फ एक अश्लील गायक हो, मां सरस्वती तुमसे कभी खुश नहीं हो सकती.'

10. BDO की कार्रवाई से आहत राघोपुर के 117 BLO का इस्तीफा, अधर में लटक सकता है मतदाता पुनरीक्षण कार्य
सुपौैल जिले के 117 बीएलओ ने राघोपुर प्रखंड कार्यालय पहुंचकर संयुक्त रूप से लिखित आवेदन देकर इस्तीफा दे दिया (117 Blo Raghopur Resigned in Raghopur) है. सारे लोग अधिकारियों के रवैये से आहत थे. पढ़ें पूरी खबर...

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.