ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM: बिहार में 5 बिजली घरों से आपूर्ति बाधित, जानें अब तक की 10 बड़ी खबरें - बिजली की कटौती

बिहार में पांच बिजली घरों से आपूर्ति बाधित होने के कारण बिहार में बिजली संकट (Electricity crisis in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पूरे सूबे में बिजली की कटौती शुरू हो गयी है. गांवों में 3 से 6 और शहरों में 2 घंटे से अधिक की कटौती की जा रही है. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

TOP TEN NEWS
NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Apr 26, 2022, 7:13 PM IST

1. बिहार में अपराध जबरदस्त.. दारोगा जी शराब पीकर मस्त.. देखें VIDEO
बिहार के वैशाली में शराब के नशे में एक दारोगा का वीडियो वायरल (Inspector video viral in Vaishali) हो रहा है. यह वायरल वीडियो पातेपुर थाना (Vaishali Patepur Police Station) क्षेत्र सहबाजपुर पुरैना गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स पातेपुर थाना में तैनात दारोगा धर्मेंद्र कुमार (Inspector Dharmendra Kumar Video Viral) है.

2. 'बिहार में कॉमन सिविल कोड की जरूरत नहीं', जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि बिहार में कॉमन सिविल कोड की जरूरत नहीं (No need for common civil code in Bihar) है. उन्होंने कहा कि जब यहां पहले से ही सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो क्यों इसमें छेड़छाड़ किया जाए. वैसे भी हिंदुस्तान विविधताओं से भरा हुआ देश है.

3. CM की अध्यक्षता में बिहार संग्रहालय समिति की शासी निकाय की बैठक, 7 अगस्त को स्थापना दिवस मनाने का फैसला
मंगलवार को बिहार संग्रहालय समिति की नवगठित शासी निकाय की प्रथम बैठक (First meeting of newly formed governing body of Bihar Museum Committee) संपन्न हो गई. इस दौरान महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को एवं बिहार दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को बिहार म्यूजियम में निःशुल्क भ्रमण करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी.

4. तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) को लेकर एनडीए में दो तरह की राय दिख रही है. जीतनराम मांझी की पार्टी जहां उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए तेजस्वी पर हमले कर रही है. वहीं बीजेपी ने पूरे लालू परिवार और आरजेडी पर हमला बोला है. प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी में मारपीट की संस्कृति रही है. पहले भी कई नेता और कार्यकर्ता के साथ ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

5. बिहार में बिजली संकट: 5 बिजली घरों से आपूर्ति बाधित, गांवों में 6 घंटे तो शहरों में 2-2 घंटे की कटौती
बिहार में पांच बिजली घरों से आपूर्ति बाधित होने के कारण बिहार में बिजली संकट (Electricity crisis in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पूरे सूबे में बिजली की कटौती शुरू हो गयी है. गांवों में 3 से 6 और शहरों में 2 घंटे से अधिक की कटौती की जा रही है.

6. पटना ज्वेलरी एग्जीबिशन: 2 दिन में बिका 10 किलो सोना, 55 करोड़ का कारोबार
पटना में ज्वेलरी एग्जीबिशन (Jewelry Exhibition in Patna) के तीसरे और आखिरी दिन भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. दो दिनों में 55 करोड़ का कारोबार होने से सर्राफा कारोबारियों के चेहरे खिल उठे.

7. VIDEO : 'मैं 2 महीने की गर्भवती हूं.. पापा मुझे मारना चाहते हैं.. इसलिए भागकर शादी कर ली'
बिहार के बेतिया में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर (Bettiah girl video viral after marriage) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. एक क्लिक में जानिए आखिर वीडियो में क्या कह रही है युवती...

8. गया में करोड़ों के सोलर प्लांट उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली मिथिलेश यादव गिरफ्तार
गया में कुख्यात नक्सली मिथिलेश यादव (Naxalite Mithilesh Yadav) उर्फ पहलवान जी को गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा था. इस पर करोड़ों की लागत से बने सांवकला सोलर प्लांट को बम से उड़ाने का भी आरोप है. पढ़ें पूरी खबर...

9. सासाराम में रात को फोन कर मिलने को बुलाया, पुलिस ने सुबह में किया युवक का शव बरामद
रोहतास जिले में एक व्यक्ति का शव मिलने (Dead Body Found In Rohtas) से सनसनी फैल गई है. नये बन रहे मकान के नीचे लाश बरामद किया गया. घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

10. 7वें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- 'नौकरी नहीं देना है तो जहर ही दे दो..'
पटना में टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने 7वें चरण का शिक्षक नियोजन की मांग (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ा हल्के बल का प्रयोग कर सचिवालय के पास से हटाया ,मैजिस्ट्रेट ने कहा ये प्रदर्शन करने की जगह नही

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

1. बिहार में अपराध जबरदस्त.. दारोगा जी शराब पीकर मस्त.. देखें VIDEO
बिहार के वैशाली में शराब के नशे में एक दारोगा का वीडियो वायरल (Inspector video viral in Vaishali) हो रहा है. यह वायरल वीडियो पातेपुर थाना (Vaishali Patepur Police Station) क्षेत्र सहबाजपुर पुरैना गांव का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा शख्स पातेपुर थाना में तैनात दारोगा धर्मेंद्र कुमार (Inspector Dharmendra Kumar Video Viral) है.

2. 'बिहार में कॉमन सिविल कोड की जरूरत नहीं', जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा का बड़ा बयान
जेडीयू नेता उपेंद्र कुशवाहा (JDU Leader Upendra Kushwaha) ने कहा कि बिहार में कॉमन सिविल कोड की जरूरत नहीं (No need for common civil code in Bihar) है. उन्होंने कहा कि जब यहां पहले से ही सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा है तो क्यों इसमें छेड़छाड़ किया जाए. वैसे भी हिंदुस्तान विविधताओं से भरा हुआ देश है.

3. CM की अध्यक्षता में बिहार संग्रहालय समिति की शासी निकाय की बैठक, 7 अगस्त को स्थापना दिवस मनाने का फैसला
मंगलवार को बिहार संग्रहालय समिति की नवगठित शासी निकाय की प्रथम बैठक (First meeting of newly formed governing body of Bihar Museum Committee) संपन्न हो गई. इस दौरान महिला दिवस के अवसर पर महिलाओं को बाल दिवस के अवसर पर बच्चों को एवं बिहार दिवस के अवसर पर वरिष्ठ नागरिकों को बिहार म्यूजियम में निःशुल्क भ्रमण करने के प्रस्ताव पर सहमति दी गयी.

4. तेजप्रताप पर HAM को आया 'प्यार' तो BJP ने दी झिड़की, कहा- पहले भी RJD में कार्यकर्ताओं की हो चुकी है पिटाई
आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव (RJD Leader Tej Pratap Yadav) को लेकर एनडीए में दो तरह की राय दिख रही है. जीतनराम मांझी की पार्टी जहां उनके प्रति सहानुभूति रखते हुए तेजस्वी पर हमले कर रही है. वहीं बीजेपी ने पूरे लालू परिवार और आरजेडी पर हमला बोला है. प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि आरजेडी में मारपीट की संस्कृति रही है. पहले भी कई नेता और कार्यकर्ता के साथ ऐसी घटना घट चुकी है लेकिन कोई कार्रवाई नहीं होती है.

5. बिहार में बिजली संकट: 5 बिजली घरों से आपूर्ति बाधित, गांवों में 6 घंटे तो शहरों में 2-2 घंटे की कटौती
बिहार में पांच बिजली घरों से आपूर्ति बाधित होने के कारण बिहार में बिजली संकट (Electricity crisis in Bihar) की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. पूरे सूबे में बिजली की कटौती शुरू हो गयी है. गांवों में 3 से 6 और शहरों में 2 घंटे से अधिक की कटौती की जा रही है.

6. पटना ज्वेलरी एग्जीबिशन: 2 दिन में बिका 10 किलो सोना, 55 करोड़ का कारोबार
पटना में ज्वेलरी एग्जीबिशन (Jewelry Exhibition in Patna) के तीसरे और आखिरी दिन भी लोगों की भीड़ देखने को मिली. दो दिनों में 55 करोड़ का कारोबार होने से सर्राफा कारोबारियों के चेहरे खिल उठे.

7. VIDEO : 'मैं 2 महीने की गर्भवती हूं.. पापा मुझे मारना चाहते हैं.. इसलिए भागकर शादी कर ली'
बिहार के बेतिया में प्रेमी संग फरार युवती ने एक वीडियो बनाकर (Bettiah girl video viral after marriage) सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है. वीडियो में युवती के मांग में सिंदूर भरा हुआ दिख रहा है. एक क्लिक में जानिए आखिर वीडियो में क्या कह रही है युवती...

8. गया में करोड़ों के सोलर प्लांट उड़ाने वाला कुख्यात नक्सली मिथिलेश यादव गिरफ्तार
गया में कुख्यात नक्सली मिथिलेश यादव (Naxalite Mithilesh Yadav) उर्फ पहलवान जी को गिरफ्तार किया गया है. वह पिछले चार वर्षों से फरार चल रहा था. इस पर करोड़ों की लागत से बने सांवकला सोलर प्लांट को बम से उड़ाने का भी आरोप है. पढ़ें पूरी खबर...

9. सासाराम में रात को फोन कर मिलने को बुलाया, पुलिस ने सुबह में किया युवक का शव बरामद
रोहतास जिले में एक व्यक्ति का शव मिलने (Dead Body Found In Rohtas) से सनसनी फैल गई है. नये बन रहे मकान के नीचे लाश बरामद किया गया. घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. पढ़ें पूरी खबर...

10. 7वें चरण के नियोजन को लेकर शिक्षक अभ्यर्थियों का प्रदर्शन, बोले- 'नौकरी नहीं देना है तो जहर ही दे दो..'
पटना में टीईटी पास शिक्षक अभ्यर्थियों ने 7वें चरण का शिक्षक नियोजन की मांग (Demand for 7th phase Teacher Recruitment) को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों को खदेड़ा हल्के बल का प्रयोग कर सचिवालय के पास से हटाया ,मैजिस्ट्रेट ने कहा ये प्रदर्शन करने की जगह नही

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.