ETV Bharat / state

TOP 10 @9 PM: बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, पढ़ें बिहार की 10 बड़ी खबरें - जहरीली शराब पीने से मौत

पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय होना इस बात को बताता है कि ये वक्त की मांग है. अभी हमारा ध्यान विपक्ष को एकजुट करना है. उसके बाद हम इसके उपर विचार किया जाएगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा.

TOP 10 @9 PM
TOP 10 @9 PM
author img

By

Published : Mar 20, 2022, 8:59 PM IST

लालू के साथ आए शरद, तेजस्वी की मौजूदगी में अपनी पार्टी LJD का RJD में किया विलय
पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय होना इस बात को बताता है कि ये वक्त की मांग है. अभी हमारा ध्यान विपक्ष को एकजुट करना है. उसके बाद हम इसके उपर विचार किया जाएगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा.

'वाह शरद जी! एक बंगले के लिए समझौता कर लिया, कभी लालू को भ्रष्ट बताया और आज भ्रष्टाचार में डुबकी लगा दिए'
दिल्ली में आज पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. उनके इस निर्णय पर तंज कसते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU Spokesperson Nikhil Mandal) ने कहा कि आपने बंगले के लोभ में राजनीतिक समझौता कर लिया. जिस लालू यादव को आपने भ्रष्ट कहा था, उनके बेटे तेजस्वी आपको क्या इनाम देंगे, वो भी देखेंगे.

रजौड़ा की घटना पर बोले गिरिराज, 'अगर न्याय नहीं मिला तो गांव-गांव जाकर इंसाफ के लिए भीख मांगूंगा'
रजौड़ा की घटना पर गिरिराज सिंह का बयान (Giriraj Singh Statement on Rajaura Incident) सामने आया है. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से अपील है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा लोग चुप नहीं रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वह न्याय की भीख मांगने गांव-गाव जाएंगे लेकिन चुप नही बैठेंगे.

बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas Program) के आयोजन को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. बिहार दिवस को लेकर के गांधी मैदान में मुख्य मंच बनाया गया है और इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली और नल जल योजना की थीम पर आयोजित की जा रही है.

होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थिति में बांका में 8, भागलपुर में 8 और मधेपुरा में 3 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है सभी 19 लोगों की मौत (19 died due to spurious liquor in Bihar) का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, होली में सभी ने पी थी शराब
भागलपुर और मधेपुरा के बाद अब बांका में भी 9 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) हुई है. जबकि लगभग आधे दर्जन लोग शहर के विभिन्न निजी क्लिनिक और भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब'
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बावजूद लगातार जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है. जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है. रविवार के दिन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि सिर्फ तीन की हुई है.

होली के अगले दिन पटना में राजनीतिक दलों के दफ्तरों में दिखा सन्नाटा, गेट पर लटके रहे ताले
रंगों का त्यौहार होली की समाप्ति के बाद बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों (Political Party Offices In Bihar) पर सन्नाटा पसरा हुआ है, गेटों पर ताले लटके हैं. सोमवार से राजनीतिक दलों के दफ्तरों में रौनक लौटने की उम्मीद है.

बलथर थाना कांड: मधुमक्खियों के काटने से युवक की मौत की पुष्टि, बेतिया को झुलसाने वालों की तलाश में पुलिस
बेतिया का बलथर थाना कांड में नया मोड़ (Balthar police station case in Bettiah) आ गया है. मामले में एसपी ने बताया था कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये बात अब पूरी तरह से सही साबित हो रही है, क्योंकि मृतक अनिरुद्ध के कान में से डॉक्टरों को मधुमक्खी मिली है.

खगड़िया में 'सिस्टम' ने ले ली घायल बच्चे की जान! ना मौत के पहले और ना ही बाद में मिल सकी एम्बुलेंस
बिहार का स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Bihar) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सवाल ये है कि बार-बार किरकिरी होने का बाद भी सिस्टम सो क्यों रहा है. दरअसल, खगड़िया में 10 साल के घायल बच्चे को ना मौत के पहले और ना ही बाद में एम्बुलेंस मिली सकी. जिले की ऐसी तस्वीर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत को बयां करती है.

लालू के साथ आए शरद, तेजस्वी की मौजूदगी में अपनी पार्टी LJD का RJD में किया विलय
पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का आरजेडी में विलय होना इस बात को बताता है कि ये वक्त की मांग है. अभी हमारा ध्यान विपक्ष को एकजुट करना है. उसके बाद हम इसके उपर विचार किया जाएगा कि विपक्ष का नेतृत्व कौन करेगा.

'वाह शरद जी! एक बंगले के लिए समझौता कर लिया, कभी लालू को भ्रष्ट बताया और आज भ्रष्टाचार में डुबकी लगा दिए'
दिल्ली में आज पूर्व केंद्रीय शरद यादव ने अपनी पार्टी एलजेडी का आरजेडी में विलय किया (Sharad Yadav Merged His Party LJD With RJD) है. उनके इस निर्णय पर तंज कसते हुए जेडीयू प्रवक्ता निखिल मंडल (JDU Spokesperson Nikhil Mandal) ने कहा कि आपने बंगले के लोभ में राजनीतिक समझौता कर लिया. जिस लालू यादव को आपने भ्रष्ट कहा था, उनके बेटे तेजस्वी आपको क्या इनाम देंगे, वो भी देखेंगे.

रजौड़ा की घटना पर बोले गिरिराज, 'अगर न्याय नहीं मिला तो गांव-गांव जाकर इंसाफ के लिए भीख मांगूंगा'
रजौड़ा की घटना पर गिरिराज सिंह का बयान (Giriraj Singh Statement on Rajaura Incident) सामने आया है. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन से अपील है कि दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें, अन्यथा लोग चुप नहीं रहेंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर प्रशासन से न्याय नहीं मिला तो वह न्याय की भीख मांगने गांव-गाव जाएंगे लेकिन चुप नही बैठेंगे.

बिहार दिवस पर गांधी मैदान में उड़ेंगे 400 से 500 ड्रोन, शिक्षा मंत्री बोले- 'जल जीवन हरियाली के थीम पर होगा आयोजन'
राजधानी पटना के ऐतिहासिक गांधी मैदान में बिहार दिवस कार्यक्रम (Bihar Diwas Program) के आयोजन को लेकर तैयारी आखिरी चरण में है. बिहार दिवस को लेकर के गांधी मैदान में मुख्य मंच बनाया गया है और इस बार बिहार दिवस जल जीवन हरियाली और नल जल योजना की थीम पर आयोजित की जा रही है.

होली में नशेड़ियों को जो मिला वो गटक लिया.. बिहार में जहरीली शराब से अब तक 19 की मौत!
बिहार के अलग-अलग जिलों में जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है. संदिग्ध परिस्थिति में बांका में 8, भागलपुर में 8 और मधेपुरा में 3 लोगों की मौत हुई है. आशंका जताई जा रही है सभी 19 लोगों की मौत (19 died due to spurious liquor in Bihar) का कारण जहरीली शराब हो सकती है. हालांकि, प्रशासन की ओर से मौत के कारणों की पुष्टि नहीं की गई है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

बांका में 9 लोगों की संदिग्ध मौत, होली में सभी ने पी थी शराब
भागलपुर और मधेपुरा के बाद अब बांका में भी 9 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत (Death Due to Poisonous Liquor) हुई है. जबकि लगभग आधे दर्जन लोग शहर के विभिन्न निजी क्लिनिक और भागलपुर के निजी क्लिनिक में इलाजरत हैं. हालांकि अभी तक शराब से मौत की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

भागलपुर संदिग्ध मौत मामला: अस्पताल में इलाजरत अभिषेक ने माना- 'मृतक मिथुन के साथ पी थी शराब'
बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban In Bihar) लागू है. लेकिन इसके बावजूद लगातार जहरीली शराब से संदिग्ध मौत का मामला सामने आ रहा है. जिले में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत की बात कही जा रही है. रविवार के दिन विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मौत हुई है. हालांकि आधिकारिक पुष्टि सिर्फ तीन की हुई है.

होली के अगले दिन पटना में राजनीतिक दलों के दफ्तरों में दिखा सन्नाटा, गेट पर लटके रहे ताले
रंगों का त्यौहार होली की समाप्ति के बाद बिहार के प्रमुख राजनीतिक दलों के दफ्तरों (Political Party Offices In Bihar) पर सन्नाटा पसरा हुआ है, गेटों पर ताले लटके हैं. सोमवार से राजनीतिक दलों के दफ्तरों में रौनक लौटने की उम्मीद है.

बलथर थाना कांड: मधुमक्खियों के काटने से युवक की मौत की पुष्टि, बेतिया को झुलसाने वालों की तलाश में पुलिस
बेतिया का बलथर थाना कांड में नया मोड़ (Balthar police station case in Bettiah) आ गया है. मामले में एसपी ने बताया था कि युवक की मौत पुलिस की पिटाई से नहीं बल्कि मधुमक्खियों के काटने से हुई है. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. ये बात अब पूरी तरह से सही साबित हो रही है, क्योंकि मृतक अनिरुद्ध के कान में से डॉक्टरों को मधुमक्खी मिली है.

खगड़िया में 'सिस्टम' ने ले ली घायल बच्चे की जान! ना मौत के पहले और ना ही बाद में मिल सकी एम्बुलेंस
बिहार का स्वास्थ्य विभाग (Health Department of Bihar) एक बार फिर सवालों के घेरे में है. सवाल ये है कि बार-बार किरकिरी होने का बाद भी सिस्टम सो क्यों रहा है. दरअसल, खगड़िया में 10 साल के घायल बच्चे को ना मौत के पहले और ना ही बाद में एम्बुलेंस मिली सकी. जिले की ऐसी तस्वीर स्वास्थ्य विभाग की हकीकत को बयां करती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.