ETV Bharat / state

TOP 10 @1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - RJD President Lalu Yadav

चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले (Doranda Treasury Case) में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को आज सजा सुनाई जाएगी. इसको लेकर लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छायी हुई है. लालू यादव के परिवार और समर्थकों ने सोमवार सुबह से ही फुलवरिया के पंच मंदिर में सजा से मुक्ति के लिए विशेष पूजा और हवन किया. मां दुर्गा की आरती कर लालू प्रसाद के परिजन और राजद समर्थक उनके स्वस्थ होने और कम से कम सजा मिले, इसकी कामना कर रहे हैं. पढ़ें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें..

TOP TEN NEWS
NEWS OF BIHAR
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 1:35 PM IST

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में 1:30 बजे आयेगा कोर्ट का फैसला
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में (Doranda Fodder Scam) लालू प्रसाद यादव समेत 41 अन्य दोषियों को सीबीआई कोर्ट आज 1:30 सजा सुनाएगी (CBI Court will sentence Lalu Yadav Today). कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी को ही दोषी करार दिया था लेकिन लालू यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होने वाली. पढ़ें पूरी खबर..

लालू यादव के पैतृक गांव के मंदिर में हो रही पूजा अर्चना, कम से कम सजा मिलने की हो रही कामना
चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले (Doranda Treasury Case) में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को आज सजा सुनाई जाएगी. इसको लेकर लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छायी हुई है. लालू यादव के परिवार और समर्थकों ने सोमवार सुबह से ही फुलवरिया के पंच मंदिर में सजा से मुक्ति के लिए विशेष पूजा और हवन किया. मां दुर्गा की आरती कर लालू प्रसाद के परिजन और राजद समर्थक उनके स्वस्थ होने और कम से कम सजा मिले, इसकी कामना कर रहे हैं.

लापरवाही की हद है.. बिहार में मुर्दे को भी लगा दी हथकड़ी!
सात दिन के अंदर हाजीपुर मंडल कारा प्रशासन की घोर लापरवाही और शर्मनाक करतूत सामने आयी है. रविवार को एक कैदी की मौत (Prisoner Death in Hajipur Jail) हो गयी. जेल प्रशासन ने मृत कैदी को हथकड़ी में बांधकर अस्पताल पहुंचा दिया. उसे 7 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लगभग एक सप्ताह पहले जेल भेजा गया था. पढ़ें पूरी खबर

बिहार में करीब 1000 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई लंबित, पुलिस मुख्यालय ने 31 मार्च तक निपटारे का दिया निर्देश
बिहार में पुलिस कर्मियों पर लंबित मामलों का निपटारा (disposal of pending departmental action on Bihar police personnel) शीघ्र करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. बिहार पुलिस में करीब 1000 पुलिस कर्मियों पर विभिन्न आरोपों में मामले लंबित हैं. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि मामले लंबित होने के चलते पुलिस कर्मियों को प्रमोशन में बाधा आती है. पढ़ें पूरी खबर.

PMAY की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, अधिकारी से CM बोले- 'फरियादी के पक्ष में फैसला, तो क्यों नहीं मिला घर?'
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज एक युवक फरियादी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पिता के नाम से आवास स्वीकृत होने के बाद भी घर नहीं मिलने की शिकायत (Youth Complained To CM Nitish In Janta Darbar) की है. सीएम ने फरियादी की समस्या सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द मामले कार्रवाई करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

'RJD नेता ने मेरा घर तोड़कर बिजली का पोल लगवा दिया..' महिला की शिकायत सुन CM हुए 'लाल', अधिकारी को यूं हड़काया
जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Janata Darbar) ने आज ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता और वन एवं पर्यावरण विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनी.

खगड़ियाः मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सड़क हादसे में घायल, FIRST AID के बाद उसी हालत में पहुंची परीक्षा केंद्र
खगड़िया में मैट्रिक की परीक्षा देने जारी एक छात्रा NH-31 के पास सड़क हादसे (Road Accident In Khagaria) में घायल हो गई. जिसे तुरंत अस्पातल में भर्ती काराया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद वो एग्जाम देने भी गई. परीक्षा बाद उसका दोबारा इलाज किया जाएगा.

खान एव भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद के ठिकानों पर EOU का छापा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक के सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर ईओयू (Economic Offenses Unit raid in Aurangabad) ने छापा मारा है. सिन्हा पर पद का दुरुपयोग कर काली कमाई अर्जित करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

'मेरे बेटे की हरियाणा में हत्या कर दी गई थी, सीएम साहब.. 10 साल से न्याय के लिए भटक रहा हूं'
मुख्यमंत्री जी मेरे बेटे की हरियाणा में 10 साल पहले हत्या (Bihar Student Murdered In Haryana ) कर दी गई थी. सबसे गुहार लगाकर थक चुका हूं. सीबीआई से गुहार लगाया तो कहा गया कि वहां के सीएम से आदेश चाहिए. मैंने प्रधानमंत्री से लेकर बिहार के राज्यपाल तक से भी गुहार लगाई है लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब आप ही कुछ कीजिए...

VIRAL VIDEO: ये कैसी शराबबंदी? सरेआम शराब बेच रहा युवक, बेखौफ होकर खरीद रहे शराबी
बिहार में शराब कारोबारियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह छापेमारी जारी है. लेकिन सिवान में शायद इसका कोई डर नहीं है. तभी तो यहां शराब से जुड़े लोग बैखौफ होकर शराब की सप्लाई (Liquor Business In Siwan) में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में 1:30 बजे आयेगा कोर्ट का फैसला
चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में (Doranda Fodder Scam) लालू प्रसाद यादव समेत 41 अन्य दोषियों को सीबीआई कोर्ट आज 1:30 सजा सुनाएगी (CBI Court will sentence Lalu Yadav Today). कोर्ट ने उन्हें 15 फरवरी को ही दोषी करार दिया था लेकिन लालू यादव की परेशानियां यहीं खत्म नहीं होने वाली. पढ़ें पूरी खबर..

लालू यादव के पैतृक गांव के मंदिर में हो रही पूजा अर्चना, कम से कम सजा मिलने की हो रही कामना
चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा ट्रेजरी मामले (Doranda Treasury Case) में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव (RJD President Lalu Yadav) को आज सजा सुनाई जाएगी. इसको लेकर लालू यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में मायूसी छायी हुई है. लालू यादव के परिवार और समर्थकों ने सोमवार सुबह से ही फुलवरिया के पंच मंदिर में सजा से मुक्ति के लिए विशेष पूजा और हवन किया. मां दुर्गा की आरती कर लालू प्रसाद के परिजन और राजद समर्थक उनके स्वस्थ होने और कम से कम सजा मिले, इसकी कामना कर रहे हैं.

लापरवाही की हद है.. बिहार में मुर्दे को भी लगा दी हथकड़ी!
सात दिन के अंदर हाजीपुर मंडल कारा प्रशासन की घोर लापरवाही और शर्मनाक करतूत सामने आयी है. रविवार को एक कैदी की मौत (Prisoner Death in Hajipur Jail) हो गयी. जेल प्रशासन ने मृत कैदी को हथकड़ी में बांधकर अस्पताल पहुंचा दिया. उसे 7 साल पुराने एक मामले में गिरफ्तार कर लगभग एक सप्ताह पहले जेल भेजा गया था. पढ़ें पूरी खबर

बिहार में करीब 1000 पुलिसकर्मियों पर विभागीय कार्रवाई लंबित, पुलिस मुख्यालय ने 31 मार्च तक निपटारे का दिया निर्देश
बिहार में पुलिस कर्मियों पर लंबित मामलों का निपटारा (disposal of pending departmental action on Bihar police personnel) शीघ्र करने का निर्देश पुलिस मुख्यालय ने दिया है. बिहार पुलिस में करीब 1000 पुलिस कर्मियों पर विभिन्न आरोपों में मामले लंबित हैं. पुलिस मुख्यालय का कहना है कि मामले लंबित होने के चलते पुलिस कर्मियों को प्रमोशन में बाधा आती है. पढ़ें पूरी खबर.

PMAY की शिकायत लेकर पहुंचा युवक, अधिकारी से CM बोले- 'फरियादी के पक्ष में फैसला, तो क्यों नहीं मिला घर?'
मुख्यमंत्री के जनता दरबार में आज एक युवक फरियादी ने प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) के तहत पिता के नाम से आवास स्वीकृत होने के बाद भी घर नहीं मिलने की शिकायत (Youth Complained To CM Nitish In Janta Darbar) की है. सीएम ने फरियादी की समस्या सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों को बुलाकर जल्द से जल्द मामले कार्रवाई करने की बात कही. पढ़ें पूरी खबर...

'RJD नेता ने मेरा घर तोड़कर बिजली का पोल लगवा दिया..' महिला की शिकायत सुन CM हुए 'लाल', अधिकारी को यूं हड़काया
जनता दरबार में सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar in Janata Darbar) ने आज ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण विभाग, पीएचईडी, गन्ना विकास, जल संसाधन, भवन निर्माण, लघु जल संसाधन, नगर विकास, सूचना एवं जनसंपर्क, सहकारिता और वन एवं पर्यावरण विभाग से जुड़ी समस्याएं सुनी.

खगड़ियाः मैट्रिक की परीक्षा देने जा रही छात्रा सड़क हादसे में घायल, FIRST AID के बाद उसी हालत में पहुंची परीक्षा केंद्र
खगड़िया में मैट्रिक की परीक्षा देने जारी एक छात्रा NH-31 के पास सड़क हादसे (Road Accident In Khagaria) में घायल हो गई. जिसे तुरंत अस्पातल में भर्ती काराया गया. हालांकि थोड़ी देर बाद वो एग्जाम देने भी गई. परीक्षा बाद उसका दोबारा इलाज किया जाएगा.

खान एव भूतत्व विभाग के उप निदेशक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद के ठिकानों पर EOU का छापा
आय से अधिक संपत्ति के मामले में खान एवं भूतत्व विभाग के निदेशक के सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा के पटना और औरंगाबाद स्थित ठिकानों पर ईओयू (Economic Offenses Unit raid in Aurangabad) ने छापा मारा है. सिन्हा पर पद का दुरुपयोग कर काली कमाई अर्जित करने का आरोप है. पढ़ें पूरी खबर.

'मेरे बेटे की हरियाणा में हत्या कर दी गई थी, सीएम साहब.. 10 साल से न्याय के लिए भटक रहा हूं'
मुख्यमंत्री जी मेरे बेटे की हरियाणा में 10 साल पहले हत्या (Bihar Student Murdered In Haryana ) कर दी गई थी. सबसे गुहार लगाकर थक चुका हूं. सीबीआई से गुहार लगाया तो कहा गया कि वहां के सीएम से आदेश चाहिए. मैंने प्रधानमंत्री से लेकर बिहार के राज्यपाल तक से भी गुहार लगाई है लेकिन कुछ नहीं हुआ. अब आप ही कुछ कीजिए...

VIRAL VIDEO: ये कैसी शराबबंदी? सरेआम शराब बेच रहा युवक, बेखौफ होकर खरीद रहे शराबी
बिहार में शराब कारोबारियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. जगह-जगह छापेमारी जारी है. लेकिन सिवान में शायद इसका कोई डर नहीं है. तभी तो यहां शराब से जुड़े लोग बैखौफ होकर शराब की सप्लाई (Liquor Business In Siwan) में लगे हैं. पढ़ें पूरी खबर....

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.