ETV Bharat / state

TOP 10 @7 PM जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की अब तक की बड़ी खबरें

बिहार के पश्चिमी चंपारण के सात गांव यूपी को मिलेंगे और कुशीनगर के 7 गांव पश्चिमी चंपारण को मिलेंगे. इसकी अदला बदली का प्रस्ताव यूपी सरकार और बिहार सरकार ने केंद्र के पास अनुमोदन के लिए भेजा (7 villages of UP and Bihar will be shifted) है. आगे पढ़िए पूरी खबर..

bihar latest news
bihar latest news
author img

By

Published : Nov 27, 2021, 7:02 PM IST

बिहार और यूपी के 7 गावों की होगी अदला बदली, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, ग्रामीणों में नाराजगी
बिहार और यूपी सीमा (Bihar villages on UP border) के नए सीमांकन के आधार पर सात गांवों का नए सिरे से बंटवारा होगा. इस सीमांकन के तहत पश्चिमी चंपारण के सात गांव यूपी को मिलेंगे. वहीं, कुशीनगर के 7 गांव पश्चिमी चंपारण को मिलेंगे. इस तरह यूपी और बिहार के सात गावों की अदला बदली होगी.

धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम
सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा एक साथ पड़ा है. सुबह सात बजे से ही छापेमारी जारी है. इस दौरान विजिलेंस की टीम को इतने नोट मिले, कि गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी है. जानें पूरा मामला..

बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
पश्चिम बंगाल से बिहार में नकली शराब सप्लाई करने वाला शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार हो गया है. वह बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था. मुर्शीद ममता बनर्जी की पार्टी का नेता बताया जाता है.

एवरेस्ट फतह करना चाहती है 29 राज्यों में साइकिल से घूम चुकी बिहार की ये बेटी, बोली- सरकार करे मदद तो..
बिहार के छपरा की बेटी सविता महतो (Savita Mahto of Chapra) ने 173 दिनों में 29 राज्यों का साइकिल से भ्रमण कर एक कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया है. अब सविता का एकमात्र सपना माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़कर देश का तिरंगा लहराना है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की आस लगा रखी है. पढ़ें रिपोर्ट..

दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव को देखने के लिए राबड़ी देवी दिल्ली रवाना, बोले तेज प्रताप- 'जल्द हम भी जाएंगे'
लालू यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. शुक्रवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती (Lalu Yadav Admitted To AIIMS Delhi) कराया गया. उनकी पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना (Rabri Devi Left For Delhi ) हो गईं हैं. वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि बहुत जल्द वे भी पापा को देखने दिल्ली जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

महाराष्ट्र से रिलीव हुए शिवदीप लांडे ने कहा- 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं
पांच साल बाद सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप वामन राव लांडे (IPS Shivdeep Vaman Rao Lande) बिहार लौट रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं' लिखकर इसकी जानकारी दी है. बिहार आने के बाद सीएम नीतीश उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.

मुआवजे की मांग को लेकर महागठबंधन का धरना, विधायक बोले- नहीं सुनी गई मेरी बात
बेगूसराय में किसानों के लिए मुआवजे की मांग (compensation demand for farmer in Begusarai) को लेकर राजद विधायक राजवंशी महतो के नेतृत्व में महागठबंधन ने धरना दिया. जहां राजद विधायक ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा बिहार, बरौनी NTPC में 500 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण
बेगूसराय में बरौनी एनटीपीसी में 500 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया. इससे ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार आत्मनिर्भर बन सकेगा.

शिक्षा विभाग की दो टूक: विश्वविद्यालय PL खाते में पड़े 1100 करोड़ का हिसाब दे, नहीं तो होगी कार्रवाई
बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पीएल खाते में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की (Universities Personal Ledger) राशि पड़ी है, लेकिन फिर भी इन विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपने वेतन, पीएफ और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ के लिए परेशान हैं. अब शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई का मन बना लिया है.

40वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को मिला गोल्ड, 24 राज्यों को पछाड़कर बना नंबर वन
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को गोल्ड पुरस्कार मिला है. 40वें आईआईएफटी में बिहार नंबर वन बनकर उभरा है. 24 राज्यों की प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवबंर तक लगी थी, जिसमें बिहार की हस्तशिल्प कला और बुनकरों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

बिहार और यूपी के 7 गावों की होगी अदला बदली, राज्य सरकार ने केंद्र को भेजा प्रस्ताव, ग्रामीणों में नाराजगी
बिहार और यूपी सीमा (Bihar villages on UP border) के नए सीमांकन के आधार पर सात गांवों का नए सिरे से बंटवारा होगा. इस सीमांकन के तहत पश्चिमी चंपारण के सात गांव यूपी को मिलेंगे. वहीं, कुशीनगर के 7 गांव पश्चिमी चंपारण को मिलेंगे. इस तरह यूपी और बिहार के सात गावों की अदला बदली होगी.

धनकुबेर अधिकारी के 5 ठिकानों पर एक साथ RAID, नोट गिनते-गिनते थकी निगरानी की टीम
सासाराम के भू-अर्जन पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता के पांच ठिकानों पर निगरानी का छापा एक साथ पड़ा है. सुबह सात बजे से ही छापेमारी जारी है. इस दौरान विजिलेंस की टीम को इतने नोट मिले, कि गिनने के लिए मशीनें मंगवानी पड़ी है. जानें पूरा मामला..

बंगाल की 'दीदी' का नेता बिहार में गिरफ्तार, नकली शराब करता था सप्लाई, TMC को देता था चंदा!
पश्चिम बंगाल से बिहार में नकली शराब सप्लाई करने वाला शराब माफिया मुर्शीद आलम गिरफ्तार हो गया है. वह बिहार के कई जिलों में शराब की सप्लाई करता था. मुर्शीद ममता बनर्जी की पार्टी का नेता बताया जाता है.

एवरेस्ट फतह करना चाहती है 29 राज्यों में साइकिल से घूम चुकी बिहार की ये बेटी, बोली- सरकार करे मदद तो..
बिहार के छपरा की बेटी सविता महतो (Savita Mahto of Chapra) ने 173 दिनों में 29 राज्यों का साइकिल से भ्रमण कर एक कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने इस दौरान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया है. अब सविता का एकमात्र सपना माउंट एवरेस्ट (Mount Everest) पर चढ़कर देश का तिरंगा लहराना है, जिसके लिए उन्होंने सरकार से आर्थिक मदद की आस लगा रखी है. पढ़ें रिपोर्ट..

दिल्ली एम्स में भर्ती लालू यादव को देखने के लिए राबड़ी देवी दिल्ली रवाना, बोले तेज प्रताप- 'जल्द हम भी जाएंगे'
लालू यादव की तबीयत एक बार फिर बिगड़ गई है. शुक्रवार को उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती (Lalu Yadav Admitted To AIIMS Delhi) कराया गया. उनकी पत्नी राबड़ी देवी दिल्ली के लिए रवाना (Rabri Devi Left For Delhi ) हो गईं हैं. वहीं तेजप्रताप यादव ने कहा कि बहुत जल्द वे भी पापा को देखने दिल्ली जाएंगे. पढ़ें पूरी खबर..

महाराष्ट्र से रिलीव हुए शिवदीप लांडे ने कहा- 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं
पांच साल बाद सुपरकॉप आईपीएस शिवदीप वामन राव लांडे (IPS Shivdeep Vaman Rao Lande) बिहार लौट रहे हैं. उन्होंने फेसबुक पर 'हमार बिहार', वापस आ रहा हूं' लिखकर इसकी जानकारी दी है. बिहार आने के बाद सीएम नीतीश उन्हें कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं.

मुआवजे की मांग को लेकर महागठबंधन का धरना, विधायक बोले- नहीं सुनी गई मेरी बात
बेगूसराय में किसानों के लिए मुआवजे की मांग (compensation demand for farmer in Begusarai) को लेकर राजद विधायक राजवंशी महतो के नेतृत्व में महागठबंधन ने धरना दिया. जहां राजद विधायक ने स्थानीय प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रहा बिहार, बरौनी NTPC में 500 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण
बेगूसराय में बरौनी एनटीपीसी में 500 मेगावाट यूनिट का लोकार्पण सीएम नीतीश कुमार और केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने किया. इससे ऊर्जा के क्षेत्र में बिहार आत्मनिर्भर बन सकेगा.

शिक्षा विभाग की दो टूक: विश्वविद्यालय PL खाते में पड़े 1100 करोड़ का हिसाब दे, नहीं तो होगी कार्रवाई
बिहार के विभिन्न विश्वविद्यालयों के पीएल खाते में 1100 करोड़ रुपये से ज्यादा की (Universities Personal Ledger) राशि पड़ी है, लेकिन फिर भी इन विश्वविद्यालयों के शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मी अपने वेतन, पीएफ और अन्य सेवानिवृत्ति लाभ के लिए परेशान हैं. अब शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों पर कार्रवाई का मन बना लिया है.

40वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को मिला गोल्ड, 24 राज्यों को पछाड़कर बना नंबर वन
दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित भारतीय अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेला में बिहार को गोल्ड पुरस्कार मिला है. 40वें आईआईएफटी में बिहार नंबर वन बनकर उभरा है. 24 राज्यों की प्रदर्शनी दिल्ली के प्रगति मैदान में 14 नवंबर से 27 नवबंर तक लगी थी, जिसमें बिहार की हस्तशिल्प कला और बुनकरों ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाई है.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.