ETV Bharat / state

TOP 10@ 9 AM : बिहार की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Jun 17, 2021, 8:59 AM IST

एलजेपी में मचे सियासी घमासान के बीच आज फैसला हो जाएगा कि पारस गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा. पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जानकारी के अनुसार, सुबह 11 बजे नामांकन होगा और आज ही राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होगा. जानकारी के अनुसार, पशुपति कुमार पारस आज 11 बजे नामांकन भरेंगे और तीन बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष का ऐलान हो जाएगा.

TOP 10@ 9 AM
TOP 10@ 9 AM

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. LJP Split Live: पारस गुट की तरफ से LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? 11 बजे नामांकन... 3 बजे ऐलान
    एलजेपी में टूट के बाद पारस गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जानकारी के अनुसार, यह बैठक एलजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी सूरज भान सिंह के निजी आवास पर होने जा रहा है.
  2. Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस
    पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच चल रहे सियासी जंग के बीच LJP ने दावा किया है कि चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाना आसान नहीं है. पढ़ें ये दावा किस आधार पर किया जा रहा है...
  3. गोपालगंज में बाढ़ की विभीषका, संकट में हजारों लोगों की जिंदगी, पलायन कर रहे लोग
    गोपालगंज के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिंदगी की जद्दोजहद में ग्रामीण सुरक्षित जगहों पर पलायन करने पर मजबूर हैं. देखिए रिपोर्ट...
  4. बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर... पानी का दबाव बढ़ने से बाढ़ की चपेट में मोतिहारी में दर्जनों गांव
    गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. जिस कारण जिला से होकर बहने वाली गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तोरी हो रही है और तटबंध के अंदर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक संग्रामपुर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होने गंडक नदी के जलस्तर और तटबंध का जायजा लिया.
  5. पटना: बाढ़ राहत और बचाव को लेकर सेना के सब एरिया मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन
    दानापुर के बाढ़ राहत और बचाव कार्य को लेकर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार मेजर जनरल राजपाल पुनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस सेमिनार में आपदा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.
  6. Corona Virus: HRCT स्कैन में संक्रमण की पुष्टि माने सरकार, ICMR की गाइडलाइन में हो बदलाव- मेडिकल एक्सपर्ट
    कोरोना की जांच के लिए किए जा रहे एंटीजन और RTPCR टेस्ट से अलग एक और जांच है जिसका नाम है HRCT स्कैन. ऐसे कई मरीजों की एंटीजन और RTPCR में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर HRCT टेस्ट में संक्रमण पाया गया है. हालांकि इसे सरकार से मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा कि इस टेस्ट को मान्यता मिलनी चाहिए.
  7. महंगाई के खिलाफ वामदलों के खोला मोर्चा, 30 जून तक महंगाई विरोधी अभियान
    देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ वामदल भी लामबंद हो गए हैं. वामदलों ने पटना में एक बैठक के बाद ऐलान किया कि महंगाई के खिलाफ आगामी 30 जून तक विशेष महंगाई के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
  8. BJP से निलंबित होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं MLC टुन्ना पांडेय, खुद साझा की तस्वीर
    भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के बावजूद टुन्ना पांडेय पार्टी कr वर्चुअल मीटिंग में शामिल हो रहे हैं. टुन्ना पांडेय प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर संवाद भी कर रहे हैं.
  9. मुजफ्फरपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: बाहर दो जिले की पुलिस... अंदर पति, दोनों के बीच 'दीवार' बनीं लड़कियां
    बिहार के मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. यहां पर पत्नी के आरोप पर पति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि दोनों के बीच दीवार बन कर लड़कियां खड़ी हो गईं. पढ़ें पूरी खबर.
  10. Corona अभी खत्म नहीं हुआ है: पटना जंक्शन पर लापरवाह दिखे लोग, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
    पटना जंक्शन पर रियलटी चेक के दौरान जो हकीकत सामने आयी, वह तीसरी लहर (Third Wave) के दस्तक देने से पहले चेत जाने के लिए काफी है. पटना जंक्शन पर सफर के दौरान यात्री कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं, पटना रेल प्रशासन (Patna Rail Administration) भी उदासीन बना हुआ है.

ये रही बिहार की बड़ी खबरें-

  1. LJP Split Live: पारस गुट की तरफ से LJP का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन? 11 बजे नामांकन... 3 बजे ऐलान
    एलजेपी में टूट के बाद पारस गुट का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा, इसका फैसला आज हो जाएगा. पारस गुट की ओर से राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक बुलाई गई है. जानकारी के अनुसार, यह बैठक एलजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष और राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव प्रभारी सूरज भान सिंह के निजी आवास पर होने जा रहा है.
  2. Chirag Vs Pashupati: आसान नहीं अध्यक्ष पद से हटाना... चिराग के इस दांव का कैसे जवाब देंगे चाचा पारस
    पशुपति पारस और चिराग पासवान के बीच चल रहे सियासी जंग के बीच LJP ने दावा किया है कि चिराग पासवान को अध्यक्ष पद से हटाना आसान नहीं है. पढ़ें ये दावा किस आधार पर किया जा रहा है...
  3. गोपालगंज में बाढ़ की विभीषका, संकट में हजारों लोगों की जिंदगी, पलायन कर रहे लोग
    गोपालगंज के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. गंडक का जलस्तर लगातार बढ़ता ही जा रहा है. जिंदगी की जद्दोजहद में ग्रामीण सुरक्षित जगहों पर पलायन करने पर मजबूर हैं. देखिए रिपोर्ट...
  4. बढ़ रहा गंडक नदी का जलस्तर... पानी का दबाव बढ़ने से बाढ़ की चपेट में मोतिहारी में दर्जनों गांव
    गंडक बराज से लगातार पानी छोड़े जाने का सिलसिला जारी है. जिस कारण जिला से होकर बहने वाली गंडक नदी के जलस्तर में लगातार बढ़ोत्तोरी हो रही है और तटबंध के अंदर बसे गांवों में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. डीएम शीर्षत कपिल अशोक संग्रामपुर प्रखंड पहुंचे. जहां उन्होने गंडक नदी के जलस्तर और तटबंध का जायजा लिया.
  5. पटना: बाढ़ राहत और बचाव को लेकर सेना के सब एरिया मुख्यालय सभागार में बैठक का आयोजन
    दानापुर के बाढ़ राहत और बचाव कार्य को लेकर झारखंड व बिहार सब एरिया मुख्यालय के सभागार में सेमिनार का आयोजन किया गया. ये सेमिनार मेजर जनरल राजपाल पुनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ. इस सेमिनार में आपदा विभाग समेत अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल थे.
  6. Corona Virus: HRCT स्कैन में संक्रमण की पुष्टि माने सरकार, ICMR की गाइडलाइन में हो बदलाव- मेडिकल एक्सपर्ट
    कोरोना की जांच के लिए किए जा रहे एंटीजन और RTPCR टेस्ट से अलग एक और जांच है जिसका नाम है HRCT स्कैन. ऐसे कई मरीजों की एंटीजन और RTPCR में संक्रमण की पुष्टि नहीं होने पर HRCT टेस्ट में संक्रमण पाया गया है. हालांकि इसे सरकार से मान्यता नहीं मिली है. ऐसे में मेडिकल एक्सपर्ट ने कहा कि इस टेस्ट को मान्यता मिलनी चाहिए.
  7. महंगाई के खिलाफ वामदलों के खोला मोर्चा, 30 जून तक महंगाई विरोधी अभियान
    देश में लगातार बढ़ रही महंगाई के खिलाफ वामदल भी लामबंद हो गए हैं. वामदलों ने पटना में एक बैठक के बाद ऐलान किया कि महंगाई के खिलाफ आगामी 30 जून तक विशेष महंगाई के खिलाफ अभियान चलाया जाएगा.
  8. BJP से निलंबित होने के बाद भी पार्टी की बैठकों में शामिल हो रहे हैं MLC टुन्ना पांडेय, खुद साझा की तस्वीर
    भाजपा समर्थित विधान पार्षद टुन्ना पांडेय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) के खिलाफ मोर्चा खोलने पर भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया है. निलंबन के बावजूद टुन्ना पांडेय पार्टी कr वर्चुअल मीटिंग में शामिल हो रहे हैं. टुन्ना पांडेय प्रदेश अध्यक्ष के साथ बैठक कर संवाद भी कर रहे हैं.
  9. मुजफ्फरपुर में हाई वोल्टेज ड्रामा: बाहर दो जिले की पुलिस... अंदर पति, दोनों के बीच 'दीवार' बनीं लड़कियां
    बिहार के मुजफ्फरपुर में पति-पत्नी और वो का मामला सामने आया है. यहां पर पत्नी के आरोप पर पति को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को खाली हाथ लौटना पड़ा, क्योंकि दोनों के बीच दीवार बन कर लड़कियां खड़ी हो गईं. पढ़ें पूरी खबर.
  10. Corona अभी खत्म नहीं हुआ है: पटना जंक्शन पर लापरवाह दिखे लोग, गाइडलाइन की उड़ रही धज्जियां
    पटना जंक्शन पर रियलटी चेक के दौरान जो हकीकत सामने आयी, वह तीसरी लहर (Third Wave) के दस्तक देने से पहले चेत जाने के लिए काफी है. पटना जंक्शन पर सफर के दौरान यात्री कोरोना को लेकर लापरवाही बरत रहे हैं. वहीं, पटना रेल प्रशासन (Patna Rail Administration) भी उदासीन बना हुआ है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.