- आज से लॉकडाउन का चौथा चरण
बिहार में आज से लॉकडाउन का चौथा चरण ( Lockdown-4 ) प्रभावी हो गया है. इसके साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. अब दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकेंगी. सरकारी कार्यालय भी 25 फीसद उपस्थिति के साथ शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. - 6 जिलों में ग्रीन अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए यलो और बाकी शेष जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. इस दौरान बिहार में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. - आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं. वहीं इससे पहले वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुके हैं. ऐसे में लोगों की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं कि आखिर मांझी अपने पार्टी पदाधिकारियों को क्या संदेश देते हैं. बैठक में कौन-कौन से अहम निर्णय लिये जाते हैं. - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक की मांग पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करेगा. - विमानों के परिचालन पर रहेगी नजर
बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण प्रभावी हो गया है. वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब पटना एयपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते पटना एयरपोर्ट से 4 हजार से ज्यादा यात्री ने अन्य शहर जाने को टिकट बुक किया है. वहीं, पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी. - बिहार में ब्लैक फंगस का आंकड़ा हुआ 332
प्रदेश में ब्लैक फंगस का मामला काफी बढ़ गया है. संक्रमितों का आंकड़ा 332 हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक मरीज एडमिट हैं. यहां मरीजों की संख्या 108 है. जबकि पटना एम्स में 85 मरीज ब्लैक फंगस के वार्ड में एडमिट हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. एनएमसीएच में 3 मरीज एडमिट हैं. जबकि पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के 20 मरीज का इलाज चल रहा है. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी. - पिछले 7 दिनों से टीकाकरण बंद
कोविड के टीके की कमी (Vaccine deficiency) के कारण पटना में पिछले 7 दिनों से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो रहा है. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाए गए कई विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी. - तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस
2 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है. 2014 को तेलंगाना भारत के आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. कोविड-19 के मद्देनजर तेलंगाना ने बुधवार को सादगी से स्थापना दिवस मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसको लेकर राज्य के लोगों को बधाई दी है. - अनलॉक की ओर राजस्थान
कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार को अनलॉक प्रक्रिया का ऐलान कर दिया. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, राजस्थान में 2 जून से कर्मर्शियल गतिविधियों में छूट मिलेगी. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है और अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन बेड्स 6 फीसदी से कम भरे हैं. - बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पुण्यतिथि
सजीले ख्वाबों को सिने पर्दे पर अपने ही रंगों में उतारने में माहिर बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर का आज ही के दिन निधन हो गया था. 2 मई को उन्हें एक फिल्म समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा और ठीक एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए 2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों का यह महान फनकार संसार को अलविदा कहा.
आज इन 10 बड़ी खबरों पर रहेगी सबकी नजर
बिहार में आज से लॉकडाउन-4 लागू हो रहा है. वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं.
NEWS TODAY
- आज से लॉकडाउन का चौथा चरण
बिहार में आज से लॉकडाउन का चौथा चरण ( Lockdown-4 ) प्रभावी हो गया है. इसके साथ ही अनलॉक की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है. अब दुकानें सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक खुली रह सकेंगी. सरकारी कार्यालय भी 25 फीसद उपस्थिति के साथ शाम 4 बजे तक खुले रहेंगे. - 6 जिलों में ग्रीन अलर्ट
मौसम विभाग ने बिहार के 6 जिलों के लिए यलो और बाकी शेष जिलों के लिए ग्रीन अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली, तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम स्तर की बारिश की संभावना है. इस दौरान बिहार में तेज हवा करीब 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. - आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
पूर्व मुख्यमंत्री और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी आज राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक करने वाले हैं. वहीं इससे पहले वे प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक कर चुके हैं. ऐसे में लोगों की नजरें इस बैठक पर टिकी हैं कि आखिर मांझी अपने पार्टी पदाधिकारियों को क्या संदेश देते हैं. बैठक में कौन-कौन से अहम निर्णय लिये जाते हैं. - अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत पर डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक की मांग पर सुनवाई
दिल्ली हाईकोर्ट आज अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर कोई फिल्म या डॉक्यूमेंट्री बनाने पर रोक लगाने की मांग पर सुनवाई करेगा. - विमानों के परिचालन पर रहेगी नजर
बिहार में लॉकडाउन का चौथा चरण प्रभावी हो गया है. वहीं, कोरोना केसों में लगातार कमी देखने को मिल रही है. इस कारण से अब पटना एयपोर्ट पर यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. बीते पटना एयरपोर्ट से 4 हजार से ज्यादा यात्री ने अन्य शहर जाने को टिकट बुक किया है. वहीं, पिछले सप्ताह अमूमन 1000 से 1300 लोग ही पटना एयरपोर्ट से सफर कर रहे थे. एयरपोर्ट से विमानों के परिचालन की स्थिति पर हमारी नजर रहेगी. - बिहार में ब्लैक फंगस का आंकड़ा हुआ 332
प्रदेश में ब्लैक फंगस का मामला काफी बढ़ गया है. संक्रमितों का आंकड़ा 332 हो गया है. पटना के आईजीआईएमएस में ब्लैक फंगस के सर्वाधिक मरीज एडमिट हैं. यहां मरीजों की संख्या 108 है. जबकि पटना एम्स में 85 मरीज ब्लैक फंगस के वार्ड में एडमिट हैं. जहां उनका इलाज चल रहा है. एनएमसीएच में 3 मरीज एडमिट हैं. जबकि पीएमसीएच में ब्लैक फंगस के 20 मरीज का इलाज चल रहा है. सरकार ने इस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी. - पिछले 7 दिनों से टीकाकरण बंद
कोविड के टीके की कमी (Vaccine deficiency) के कारण पटना में पिछले 7 दिनों से 18-44 साल के लोगों का टीकाकरण (Vaccination) नहीं हो रहा है. इसके साथ ही इस उम्र वर्ग के लोगों को टीका देने के लिए बनाए गए कई विशेष केंद्रों को फिलहाल बंद कर दिया गया है. इस खबर पर हमारी नजर रहेगी. - तेलंगाना राज्य का स्थापना दिवस
2 जून को तेलंगाना का स्थापना दिवस मनाया जाता है. 2014 को तेलंगाना भारत के आंध्र प्रदेश से अलग होकर भारत का 29वां राज्य बना था. कोविड-19 के मद्देनजर तेलंगाना ने बुधवार को सादगी से स्थापना दिवस मनाई जाएगी. मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने इसको लेकर राज्य के लोगों को बधाई दी है. - अनलॉक की ओर राजस्थान
कोरोना संक्रमण में कमी आने के बाद राजस्थान की गहलोत सरकार ने सोमवार को अनलॉक प्रक्रिया का ऐलान कर दिया. सरकार की ओर से जारी गाइडलाइंस के अनुसार, राजस्थान में 2 जून से कर्मर्शियल गतिविधियों में छूट मिलेगी. राज्य में कोरोना की पॉजिटिविटी रेट 10 फीसदी से कम है और अस्पतालों में वेंटिलेटर्स और ऑक्सीजन बेड्स 6 फीसदी से कम भरे हैं. - बॉलीवुड के शोमैन राज कपूर की पुण्यतिथि
सजीले ख्वाबों को सिने पर्दे पर अपने ही रंगों में उतारने में माहिर बॉलीवुड के शोमैन राजकपूर का आज ही के दिन निधन हो गया था. 2 मई को उन्हें एक फिल्म समारोह के दौरान दिल का दौरा पड़ा और ठीक एक महीने तक अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझते हुए 2 जून 1988 को 63 साल की उम्र में हिंदी फिल्मों का यह महान फनकार संसार को अलविदा कहा.
Last Updated : Jun 2, 2021, 7:48 AM IST