बेतिया में यास तूफान का कहर: तेज आंधी के कारण बीच सड़क पर गिरा पेड़, देवर-भाभी घायल
जिसका अंदेशा था वही होता दिख रहा है. बिहार में यास तूफान का असर देखने को मिलने लगा है. जहां एक ओर कई जिलों में तेज मेघ गर्जन के साथ बारिश हो रही है. वहीं बेतिया में दो लोग घायल हो गए हैं. दोनों घायल आपस में भाभी और देवर बताए जा रहे हैं.
यास का असर: बंगाल से सटे इलाकों में आंधी-बारिश शुरू, मौसम विभाग ने लोगों से की है घरों में रहने की अपील
यास चक्रवाती तूफान का असर आज से ही बंगाल से सटे इलाकों में देखने को मिल रहा है. बांका सहित कई इलाकों में अहले सुबह से ही रूक-रूककर बारिश हो रही है. यास चक्रवात के कारण कटिहार रेल डिवीजन ने कोलकाता जाने वाली सभी ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है.
मझुवा कांड: डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ली मामले की जानकारी, पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये का मुआवजा
मझुआ हिंसा कांड पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने सख्त रुख अख्तियार किया है. उन्होंने फोन पर डीएम और एसपी से मामले की जानकारी ली. साथ ही इसके लिए जिम्मेदार अन्य नामजद आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. वहीं, हिंसक झड़प में मारे गये पूर्व चौकीदार को सरकार बतौर मुआवजा 8 लाख रुपये देगी.
बांकाः बालू संवेदक के धर्मकांटा पर देर रात बमबाजी और गोलीबारी कर 11 लाख की लूट
बांका के शंकरपुर में एक धर्मकांटा में बमबाजी और गोलीबारी के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया गया. बालू संवेदक महादेव इन्क्लेव के धर्मकांटा पर देर रात इस घटना को अंजाम दिया गया. अपराधियों ने 11 लाख कैश की लूट की है. बमबाजी और गलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है.
कोविशील्ड की 2 लाख 52 हजार और को-वैक्सीन की 1 लाख डोज पहुंची पटना
कोरोना संक्रमण से बचने के लिए लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है. पुणे से वैक्सीन की बड़ी खेप पटना पहुंची है. इससे टीकाकरण अभियान और तेज होगा.
समस्तीपुर: कोविड केयर सेंटर से ऑक्सीजन सिलेंडर और फ्लोमीटर गायब, प्रशासनिक महकमे में हड़कंप
जहां एक ओर ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा आए दिन सुर्खियां बटोरता रहता है. वहीं दूसरी ओर समस्तीपुर में डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर से ऑक्सीजन सिलिंडर और फ्लाेमीटर गायब होने का मामला सामने आया है. पढ़ें...
PMCH ब्लड बैंक की मनमानीः थैलेसीमिया पीड़ित बच्चे को गोद में लेकर खून के लिए घंटों इंतजार करती रही बेबस मां
सोमवार को पीएमसीएच के ब्लड बैंक में एक हृदय को झकझोर देने वाला मामला सामने आया. पीएमसीएच के ब्लड बैंक के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर आरएन शर्मा ने कहा, A+ ब्लड का 16 यूनिट है लेकिन बच्चे और उसकी मां को थोड़ा इंतजार कराया जा रहा है. बता दें कि ब्लड के एक यूनिट के लिए एक मां चार घंटे तक इंतजार करती रही. पढ़ें रिपोर्ट...
भोजपुर के कुल्हड़िया गांव से ग्रांउड रिपोर्ट, जानें क्या है 125 मौतों की पूरी सच्चाई
खबर आई कि एक ही गांव के 125 लोगों की मौत कोरोना से हो गई है. कोई इसे अफवाह कहने लगा तो कोई इसके सच होने का दावा कर रहा था. यह खबर सोशल साइट्स पर खूब वायरल होने लगी. इसके बाद भोजपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. प्रशासन ने अपने स्तर से इसकी तफ्तीश शुरू की. ईटीवी भारत ने अपने स्तर से इसके तह तक जाने की कोशिश की. जानें खबर की सच्चाई. ग्राउंड जीरो से रिपोर्ट.
पूर्णिया: खाद-बीज की डीलरशिप दिलाने के नाम पर 2 करोड़ की ठगी, फर्जीवाड़े का शिकार हुए सैकड़ों किसान
कई किसानों ने कृषक एग्री बिजनेस कम्पनी के मैनेजर व कर्मचारियाें पर करीब 2 करोड़ रुपए की ठगी का आरोप लगाया है. इस संबंध में पीड़ित किसानों की ओर से थाने में आवेदन दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मधुबनीः सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बन गया है गौशाला, इलाज के लिए भटक रहे ग्रामीण
मधुबनी जिले के खजौली प्रखंड के सुक्की गांव का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन दिनों गौशाला बन गया है. गांव के लोग बताते हैं कि यहां न तो कोई डाॅक्टर है और न ही कोई नर्स. इलाज के लिए शहर का ही रुख करना पड़ता है.