- बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,61,171 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 327 है. - बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
कोविड-19 के मामले को देखते हुए बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को बैठक कर इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. - ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस
बेटी महोत्सव के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने वाले इस वीडियो में ठुमके लगाती बार-बालाओं के साथ आम लोग भी मस्ती में चूर नजर आ रहे है. इस कार्यक्रम में बार-बालाओं का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान लौरिया के भाजपा विधायक और पूर्व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. - होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घर आएंगे. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. - CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. नीतीश ने कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें. शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं, जेल से बाहर आने के बाद उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें. - बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों में अपराधी राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. विभिन्न थानों में पिछले एक महीने के अंदर लगभग 30 लाख रुपए के सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी मामलों में अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है. - दरभंगा: विश्व उपभोक्ता दिवस पर CM कॉलेज में संगोष्ठी, लोगों को किया गया जागरूक
सीएम कॉलेज में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विशेषक्षों ने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कई तरह के टिप्स दिए. साथ ही सामानों की पक्की रसीद लेने की सलाह दी. - बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन
राजधानी पटना में उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने प्रदेश के कई उद्यमियों के साथ बातचीत की. दरअसल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने मंत्री के सामने अपनी बातें रखीं. - मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा,'न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री' कहकर तेजस्वी ने नीचा दिखाने की कोशिश
तेजस्वी यादव के न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री वाले बयान ने बिहार विधानसभा सदन के भीतर के पारा को एकबार फिर गरमा दिया है. वहीं, अपने ऊपर नेता प्रतिपक्ष द्वारा किए गए इस टिपण्णी पर मंत्री प्रमोद कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वे अतिपिछड़ा समुदाय से आते हैं, इसलिए जानबूझ कर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की. - विधान परिषद में स्वास्थ्य बजट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार का दावा- पहले से बेहतर स्थिति में बिहार
बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष और राजद नेताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार की स्थिति पहले से बेहतर है.
TOP 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की दस बड़ी खबरें
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,61,171 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. कोविड-19 के मामले को देखते हुए बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है. आगे पढ़ें पूरी खबर...
![TOP 10 @9 AM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11025009-106-11025009-1615865742819.jpg?imwidth=3840)
बिहार की अब तक की बड़ी खबरें
- बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2.62 लाख के पार, अब तक 1551 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में अब तक 2,61,171 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. जबकि कोविड-19 के सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 327 है. - बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक, स्कूल फिर से बंद करने पर विचार, दूसरे राज्यों से आने वालों पर पैनी नजर
कोविड-19 के मामले को देखते हुए बिहार में होली मिलन समारोह पर रोक लगा दी है. मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह ने प्रदेश के सभी डीएम और एसपी को बैठक कर इसके लिए दिशा-निर्देश दिए हैं. - ये कैसा सम्मान? बेटी महोत्सव में बार बालाओं का रात भर अश्लील डांस
बेटी महोत्सव के नाम पर अश्लीलता परोसे जाने वाले इस वीडियो में ठुमके लगाती बार-बालाओं के साथ आम लोग भी मस्ती में चूर नजर आ रहे है. इस कार्यक्रम में बार-बालाओं का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो वायरल हो रहा है. कार्यक्रम के दौरान लौरिया के भाजपा विधायक और पूर्व संस्कृति मंत्री विनय बिहारी समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित हुए. - होली पर्व को लेकर रेलवे स्टेशनों पर COVID-19 जांच शुरू
सिविल सर्जन ने बताया कि होली में काफी संख्या में लोग दूसरे प्रदेशों से अपने घर आएंगे. ऐसे में संक्रमण बढ़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. - CM का आदेश- शराब के धंधेबाजों पर कसें नकेल, माफियाओं को पकड़ने के लिए चलाएं अभियान
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की समीक्षा बैठक की. नीतीश ने कहा कि शराब पीने वालों के साथ-साथ शराब के धंधेबाजों पर भी पूरी तरह से नकेल कसें. शराब के धंधे में लिप्त कोई भी व्यक्ति बच नहीं पाए. जो शराब माफिया कार्रवाई के बाद जेल जाते हैं, जेल से बाहर आने के बाद उनकी हर गतिविधि पर नजर बनाए रखें. - बिहार में क्राइम अनकंट्रोल, पुलिस को मुंह चिढ़ा रही लगातार बढ़ रही लूटपाट की वारदातें
पटना समेत पूरे बिहार में इन दिनों लूटपाट की घटनाओं में लगातार वृद्धि हो रही है. अन्य जिलों में अपराधी राहगीरों को अपना शिकार बना रहे हैं. विभिन्न थानों में पिछले एक महीने के अंदर लगभग 30 लाख रुपए के सोने की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. सभी मामलों में अपराधी पुलिस की गिरफ्त से अब तक दूर है. - दरभंगा: विश्व उपभोक्ता दिवस पर CM कॉलेज में संगोष्ठी, लोगों को किया गया जागरूक
सीएम कॉलेज में विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें विशेषक्षों ने उपभोक्ताओं को जागरूक रहने के लिए कई तरह के टिप्स दिए. साथ ही सामानों की पक्की रसीद लेने की सलाह दी. - बिहार के उद्यमियों को नहीं होगी कोई समस्या, सभी का निदान करेगी सरकार: शाहनवाज हुसैन
राजधानी पटना में उद्योग मंत्री शहनवाज हुसैन ने प्रदेश के कई उद्यमियों के साथ बातचीत की. दरअसल, बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन की तरफ से कार्यक्रम आयोजित की गई थी. कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों ने मंत्री के सामने अपनी बातें रखीं. - मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा,'न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री' कहकर तेजस्वी ने नीचा दिखाने की कोशिश
तेजस्वी यादव के न जाने कैसे-कैसे लोग बन जाते हैं मंत्री वाले बयान ने बिहार विधानसभा सदन के भीतर के पारा को एकबार फिर गरमा दिया है. वहीं, अपने ऊपर नेता प्रतिपक्ष द्वारा किए गए इस टिपण्णी पर मंत्री प्रमोद कुमार ने दलित कार्ड खेल दिया है. उन्होंने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि वे अतिपिछड़ा समुदाय से आते हैं, इसलिए जानबूझ कर नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें नीचा दिखाने की कोशिश की. - विधान परिषद में स्वास्थ्य बजट पर विपक्ष ने उठाए सवाल, सरकार का दावा- पहले से बेहतर स्थिति में बिहार
बिहार विधान परिषद में स्वास्थ्य बजट पर चर्चा के दौरान विपक्ष और राजद नेताओं ने स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठाया. वहीं, स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि बिहार की स्थिति पहले से बेहतर है.