बिहार: कोरोना टेस्ट में गड़बड़ी! सिविल सर्जन समेत 10 अफसर सस्पेंड
कोरोना जांच में गड़बड़ी करने के आरोप में अब तक 10 लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है. जिसमें 7 लोगों को शुक्रवार को सस्पेंड किया गया. आज जिन तीन लोगों को सस्पेंड किया गया, उनमें डिस्ट्रिक्ट प्रोग्राम मैनेजर भी शामिल हैं. सरकार ने कोरोना जांच में फर्जीवाड़ा मामले में सभी जिलों के प्रशासन से टेस्ट में गड़बड़ी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा जांच के लिए स्वास्थ विभाग की 12 टीमों का भी गठन किया गया है.
कोरोना जांच में गड़बड़ी को लेकर सरकार ने दी सफाई, 2 प्रखंड छोड़कर कहीं भी गड़बड़ी नहीं
बिहार में कोरोना जांच में गड़बड़ी का मामला सामने आने के बाद सियासत तेज हो गई है. वहीं, सरकार की ओर से सभी जिलों के प्रशासन से टेस्ट में गड़बड़ी की जांच कराने के निर्देश दिए हैं.
मंत्रियों को बदलने से क्या होगा 'साहेब', समस्या तो वहीं की वहीं है !
बिहार के शिक्षा विभाग को पिछले तीन महीने में तीसरा मंत्री मिला है. पिछले साल नवंबर में एनडीए सरकार गठन के बाद से अब तक इस विभाग को कुल तीन मंत्री मिल चुके हैं. चेहरे तो बदलते रहे लेकिन नहीं बदला तो शिक्षा विभाग की समस्याओं का अंबार. समस्याएं जस की तस हैं और नए मंत्री के सामने इन समस्याओं से निपटने की बड़ी चुनौती है.
बिहार में कैसे होगा क्राइम कंट्रोल: 2005 में नीतीश मॉडल था हिट, अब कैसे हो गया फ्लॉप ?
बिहार में अपराध में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. जिसे कंट्रोल करने में वर्तमान सरकार विफल है. लोजपा प्रवक्ता संजय पासवान सरकार का इकबाल खत्म हो गया है. सरकार को 2005 वाला मॉडल अपनाना चाहिए
गया में एक परीक्षार्थी के लिए नियुक्त हुए 19 कर्मचारी, फोटो भी हो रही वायरल !
गया में कन्या इंटर स्कूल में इंटरमीडिएट की परीक्षा में एक परीक्षार्थी के लिए 19 कर्मियों की तैनाता किए गए थे. वहीं, केंद्र प्रभारी राज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को पहली पाली में केवल एक छात्रा के पहले कर्मियों की तैनात किए गए थे. क्योंकि दूसरे सत्र में छात्रों की अच्छी भीड़ थी.
तेज प्रताप का बड़ा आरोप - पिताजी की हालत के लिए जगदानंद सिंह जैसे लोग जिम्मेदार
लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव के मूड और उनके गुस्से से सभी वाकिफ हैं. तेजप्रताप यादव के हाई वोल्टेज ड्रामा से राजद दफ्तर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. इस बार उन्होंने बड़ा बयान देते हुए अपनी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर गंभीर आरोप लगाया है.
जगदानंद जैसे व्यक्तित्व के लिए RJD पार्टी नहीं है: BJP
तेज प्रताप यादव द्वारा जगदानंद सिंह पर किए गए जुबानी हमले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा कि जगदानंद सिंह जैसे व्यक्तित्व के नेताओं के लिए राजद पार्टी नहीं है. जो व्यवहार लालू परिवार का उनके प्रति है, उसके बारे में उन्हें सोचने की जरूरत है
प्रशांत किशोर के मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर, जानिये क्या है वजह
प्रशांत किशोर के मकान पर की बाउंड्री और गेट को जिला प्रशासन ने तोड़ दिया है. आने वाले दिनों में उनके पुश्तैनी मकान का कुछ और हिस्सा भी टूट सकता है.
'दारोगा करते हैं प्रताड़ित, SP साहब करें न्याय, नहीं तो कर लेंगे आत्मदाह'
औरंगाबाद में एक परिवार ने थानाध्यक्ष के खिलाफ एसपी से शिकायत कर दी. परिवार के लोगों ने कहा, थानाध्यक्ष अक्सर प्रताड़ित करते हैं. पीड़ित परिवार ने न्याय नहीं मिलने पर पूरे परिवार के साथ आत्मदाह कर लेने की चेतावनी दी है.
जगी है आस... 231 करोड़ से मुंगेर की बुझेगी प्यास !
मुंगेरवासियों को पानी की समस्या से निजात दिलाने की लिए बड़ी पहल की गई है. मुख्यमंत्री हर घर नल जल योजना के तहत अमृत योजना अंतर्गत जिले में 231 करोड़ की राशि से पानी का कनेक्शन देने का काम शुरू हो गया है.