ये रही दस बड़ी खबरें:
- पूर्णिया जाएंगे CM नीतीश, जीविका दीदियों से करेंगे संवाद
सीएम नीतीश कुमार जीविका दीदियों द्वारा लगाए गए स्टॉल का अवलोकन करेंगे तथा लाभन्वितों से वार्ता करेंगे. वहां वे अन्य योजनाओं के बारे में भी जानकारी लेंगे. - वैशाली: दिनदाहाड़े अपराधियों ने नाबालिग की चाकू गोदकर की हत्या
जिले के घटारो पुराणी पोठिया में नाबालिग को मार कर उसकी लाश को अपराधियों ने तालाब में फेंक दिया. हत्या की खबर आस-पास के गांव में आग की तरह फैल गयी. जिसके बाद घटना स्थल पर भारी भीड़ इक्टठा हो गई. - पटना: सब्जी, फल और अनाज के दाम, देखिए लिस्ट
जानिए राजधानी पटना में आज क्या हैं सब्जी, राशन और फलों के भाव - क्या टीके के बाद भी बरतनी होगी सावधानी? डॉक्टर से जानिए
वर्ष 2020 कोरोना वायरस के संक्रमण के बीच लोगों को गुजारना पड़ा और वर्ष 2021 के शुरुआत में ही कोरोना वायरस संक्रमण के टीके का मॉक ड्रिल किया गया. इसी कड़ी में ईटीवी भारत ने यह जानने का प्रयास किया कि आखिरकार यह टीका आम लोगों के साथ साथ पहले से किसी रोग से ग्रसित मरीजों के लिए कितना सुरक्षित है. - पूरी तैयारी के साथ दी जाएगी कोरोना वैक्सीन: स्वास्थ्य मंत्री
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के टीकाकरण को लेकर सरकार तैयारी में जुट गयी है. वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वैक्सीनेशन की निगरानी स्वयं कर रहे हैं. जिससे टीकाकरण के समय किसी प्रकार की दिक्कत न हो. - सभी नगर निकायों में सम्राट अशोक भवन शुरू, स्टाफ की है भारी कमी जिसे किया जाएगा दूर: तारकिशोर प्रसाद
उपमुख्यमंत्री सह नगर विकास एवं आवास मंत्री तारकिशोर प्रसाद बारी-बारी से प्रमंडलों की बैठक ले रहे हैं. उन्होंने दरभंगा और भागलपुर प्रमंडल के कई विधायक और सांसद के साथ बैठक की. इस दौरान नगर निकाय में हो रहे विकास कार्यों की जानकारी ली. वहीं नगर निकाय में सम्राट अशोक भवन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. जिसकी जानकारी मंत्री ने दी है. - तैयारी पूरी: NMCH में वैक्सीन कोल्ड चेन, यहां रहेगी हमारी वैक्सीन
नीतीश कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार की तरफ से जब वैक्सीन आ जाएगा तो गाइडलाइन के मुताबिक टीकाकरण शुरू हो जाएगा. उन्होंने कहा कि कोरोना वैक्सीन सबसे पहले हेल्थ वर्कर्स को दिया जाएगा. - सुपौलः कार्यपालक अधिकारी की मनमानी से आक्रोशित वार्ड पार्षद ने नगर परिषद कार्यालय पर जड़ा ताला
सुपौल नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी पर वार्ड पार्षद ने मनमानी करने का आरोप लगाया है. वहीं कार्यपालक के क्रिया-कलाप से आक्रोशित वार्ड पार्षद ने विरोध जताने के लिए कार्यालय के मेनगेट पर ताला जड़ दिया. जिससे दिनभर काम प्रभावित रहा. - गया: देहरादून से महाबोधि वृक्ष की स्वास्थ्य जांच को पहुंची टीम, अब वृक्ष को दिया जाएगा 'सपोर्ट'
गया में महाबोधि वृक्ष की जड़, पत्ते से लेकर एक-एक टहनियों की बारीकी से निरीक्षण किया गया. इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम के साथ बोधगया मंदिर प्रबंधक समिति के सचिव नंजे दोरजे और केयर टेकर डॉ. भंते दीनानाथ भी मौजूद रहे. - केंद्र और बिहार में समानुपातिक प्रतिनिधित्व चाहती है JDU
जेडीयू केंद्रीय मंत्रिमंडल में संख्या बल के अनुपात में पार्टी को प्रतिनिधित्व मिलने पर ही शामिल होगी. संभव है कि इस फार्मूले पर सहमति बनने के बाद बिहार और केंद्र में मंत्रिमंडल का विस्तार हो जाएगा.