ये रही अबतक की बड़ी खबरें:
- 38 IPS और 29 IAS का तबादला, गृह सचिव की कुर्सी पर जमे आमिर सुबहानी का भी ट्रांसफर
पुराने साल के आखिरी दिन यानी की 31 दिसंबर को बड़ी संख्या में पुलिस और प्रशासनिक अफसरों का तबादला किया गया है. इसके साथ ही राजधानी के पुराने जिलाधिकारी का तबादला कर चंद्रशेखर को नया जिलाधिकारी बनाया गया है. - नए साल में कई योजनाओं की सौगात देगा जल संसाधन विभाग
बिहार में जल संसाधन विभाग नए साल में कई योजनाओं की सौगात देगा. इसे लेकर कार्यों की शुरूआत हो चुकी है जो वर्ष 2021 में पूरी कर ली जाएगी. तो आइये जानते हैं कौन-कौन सी योजनाओं की मिलेगी सौगात. - जूनियर डॉक्टरों की हड़ताल खत्म, स्वास्थ्य मंत्री बोले- जायज मांगों पर सरकार करेगी विचार
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के आश्वासन के बाद जूनियर डॉक्टर काम पर लौटे. स्टाइपेंड बढ़ाने की मांग को लेकर पिछले 9 दिनों से वो हड़ताल पर थे. - भाकपा माले के सभी विधायक जनता के बीच बिताएंगे ज्यादा से ज्यादा वक्त
भाकपा माले ने अपने विधायकों को कई निर्देश जारी किए हैं. सभी विधायकों को पार्टी ने सख्त निर्देश दिया है कि सभी अपना अधिक समय अपने विधानसभा क्षेत्र में दें और कार्यकर्ता किसी प्रकार का कोई ठेका नहीं लेंगे. - बिहार में बढ़ सकती है ठंड, तापमान में लगातार जारी है गिरावट
बिहार में शीतलहर और कोहरे का असर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार तापमान में 2 से 3 डिग्री तक पारा लुढ़क सकता है. - नए साल में भाजपा-जदयू के बीच कौन-कौन से उलझें पेंच सुलझेंगे?
साल 2020 को बिहार के राजनीतिक दल भी अलविदा कह चुके हैं. नए साल में बिहार वासियों के साथ-साथ राजनीतिक दलों की भी उम्मीदें हैं. कई मुद्दों पर भाजपा और जदयू के बीच तकरार है. नेताओं को उम्मीद है कि नए साल में उलझा पेंच सुलझ जाएगा. - न सत्ता न विपक्ष की भूमिका में है लोजपा, फिर भी हो रही चर्चा
बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जो संकल्प लिया था उसे पूरा करने में वह कहीं ना कहीं कामयाब हुई. जदयू का भी मानना है कि लोजपा की वजह से काफी सीटों पर नुकसान हुआ. लोजपा अभी भी केंद्र सरकार में भागीदार है. जदयू की तरफ से भाजपा पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है कि लोजपा को केंद्र से हटाया जाए. - चलती कार में लगी आग, जिंदा जला एक सवार, जांच में जुटी पुलिस
सुपौल में एनएच-57 के राघोपुर-कोसी महासेतु लेन पर दक्षिण की दिशा में फोरलेन किनारे जल भराव के बीच राख में तब्दील कार खड़ी थी. कार की बीच वाली सीट पर एक व्यक्ति का कंकाल पुलिस ने बरामद किया, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुटी रही. - सीएम नीतीश कुमार ने बिहारवासियों को दी नए साल की बधाई
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आशा व्यक्त की है कि नव वर्ष 2021 समस्त बिहार वासियों और देशवासियों के लिए सुख, शांति, सद्भाव, समृद्धि और अनंत सफलताओं का वर्ष होगा. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने नव वर्ष की पूर्व संध्या पर बिहार के लोगों को बधाई और शुभकामनाएं दी. - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अधिक अमीर उनके बेटे निशांत
मुख्यमंत्री के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री और मंत्रिमंडल के अन्य सहयोगियों ने भी अपनी संपत्ति का विवरण सार्वजनिक किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास नगदी 35 हजार 885 रुपये है, तो वहीं उनके बेटे निशांत के पास 28 हजार 297 रुपये है.