ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- एक्शन मोड में आरजेडी, विधानसभा चुनावों में हार की समीक्षा करेंगे तेजस्वी
बिहार विधान सभा चुनाव में हार की समीक्षा को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव एक्शन मोड में आ गए हैं. पार्टी के तमाम बड़े वरिष्ठ नेताओं समेत सूबे के सभी जिलों के जिला अध्यक्षों और चुनाव में खड़े राजद उम्मीदवारों को पटना बुलाया है. राजद की यह बैठक सुबह 11 बजे से शुरू होगी. - कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में बिहार, 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
बीते कुछ दिनों से बिहार भारी शीतलहर की चपेट में है. मौसम विभाग ने बिहार में भारी शीतलहर हुए पटना सहित 26 जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अगले कुछ दिनों के दौरान ठंड के और बढ़ने की आशंका है. - मुजफ्फरपुर: प्रॉपर्टी डीलर से मांगी 50 लाख की रंगदारी, नहीं देने पर हत्या की धमकी
अपराधियों की इस धमकी के बाद प्रॉपर्टी डीलर उपेंद्र चौधरी का पूरा परिवार दशहत में है. - प्रदेश में रविवार को कुल 599 नए मामले सामने आए, अकेले राजधानी पटना से 253 की पुष्टि हुई
प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहै हैं. बीते रविवार प्रदेश में 599 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई. वहीं, सूबे में पटना एक बार फिर हॉट स्पॉट बन कर उभर रहा है. बीते दिन राजधानी में कुल 253 कोरोना के नए मरीज मिले हैं. - कोरोना के लिए जाना जाएगा साल 2020, लॉकडाउन में 22 लाख प्रवासी लौटे बिहार
चीन से शुरू हुआ कोरोना वायरस भारत सहित पूरी दुनिया को अपनी जद में ले लिया. इसके रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन ने भी एक बड़े तबके को बहुत सताया. भारत में 3 महीने से ज्यादा लॉकडाउन रहा था. इस दौरान दूसरे राज्यों में रह रहे करीब 22 लाख प्रवासी बिहार लौटे थे. अब सबसे बड़ी चुनौती कोरोना वैक्सीन को लेकर है. नीतीश सरकार ने घोषणा की है कि सभी को मुफ्त में वैक्सीन दी जाएगी. - सुशांत की मौत ने रुलाया, कोरोना ने तड़पाया, अच्छी से ज्यादा बुरी यादें छोड़कर जा रहा 2020
2020 बिहार के लिए अच्छी से ज्यादा बुरी यादें छोड़कर जा रहा है. 14 जून को एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर से उनके चाहनेवाले गम में डूब गए थे. बिहार के लोगों पर कोरोना महामारी कहर बनकर टूटी. इस साल बिहार की कई हस्तियों ने दुनिया को अलविदा कह दिया. - साल 2020 : बिहार में BJP बनी 'BIG-B', युवाओं के हाथों सौंपी गई आगे की रणनीति!
साल 2020 ने बिहार में 'सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास' का नारा देने वाली पार्टी बीजेपी के लिए महत्वपूर्ण साल रहा. पहली बार बीजेपी एनडीए में बड़े भाई की भूमिका अदा कर रही है. बिहार में BJP का झंडा 10 सालों बाद फिर से बुलंद हुआ. पढ़ें पूरी खबर... - समस्तीपुर: विभागीय उदासीनता का शिकार बन गया जिला पुस्तकालय, पाठक भी हुए इससे दूर !
समस्तीपुर के पेठियागाछी में स्थित केंद्रीय पुस्तकालय, विभागीय उदासीनता का शिकार हो गया है.यह लाइब्रेरी अपने अस्तित्व को बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहा है. वहीं कबाड़ में तब्दील इस पुस्तकालय से अब पाठकों ने भी दूरी बना ली है. - पटना: AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 13 नए मरीजों की पुष्टि
पटना AIIMS में कोरोना से 5 लोगों की मौत हो गई और साथ ही 13 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद एम्स में भर्ती है. - बीमारी के चलते सुशांत के पिता केके सिंह अस्पताल में भर्ती, फैंस ने की दुआ
दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह अस्पताल में भर्ती हैं. उनकी एक तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है, जिसमें वह अस्पताल में बिस्तर पर लेटे नजर आ रहे हैं.