ये रही बिहार की दस बड़ी खबरें
- 'हिन्दुस्तान' शब्द से AIMIM विधायक को आपत्ति, बीजेपी MLA बोले- पाकिस्तान जाएं
एआईएमआईएम के विधायक अख्तरुल इमान ने हिन्दुस्तान के नाम से शपथ लेने से इनकार किया . उन्होंने भारत के नाम पर शपथ लिया. इसपर भाजपा के विधायक प्रमोद कुमार ने कहा कि जिसे हिन्दुस्तान पसंद नहीं है वह पाकिस्तान जाए. - शकील अहमद ने ली संस्कृत में शपथ, बोले- फतवे से नहीं लगता डर
17 वीं बिहार विधानसभा की कार्यवाही जारी है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. इस दौरान दो विधायकों की शपथ सदन में चर्चा का विषय बन गई. - पटना: चुनाव जीतकर सदन पहुंचे ऋषि सिंह, युवाओं की समस्याओं का करेंगे समाधान
राजधानी में पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि सिंह राजद के टिकट पर ओबरा से चुनाव जीतकर सदन में पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने युवाओं की समस्या सुलझाने की बात कही. - आनंद मोहन के पुत्र चेतन आनंद ने ली विधायक पद की शपथ, कहा- पिता को छुड़ाने के लिए संघर्ष रहेगा जारी
चेतन आनंद ने कहा कि मेरी माता और पिता को षड्यंत्र के तहत फंसाया गया है. मैं उन्हें जेल से बाहर लाने के लिए संघर्ष जारी रखूंगा. - सदन में सरकार को घेरने को तैयार विपक्ष, आक्रामक लग रहे तेवर
बिहार की 17वीं विधानसभा का पहला सत्र शुरू होते ही विपक्ष ने अपना आक्रामक रवैया दिखाना शुरू कर दिया है. आरजेडी के प्रवक्ता भाई वीरेंद्र ने कहा कि रोजगार देने के मुद्दे को हम लोग सदन में प्रभावी तरीके से रखेंगे. इसके लिए रणनीति तैयार हो गई है. - बिहार विधानसभा की कार्यवाही फिर से शुरू, सेंट्रल हॉल में विधायकों को दिलायी जा रही शपथ
आज से बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिला रहे हैं. इसी सत्र में विधानसभा अध्यक्ष का भी चयन होना है. - कांग्रेसी विधायकों ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा- जलाकर मारी गई महिला को दिलाएंगे न्याय
कांग्रेस विधायक दल के नेता अजित शर्मा ने कहा कि सरकार पीड़ितों को न्याय नहीं दिला रही है. हमलोग महिला को न्याय दिलाने के लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. - सीतामढ़ी: आर्केस्ट्रा में स्टेज पर चढ़कर नाच रहे युवक की गोली मारकर हत्या
सीतामढ़ी जिले के बथनाहा में आर्केस्ट्रा के दौरान स्टेज पर चढ़कर नाच रहे युवक की हत्या कर दी गई. पुलिस मामले की जांच कर ही है. एसडीपीओ सदर ने कहा है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी होगी. - बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालना बड़ी चुनौती- श्रेयसी सिंह
कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल विजेता श्रेयसी सिंह ने कहा कि बिहार में पलायन और बेरोजगारी बड़ी समस्या है. मैं बिहार को पिछड़ेपन से बाहर निकालने के लिए काम करूंगी. हमारी सरकार पहले से ही इस दिशा में काम कर रही है. - दिल्ली के बाद बिहार में भी कोरोना तेजी से पसार सकता है पांव!
बिहार में रिकवरी रेट को देख अपनी पीठ थपथपा रही सरकार को भी इस बात की समीक्षा करनी होगी कि उसकी आगे की तैयारी क्या है क्योंकि बीते एक माह में बिहार से जो तस्वीरें सामने आईं हैं, वो भयावह है. पढ़ें पूरी खबर...