ये रही बिहार की 10 बड़ी खबरेंः
- 71 घंटे पहले ली थी शपथ, 3 घंटे पहले संभाला था शिक्षा मंत्री का पदभार और फिर दे दिया इस्तीफा
शपथ लेने के 71 घंटे बाद बिहार के नए शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी ने गुरुवार को भारी हंगामे के बीच शिक्षा विभाग का पदभार संभाला. लेकिन 3 घंटे बाद ही उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया - जीतन राम मांझी बने प्रोटेम स्पीकर, राज्यपाल ने दिलायी शपथ
विधानसभा सदस्य के रूप में लंबा अनुभव रखने के चलते जीतन राम मांझी को प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है. मांझी विधायकों को विधानसभा की सदस्यता दिलाएंगे. 25 नवंबर को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. - पटना: अशोक चौधरी ने समाज कल्याण और भवन निर्माण विभाग का संभाला पदभार
मंत्री अशोक चौधरी ने समाज कल्याण विभाग और भवन निर्माण विभाग का पदभार संभाल लिया है. इस दौरान मंत्री ने कहा कि विभाग लगातार लाचार और परेशान लोगों के लिए कार्य कर रहा है. - ...इस गांव में सिर्फ पुरुष ही करते हैं छठ, महिलाएं करती हैं सहयोग
पिपराडीह गांव एक ऐसा गांव है जहां, पुरुष वर्ग के लोग ही छठ पर्व करते हैं. यह परंपरा उनके पूर्वजों से चली आ रही है. इस परंपरा का पालन करते हुए पुरुष काफी खुशी महसूस करते हैं. - पटना: बाढ़ में गंगा घाटों पर लगी भीड़, खरना का प्रसाद बनाने के लिए हजारों लोग ले जा रहे गंगा जल
छठ पर्व के दूसरे दिन खरना का प्रसाद बनाने की परंपरा है. खरना का प्रसाद गंगा जल या फिर कुएं के पानी से बनाया जाता है. बाढ़ में गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ लगी हुई है. लोग कलश में गंगा जल भरकर घर ले जा रहे हैें. - उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ने ईटीवी भारत के माध्यम से की अपील, लोग घर पर ही मनायें छठ पूजा
उपमुख्यमंत्री रेणु देवी छठ पूजा में शामिल होने बेतिया आईं हैं और लोगों से अपील भी की है कि कोरोना का ख्याल रखते हुए ही छठ पूजा करें. बेहतर है कि घर पर ही पूजा करें. - मंगल पांडे ने स्वास्थ्य विभाग का संभाला पदभार, कहां- छूटे हुए कामों को करना हमारी प्राथमिकता
विभाग का पद ग्रहण संभालने विकास भवन पहुंचे मंगल पांडे को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने गुलाब का फूल देकर उनका स्वागत किया. - 'BJP ने अपने मंत्री-विधायकों को 4 महीने चुप रहने को कहा, फिर नीतीश को हटाकर अपना CM बनाएगी'
बिहार में एनडीए की सरकार बन गई है और मंत्रियों के बीच विभागों का बंटवारा हो गया है. लेकिन आरजेडी का नीतीश कुमार पर सियासी हमला जारी है. मनोज झा ने कहा कि नीतीश फिलहाल सीएम जरूर हैं, लेकिन उनकी कुर्सी की कमान बीजेपी के पास है. ये बात उन्हें भी समझ में आ रही है कि कुर्सी अस्थाई तौर पर ही मिली है. - पटना: छठ पर्व में घाटों पर आज भी निभाई जाती है पुरानी परंपरा
जिले में छठ पर्व के दूसरे दिन घाटों पर महिलाओं की भीड़ देखी जा रही है. व्रती महिलाएं खरना का प्रसाद बनाने के लिए घाटों पर गंगा जल लेने पहुंच रही हैं. इसके साथ ही महिलाएं पुरानी परंपराओं के साथ पैरों को आलता से रंगवाते हुए भी देखी गईं. - विभाग संभालते ही बोले मंत्री अशोक चौधरी- सरकार युवाओं को रोजगार सृजन कराने पर करेगी फोकस
नई सरकार के मंत्रिमंडल गठन के बाद मंत्रियों के कार्यभार संभालने का सिलसिला जारी है. सभी मंत्री धीरे-धीरे अपना पदभार संभालने लगे हैं और कार्यों को लेकर वह लगातार विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक भी कर रहे हैं.