ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - बिहार की ताजा खबर

हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिवंगत समाजवादी नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है.

news of bihar
news of bihar
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 9:03 PM IST

दिवंगत रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की मांग
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिवंगत समाजवादी नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है.

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, मुखाग्नि देते वक्त बेसुध हुए चिराग

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पटना के गंगा तट के दीघा के जनार्दन घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत रामविलास का अंतिम संस्कार किया गया. लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान वे कुछ समय के लिए बेसुध नजर आए. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके आवास एस के पुरी से फूलों से लदे एक वाहन पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में लोग शामिल हुए.

पहले चरण के चुनाव में इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण में होने वाले चुनाव में बिहार सरकार के 8 मंत्रियो की किस्मत दांव पर है. पिछली बार जेडीयू महागठबंधन के साथ था जबकि बीजेपी महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस बार गठबंधन का स्वरूप बदल चुका है. इसलिए इनका मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक, उम्मीदवारों की तीसरी सूची हो सकती है जारी

शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है.

सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी होंगे स्टार प्रचारक

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के 30 नेताओं के नाम हैं. इन नामों में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के साथ मनमोहन सिंह का भी नाम है. इस लिस्ट में सोनिया का नाम थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि वे कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए विदेश गईं थी. इसके अलावा इस लिस्ट में मीराकुमार, शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है.

चिराग की 'गुगली' में उलझे राजनीति के 'पुरोधा', शतरंज के घोड़े की तरह है 'चाल'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है राजनीतिक दल चुनावी चौसर पर दांव भी चल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी की राजनीति ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राजनीति को उलझा दिया है. चिराग, भाजपा और वीआईपी को लेकर तो नरम है, पर जदयू और हम को लेकर गरम हैं.

दागियों से परहेज नहीं, फिर क्यों तेजस्वी ने मांगी थी लोगों से माफी?
चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां बाहुबली और आपराधिक छवि जैसे नेताओं को अपने साथ रखने में परहेज करते हों. लेकिन बात जब चुनाव की आती है तो यही राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए इन मानकों को तोड़ने में कोई गुरेज नहीं करती. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जीत के आंकड़े को छूने के लिए लगभग सभी दलों ने दिल खोलकर दागी नेताओं पर अपना प्यार लुटाया है.

पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने वापस किया JDU का सिंंबल तो दूसरे मनोज को मिला मौका
एक तरफ मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा सीट से मनोज कुशवाहा ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सिंबल वापस कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल थमा दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार को बुलाकर सिंबल दे दिया है. सिंबल लेकर बाहर निकले मनोज कुमार ने कहा कि यह चुनौती बड़ी है, लेकिन कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के काम की बदौलत हम इस चुनौती को पार कर लेंगे.
परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय को मिला RJD का टिकट

परसा के पूर्व जेडीयू विधायक छोटेलाल राय आरजेडी में शामिल हो गए हैं. पूर्व विधायक ने पार्टी का सिंबल लेते ही अपने फेसबुक अकाउंट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.

हर साल चुनावी मुद्दा बनती है रोसड़ा को जिला बनाने की मांग, पूरा करने में दिग्गज भी हुए फेल

रोसड़ा को समस्तीपुर से अलग करके जिला बनाने की मांग करीब बीते 20-25 सालों से हर चुनाव में गुंजता रहा है. एक बार फिर चुनावी शोर के बीच सियासी दलों ने इस मुद्दे को हवा देना शुरू किया है. दरअसल 4 लाख 86 हजार 959 आबादी वाले इस विधानसभा को बिहार की सियासत से जुड़े सभी दिग्गजों ने चुनावी वादा जरूर किया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादा भी भुला दिया जाता है.

दिवंगत रामविलास पासवान के लिए भारत रत्न की मांग
हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा प्रमुख जीतन राम मांझी ने दिवंगत समाजवादी नेता रामविलास पासवान को भारत रत्न दिए जाने की मांग की है. मांझी ने इसको लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक पत्र भी लिखा है.

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास, मुखाग्नि देते वक्त बेसुध हुए चिराग

केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक रामविलास पासवान शनिवार को पंचतत्व में विलीन हो गये. पटना के गंगा तट के दीघा के जनार्दन घाट पर पूरे राजकीय सम्मान के साथ दिवंगत रामविलास का अंतिम संस्कार किया गया. लोजपा के अध्यक्ष चिराग पासवान ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. इस दौरान वे कुछ समय के लिए बेसुध नजर आए. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर के साथ उनके आवास एस के पुरी से फूलों से लदे एक वाहन पर उनकी अंतिम यात्रा निकाली गई, जिसमें बडी संख्या में लोग शामिल हुए.

पहले चरण के चुनाव में इन मंत्रियों की किस्मत दांव पर

बिहार विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. पहले चरण में होने वाले चुनाव में बिहार सरकार के 8 मंत्रियो की किस्मत दांव पर है. पिछली बार जेडीयू महागठबंधन के साथ था जबकि बीजेपी महागठबंधन के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. लेकिन इस बार गठबंधन का स्वरूप बदल चुका है. इसलिए इनका मुकाबला दिलचस्प होने वाला है.
BJP केंद्रीय चुनाव समिति की दूसरी बैठक, उम्मीदवारों की तीसरी सूची हो सकती है जारी

शनिवार को बीजेपी मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो रही है. बैठक में पीएम मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समेत चुनाव समिति के सभी सदस्य मौजूद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर ये बैठक अहम मानी जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस बैठक में उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी हो सकती है.

सोनिया, प्रियंका और राहुल गांधी होंगे स्टार प्रचारक

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. शनिवार को जारी हुई इस लिस्ट में पार्टी के 30 नेताओं के नाम हैं. इन नामों में सोनिया गांधी, राहुल और प्रियंका के साथ मनमोहन सिंह का भी नाम है. इस लिस्ट में सोनिया का नाम थोड़ा चौंकाने वाला है क्योंकि वे कुछ दिन पहले ही इलाज के लिए विदेश गईं थी. इसके अलावा इस लिस्ट में मीराकुमार, शत्रुघ्न सिन्हा का भी नाम है.

चिराग की 'गुगली' में उलझे राजनीति के 'पुरोधा', शतरंज के घोड़े की तरह है 'चाल'

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है राजनीतिक दल चुनावी चौसर पर दांव भी चल रहे हैं. लोक जनशक्ति पार्टी की राजनीति ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की राजनीति को उलझा दिया है. चिराग, भाजपा और वीआईपी को लेकर तो नरम है, पर जदयू और हम को लेकर गरम हैं.

दागियों से परहेज नहीं, फिर क्यों तेजस्वी ने मांगी थी लोगों से माफी?
चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियां बाहुबली और आपराधिक छवि जैसे नेताओं को अपने साथ रखने में परहेज करते हों. लेकिन बात जब चुनाव की आती है तो यही राजनीतिक पार्टियां जीत के लिए इन मानकों को तोड़ने में कोई गुरेज नहीं करती. इस बार के विधानसभा चुनाव में भी जीत के आंकड़े को छूने के लिए लगभग सभी दलों ने दिल खोलकर दागी नेताओं पर अपना प्यार लुटाया है.

पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा ने वापस किया JDU का सिंंबल तो दूसरे मनोज को मिला मौका
एक तरफ मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर विधानसभा सीट से मनोज कुशवाहा ने आज जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह को सिंबल वापस कर दिया, तो वहीं दूसरी तरफ सीएम नीतीश कुमार ने दूसरे मनोज कुमार पर भरोसा करते हुए उन्हें पार्टी का सिंबल थमा दिया है. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने सीएम आवास पर पार्टी कार्यकर्ता मनोज कुमार को बुलाकर सिंबल दे दिया है. सिंबल लेकर बाहर निकले मनोज कुमार ने कहा कि यह चुनौती बड़ी है, लेकिन कार्यकर्ता और मुख्यमंत्री के काम की बदौलत हम इस चुनौती को पार कर लेंगे.
परसा के पूर्व विधायक छोटेलाल राय को मिला RJD का टिकट

परसा के पूर्व जेडीयू विधायक छोटेलाल राय आरजेडी में शामिल हो गए हैं. पूर्व विधायक ने पार्टी का सिंबल लेते ही अपने फेसबुक अकाउंट पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ फोटो शेयर की. साथ ही उन्होंने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजप्रताप यादव, तेजस्वी यादव समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं का आभार जताया.

हर साल चुनावी मुद्दा बनती है रोसड़ा को जिला बनाने की मांग, पूरा करने में दिग्गज भी हुए फेल

रोसड़ा को समस्तीपुर से अलग करके जिला बनाने की मांग करीब बीते 20-25 सालों से हर चुनाव में गुंजता रहा है. एक बार फिर चुनावी शोर के बीच सियासी दलों ने इस मुद्दे को हवा देना शुरू किया है. दरअसल 4 लाख 86 हजार 959 आबादी वाले इस विधानसभा को बिहार की सियासत से जुड़े सभी दिग्गजों ने चुनावी वादा जरूर किया, लेकिन चुनाव खत्म होते ही वादा भी भुला दिया जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.