बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें :
'चिराग दे रहे PM मोदी को चुनौती'
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर बिहार सरकार के प्रति लोगों की नाराजगी की बात कही है. इससे पहले वो सीएम नीतीश कुमार को पत्र लिखकर सरकार के कामकाज पर सवाल उठा रहे थे. चिराग पासवान के पत्र को लेकर मंत्री जय कुमार सिंह ने कहा कि चिराग अब प्रधानमंत्री के फीडबैक पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.
चुनाव में सुशांत केस बनेगा चुनावी मुद्दा!
बिहार में इस समय चुनावी मौसम है और राजनीतिक दल सुशांत मामले को छोड़ना नहीं चाहते. भले ही नेता यह कह रहे हैं कि सुशांत सिंह राजपूत मामले पर सियासत नहीं होनी चाहिए. लेकिन बिहार के राजनीतिक दलों के नेता इसका श्रेय लेने से भी पीछे रहना नहीं चाहते.
नहीं रहे 98 साल की उम्र में अर्थशास्त्र से MA करने वाले राजकुमार
101 साल की उम्र में राजकुमार वैश्य का निधन हो गया. ये वही राजकुमार वैश्य हैं, जिन्होंने तीन साल पहले, यानी 98 वर्ष की उम्र में अर्थशास्त्र से एमए किया. उस दौरान उनकी चर्चा चारों ओर होने लगी. सीएम नीतीश कुमार ने राजकुमार के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
बेतिया में लाखों का कफन घोटाला
मामले का खुलासा तब हुआ जब चनपटिया नगर पंचायत के लाभुकों ने ईओ के पास शिकायत दर्ज कराई. जानकारी मिलते ही ईओ ने पूर्व वित्तीय वर्ष की संचिकाओं की जांच की. जांच में हैरान करने वाले तथ्य सामने आए.
बिहार में कोरोना कोष के लिए विधायकों ने की अपने फंड की अनुशंसा
कोरोना कोष में सभी विधायक और विधान पार्षद के फंड से 50-50 लाख की राशि ली गई है. लेकिन मुख्यमंत्री ने 7 करोड़ रुपए अपने फंड की बची राशि की अनुशंसा की. वहीं, उप मुख्यमंत्री ने 2 करोड़ की राशि अनुशंसा की है. जिससे स्वास्थ्य विभाग कोरोना मरीजों के इलाज के लिए खर्च कर रहा है.
बिहार में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1.59 लाख
स्वास्थ्य विभाग से जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 1 हजार 137 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इस तरह कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 1,59,526 पहुंच गई है.
अंतरराष्ट्रीय कविता प्रतियोगिता में सारण ने किया कमाल
सारण की बेटी सोनी ने जिले का मान रौशन किया है. सोनी ने अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस 2020 पर आयोजित कविता प्रतियोगिता में पांचवा स्थान प्राप्त कर अपने माता-पिता का और कॉलेज का नाम रौशन किया है.
कोरोना पर HC ने बिहार सरकार से पूछे सवाल, 18 सितंबर को होगी अगली सुनवाई
अधिवक्ता ऋतिका रानी ने राज्य में सिर्फ 4 आरटी पीसीआर मशीन होने और इसका उपयोग नहीं करने की बात कोर्ट को बताई. कोर्ट ने सरकार को अगली सुनवाई में जवाब मांगा है.
Cyber Crime : एक झटके में खाते से उड़ गये 40 लाख, नाल्को का रिटायर कर्मचारी हुआ बदहवास
सेवानिवृत्त अधिकारी प्रकाश चन्द्र अखौरी ने 40 लाख रुपये सासाराम के एक्सिस बैंक के खाते में जमा कराए थे, लेकिन दो महीने तक जब उससे कोई ब्याज नहीं मिला, तो उन्होंने इसकी जांच की.
चौबे के संसदीय क्षेत्र में बदली अस्पतालों की तस्वीर, MBBS डॉक्टरों की नियुक्ति के साथ लगीं अत्याधुनिक मशीन
बक्सर में बदहाल सरकारी अस्पताल की व्यवस्था बदलने लगी है. अस्पताल में कई एमबीबीएस डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है. वहीं राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से जिले के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन, डिजिटल एक्सरे मशीन समेत कई उपकरणों को उपलब्ध कराया गया है.