ये हैं अब तक की दस बड़ी खबरें
ईडी ने मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में सुशांत के पिता का बयान किया दर्ज
सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मनी लॉन्ड्रिंग के मामले को लेकर ईडी ने रिया चक्रवर्ती, उसके भाई शोविक चक्रवर्ती और उसके पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती से पूछताछ की. इसके बाद ईडी ने सुशांत सिंह के पिता केके सिंह का भी बयान दर्ज किया. इससे पहले इस मामले में सुशांत की बहन मीतू सिंहा का भी बयान दर्ज किया गया था.
शिक्षकों की सेवा शर्त पर आज कैबिनेट बैठक में लग सकती है मुहर
नियोजित शिक्षकों की मांग पर सेवा शर्त पर बिहार कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है. इस सेवा शर्त से बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ को काफी उम्मीदें है. संघ का कहना है कि इस मामले में पहले ही काफी देर हो चुकी है. लेकिन उम्मीद है कि देर से आने वाला सेवा शर्त दुरुस्त आएगा और हमारी अधिकांश मांगें सरकार पूरी करेगी.
'अल्पसंख्यक समुदाय का वोट तो लेना चाहती है RJD, लेकिन नेताओं को करना चाहती है क्रश'
आरजेडी ने अपने तीन विधायकों को पार्टी विरोधी गतिविधियों के लिए निष्कासित कर दिया था. तीनों विधायकों को 6 साल के लिए निष्कासित किया गया है.
तीन दशक से चल रही शेरघाटी अनुमंडल को जिला बनाने की मांग, अब तक नहीं हुआ पूरा
बिहार का सबसे बड़ा अनुमंडल शेरघाटी है. शेरघाटी अनुमंडल को जिला बनाने की मांग लगभग तीन दशक से चल रही है. बिहार के सत्ता में बैठे पक्ष और विपक्ष दोनों ने शेरघाटी के जनता से हर चुनाव में वादा किया था कि शेरघाटी को जिला बना दिया जाएगा. लेकिन अभी तक शेरघाटी को जिला बनाने के लिए कोई सुगबुगाहट नहीं दिख रहा है.
खतरे के निशान से ऊपर बह रही गंगा, बढ़ा बाढ़ का खतरा
गंगा नदी इनदिनों खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. ऐसे में दियारा किनारे रह रहे लोगों को बाढ़ का खतरा सताने लगा है.
किशनगंज: जांच केंद्रों की लापरवाही से सदमे में मरीज, पुरुष में बताया स्त्री बॉडी के पार्ट्स
किशनगंज के एक निजी अल्ट्रासाउंड सेंटर से बड़ी लापरवाही सामने आई है. यहां एक युवक की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में उसके शरीर में स्त्री के पार्ट्स बताए गए, जिसके बाद वह डिप्रेशन का शिकार हो गया.
पटनाः ई-वे बिल लागू होने से स्वर्ण व्यवसायियों में डर का माहौल
एआईजेजीएफ के बिहार संयोजक अशोक वर्मा ने कहा कि ऐसे कानून से सुरक्षा में सेंध लग जाएगा और लूट की घटनाएं बढ़ जाएगी. ई-वे बिल से ये पता चल जाएगा कि बिहार के किस दुकानदार व किस कोरियर से सोना या चांदी कहां जाएगा तो लूट की घटनाएं निश्चित रूप से बढ़ जाएगी.
पटना: खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट, 2 लोग हुए गंभीर रुप से घायल
रामकृष्ण नगर थाना क्षेत्र में एक घर में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. जिसमें एक युवक और युवती गंभीर रुप से घायल हो गए. जिसे इलाज के लिए पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है.
शिक्षक नियोजन प्रक्रिया 31 अगस्त तक पूरी करने का निर्देश, अब तक की मांगी गई रिपोर्ट
6 से 8 क्लास तक के शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को 31 अगस्त तक पूरा करने का निर्देश दिया गया है. वहीं, इसको लेकर 19 अगस्त को 2 बजे से नियोजन में अब तक की कार्रवाई की समीक्षा के लिए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक बुलाई है. जिसमें अब तक की कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी गई है.
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बक्सर जिला में हलचल तेज, गृह जिला पहुंचे परिवहन मंत्री
गृह जिला पहुंचे राज्य सरकार के परिवहन मंत्री संतोष निराला ने एनडीए में चल रहे विवाद को लेकर कहा कि चुनाव के समय इस तरह के हलचल होते रहते है. एनडीए पूरी तरह से एक जुट है.