ये हैं अब तक की बड़ी खबरें
बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या एक लाख के पार, अब तक 515 लोगों की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3,536 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1,01,906 हो गया है, जबकि इस बीमारी से अब तक 515 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
अटल स्मृति: जब वाजपेयी ने चुनाव के वक्त कहा था, 'मुझे 54 में चौबे चाहिए'
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि पर देश उनको याद कर रहा है. तमाम जगहों पर श्रद्धांजलि सभाएं आयोजित की जा रही हैं. बिहार से अटल बिहारी वाजपेयी का गहरा लगाव था. कुछ नेता उनके परम प्रिय थे और वो जब भी बिहार आते थे तो अपने चहेते नेताओं के घर पर आराम जरूर करते थे.
कैमूरः कोरोना से हुई मौत पर परिजनों को दिया गया 4-4 लाख रुपए का मुआवजा
कैमूर(भभुआ): जिले में कोरोना से मृत 4 व्यक्तियों के आश्रितों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 4-4 लाख रुपए दिए गए. पैसे उनके बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए और डीएम की ओर से एक स्वीकृति पत्र प्रदान की गई.
नालंदाः चोरी का विरोध करने पर चाकू से गोदकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या
नालंदा में घर में चोरी का विरोध करने पर बदमाशों ने चोकू से गोदकर बुजुर्ग महिला की निर्मम हत्या कर दी. वृद्धा की हत्या के बाद चोर नगद और जेवर सहित कीमती समान लेकर फरार हो गए. महिला घर में अकेली रहती थी. सुबह जब देर तक घर का दरवाजा नहीं खुला तो आसपास के लोगों ने दरवाजा खुलवानी चाहा, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई. किसी अनहोनी के शक पर लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो अंदर महिला का शव पड़ा था और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था. पूरा मामला थरथरी थाना क्षेत्र के पैंदापुर गांव का है.
पटना में संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज करने का आवेदन, बताया गया राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पटना के रूपसपुर नगर थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है. इस आवेदन में संबित पात्रा को कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी की मौत का जिम्मेदार ठहराया गया है. युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गुंजन पटेल ने लिखित आवेदन दिया है.
भोजपुरः असलहा-कारतूस और सैकड़ों बोतल शराब जब्त, 3 गिरफ्तार
भोजपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर चांदी थाना के खनगांव में छापेमारी कर भारी मात्रा में असलहे, कारतूस और सैकड़ों शराब की बोतलें जब्त की. साथ ही 3 अपराधियों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. इस बात की जानकारी एसपी सुशील कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान दी.
बक्सर: विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी, सियासी दलों की सक्रियता बढ़ी
बक्सर में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी काफी तेज है. चुनाव तैयारी को लेकर एक सप्ताह से कई पार्टियों के नेताओं का आने का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के प्रदेश महामंत्री धीरज सिंह कुशवाहा एक दिवसीय दौरे पर बक्सर पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ घंटों तक बैठक की.
सहरसा: युवक की दिनदहाड़े हत्या, आक्रोशित लोगों ने काटा बवाल
सहरसा में लॉकडाउन के बीच भी अपराधी काफी सक्रिय है. अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटना को अंजाम देते हैं. शुक्रवार को जिले के महिषी थाना क्षेत्र में बाइक सवार अपराधियों ने एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने शव को थाना चौक पर रखकर हंगामा किया.
कटिहारः 151 लोगों में कोरोना की पुष्टि, 4000 तक पहुंचा मरीजों का आंकड़ा
कटिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा हैं. शनिवार में 151 नए मामले सामने आए हैं. जिसके साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या चार हजार तक पहुंच गई है. बीते दस दिनों से कटिहार पूरे प्रदेश में सबसे ज्यादा संक्रमित पाए जाने वाले टॉप फाइव जिले में शामिल है.
मधुबनीः 8000 बोतल शराब के साथ कारोबारी गिरफ्तार, कार भी जब्त
मधुबनी पुलिस ने एक बंद घर में छापेमारी कर 8000 बोतल विदेशी शराब बरामद की है. मौके से एक कारोबारी को भी गिरफ्तार किया है. साथ ही शराब की तस्करी में इस्तेमाल होने वाली कार भी जब्त की गई है. मामला भैरवस्थान थाना क्षेत्र के पट्टिटोल का है.