ETV Bharat / state

Top 10 @ 1 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - चिराग पासवान की बैठक

लोजपा ने स्पष्ट किया है कि चुनाव से ज्यादा बिहार वासियों की सुरक्षा मायने रखती है. स्वतंत्रता दिवस पर नीतीश कुमार ने गांधी मैदान में तिरंगा फहराया. इस दौरान उन्होंने एक बार फिर 'क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म' पर जीरो टालरेंस जारी रखने की प्रबिद्धता दोहराई. पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @01 PM
author img

By

Published : Aug 15, 2020, 1:01 PM IST

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • 'चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा'

जेडीयू लोजपा के बीच चल रहे तनातनी के बीच लोजपा अध्ययक्ष चिराग पासवान पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक की है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लोजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. लोजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा.

  • चिराग पासवान को जेडीयू ने दी नसीहत

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना में बैठक कर रहे हैं. चिराग के रवैये पर जदयू ने नसीहत दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2019 में जनता ने महागठबंधन का सफाया कर दिया था और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए उससे भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में एनडीए के एक घटक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

  • चिराग के जेडीयू से नाराजगी पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया

एनडीए में लोजपा और जेडीयू के बीच चल रहे मतभेद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सधा हुआ बयान दिया है. लोजपा के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनके घर का मामला है, अभी कुछ होने दीजिए, उसके बाद मैं इस पर ध्यान दूंगा.

  • CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी भी ली. इसके बाद वह राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसे बढ़ा कर एक लाख बीस हजार तक पहुँचा जा सकता है.

  • कोरोना काल के बीच जश्‍न-ए-आजादी में डूबे लोग

देश 5 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. कोरोना संक्रमण काल के बीच पूरे बिहार में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश ने जहां पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. दूसरी तरफ अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया है.

  • क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म' पर नीतीश का जीरो टालरेंस

74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मौदान और सीएम हाउस में झंडोत्‍तोलन किया. गांधी मैदान में उन्‍होंने कहा कि ट्रिपल सी यानी क्राइम, करप्‍शन और कम्‍यू‍नलिज्‍म से कोई समझौता नहीं होगा.

  • 'नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द'

बिहार में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नीतीश सरकार की नजर सरकारी शिक्षकों पर भी है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द की जाएगी.

  • स्वतंत्रता दिवस पर पूरे राज्य में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है. पटना समेत सभी जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने खास तौर पर बताया कि सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है.

  • चुनाव ड्यूटी में जान गवां चुके शिक्षक के परिजनों का सरकार पर आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अधिकारियों और अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलवा रहा है. हालांकि, चुनाव को लेकर ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों के कोरोना संक्रमण से मौत होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. शिक्षकों की मौत पर परिजनों ने नाराजगी जताई है. वहीं, सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं हैं.

  • गोपलागंज समाहरणालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इसकी 2 बेटियों का अपहरण हो गया है. जिसमें न्याय नहीं मिलने का कारण महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

ये हैं अब तक की बड़ी खबरें

  • 'चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा'

जेडीयू लोजपा के बीच चल रहे तनातनी के बीच लोजपा अध्ययक्ष चिराग पासवान पार्टी नेताओं के साथ आपात बैठक की है. पटना स्थित पार्टी कार्यालय में लोजपा के तमाम बड़े नेता बैठक में मौजूद रहे. लोजपा नेताओं का कहना है कि चुनाव से ज्यादा जरूरी है बिहार वासियों की सुरक्षा.

  • चिराग पासवान को जेडीयू ने दी नसीहत

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान आज पटना में बैठक कर रहे हैं. चिराग के रवैये पर जदयू ने नसीहत दी है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा 2019 में जनता ने महागठबंधन का सफाया कर दिया था और बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए उससे भी बड़ी जीत की ओर आगे बढ़ रहा है. ऐसे में एनडीए के एक घटक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को जन भावनाओं का सम्मान करना चाहिए.

  • चिराग के जेडीयू से नाराजगी पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया

एनडीए में लोजपा और जेडीयू के बीच चल रहे मतभेद पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने सधा हुआ बयान दिया है. लोजपा के मुद्दे पर तेजस्वी यादव ने कहा कि यह उनके घर का मामला है, अभी कुछ होने दीजिए, उसके बाद मैं इस पर ध्यान दूंगा.

  • CM नीतीश ने गांधी मैदान में फहराया तिरंगा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना के गांधी मैदान में ध्वजारोहण किया. इस दौरान उन्होंने सलामी भी ली. इसके बाद वह राज्य की जनता को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि बिहार में कोरोना जांच की संख्या बढ़ाई जा रही है. इसे बढ़ा कर एक लाख बीस हजार तक पहुँचा जा सकता है.

  • कोरोना काल के बीच जश्‍न-ए-आजादी में डूबे लोग

देश 5 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की 74वीं वर्षगांठ मना रहा है. कोरोना संक्रमण काल के बीच पूरे बिहार में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. सीएम नीतीश ने जहां पटना के गांधी मैदान में झंडा फहराया. दूसरी तरफ अलग-अलग जगहों पर झंडोत्तोलन किया गया है.

  • क्राइम, करप्शन, कम्युनिलिज्म' पर नीतीश का जीरो टालरेंस

74वें स्‍वतंत्रता दिवस के मौके पर सीएम नीतीश कुमार ने गांधी मौदान और सीएम हाउस में झंडोत्‍तोलन किया. गांधी मैदान में उन्‍होंने कहा कि ट्रिपल सी यानी क्राइम, करप्‍शन और कम्‍यू‍नलिज्‍म से कोई समझौता नहीं होगा.

  • 'नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द'

बिहार में कुछ महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. नीतीश सरकार की नजर सरकारी शिक्षकों पर भी है. इस बीच, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि, नियोजित शिक्षकों के लिए सेवा शर्त की घोषणा जल्द की जाएगी.

  • स्वतंत्रता दिवस पर पूरे राज्य में अलर्ट

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूरे राज्य में अलर्ट जारी कर रखा है. पटना समेत सभी जिले के पुलिस कप्तान को सुरक्षा के बाबत दिशा निर्देश जारी किया है. एडीजी पुलिस मुख्यालय जितेंद्र कुमार ने खास तौर पर बताया कि सीमावर्ती जिलों के एसपी को विशेष चौकसी बरतने का आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई है.

  • चुनाव ड्यूटी में जान गवां चुके शिक्षक के परिजनों का सरकार पर आरोप

बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग अधिकारियों और अलग-अलग विभाग के कर्मचारियों को ट्रेनिंग दिलवा रहा है. हालांकि, चुनाव को लेकर ट्रेनिंग के दौरान शिक्षकों के कोरोना संक्रमण से मौत होने पर सवाल खड़े होने लगे हैं. शिक्षकों की मौत पर परिजनों ने नाराजगी जताई है. वहीं, सरकार पर कई गंभीर आरोप भी लगाएं हैं.

  • गोपलागंज समाहरणालय परिसर में महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास

गोपालगंज के समाहरणालय परिसर में झंडोतोलन के पहले एक महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की. महिला फुलवरिया थाना के श्रीपुर ओपी के दुबे बटराहा गांव की रहने वाली है. बताया जा रहा है कि इसकी 2 बेटियों का अपहरण हो गया है. जिसमें न्याय नहीं मिलने का कारण महिला ने आत्मदाह करने की कोशिश की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.