ETV Bharat / state

Top 10 @9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पटना

महागठबंधन के घटक दल से बातचीत के लिए उपेंद्र कुशवाहा ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित की है. राजस्व, भूमि सुधार के सीओ के तबादले पर रोक लगा दी गई है. जबकि 3 से 6 अगस्त तक होगा मॉनसून सत्र. पढ़ें बड़ी खबरें.

patna
Top 10 @9 PM
author img

By

Published : Jul 3, 2020, 9:03 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • 3 से 6 अगस्त तक होगा मॉनसून सत्र

शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट में 4 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को 3 से 6 अगस्त के बीच कराये जाने को मंजूरी मिली. साथ ही दसवीं पास छात्रों के नामांकन की अवधि भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

  • आरएलएसपी ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महागठबंधन में चल रहे इस खींचतान के बीच रालोसपा प्रमुख ने एक तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दल से बातचीत करेगें. रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा शामिल हैं.

  • राजस्व भूमि सुधार के अंचल अधिकारियों के तबादले पर रोक

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजस्व भूमि सुधार के अंचल अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है. इस तबादले में वैसे अधिकारियों का तबदला हो गया था, जिनका 3 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है.

  • जेडीयू की मांग, एक चरण में हो चुनाव

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू ने आयोग से एक ही चरण में चुनाव को संपन्न कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव कब कराई जाएगी. यह चुनाव आयोग के क्षेत्राधिकार में आता है. लेकिन पार्टी बिहार में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए एक चरण में मतदान कराने की मांग की है.

  • चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट की संभावना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट हो सकती है. राजद के कई विधायक जदयू के संपर्क में हैं. पार्टी में टूट के सवाल पर प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बेबुनियाद बताया. उन्होनें कहा कि यह एकमात्र एनडीए की चुनावी साजिश है.

  • पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद कोरोना पॉजिटिव

कोरोना अब नगर निगम में इंट्री कर चुका है. वार्ड नम्बर 67 के पार्षद मुन्ना जयसवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उनके संपर्क निगम के कई कर्मचारी थे जिनमें कोरोना की पुष्टि हई है.

  • पटना सिटी में मिला 63 कोरोना पॉजिटिव केस

राजधानी के पटना सिटी में कोरोना के 63 पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें अगले आदेश मिलने तक बंद की गई हैं.

  • सुशांत सुसाइड केस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई सुनवाई

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. व्यवहार न्यायालय में फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर समेत 12 कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था. अदालत में इस मामले को लेकर परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भी अपना पक्ष रखा.

  • आकाशीय बिजली से अब तक 13 की मौत

शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. वज्रपात से से राज्य के लखीसराय, जमुई, बांका, गया, वैशाली और समस्तीपुर में मौतें हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात का कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

  • बीडीओ ने उठाया असहाय परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च

सदर प्रखंड के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक परिवार के चार गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया. गरसंडा गांव निवासी ज्योति देवी के घर पहुंचे और उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • 3 से 6 अगस्त तक होगा मॉनसून सत्र

शुक्रवार को हुई नीतीश कैबिनेट में 4 एजेंडों पर मुहर लगी है. इसमें बिहार विधानमंडल के मॉनसून सत्र को 3 से 6 अगस्त के बीच कराये जाने को मंजूरी मिली. साथ ही दसवीं पास छात्रों के नामांकन की अवधि भी 31 दिसंबर तक बढ़ा दी गई है.

  • आरएलएसपी ने 3 सदस्यीय कमेटी का किया गठन

महागठबंधन में चल रहे इस खींचतान के बीच रालोसपा प्रमुख ने एक तीन सदस्य कमेटी का गठन किया है. यह कमेटी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के अन्य घटक दल से बातचीत करेगें. रालोसपा प्रदेश अध्यक्ष भूदेव चौधरी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष राजेश यादव, बिहार प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र कुशवाहा शामिल हैं.

  • राजस्व भूमि सुधार के अंचल अधिकारियों के तबादले पर रोक

मुख्य सचिव दीपक कुमार ने राजस्व भूमि सुधार के अंचल अधिकारियों के तबादले पर रोक लगा दी है. इस तबादले में वैसे अधिकारियों का तबदला हो गया था, जिनका 3 साल का कार्यकाल भी पूरा नहीं हुआ है.

  • जेडीयू की मांग, एक चरण में हो चुनाव

मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि जदयू ने आयोग से एक ही चरण में चुनाव को संपन्न कराने की मांग की है. उन्होंने कहा कि चुनाव कब कराई जाएगी. यह चुनाव आयोग के क्षेत्राधिकार में आता है. लेकिन पार्टी बिहार में प्रतिदिन बढ़ रहे संक्रमण के आंकड़े को देखते हुए एक चरण में मतदान कराने की मांग की है.

  • चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट की संभावना

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी में बड़ी टूट हो सकती है. राजद के कई विधायक जदयू के संपर्क में हैं. पार्टी में टूट के सवाल पर प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता ने बेबुनियाद बताया. उन्होनें कहा कि यह एकमात्र एनडीए की चुनावी साजिश है.

  • पटना नगर निगम के वार्ड पार्षद कोरोना पॉजिटिव

कोरोना अब नगर निगम में इंट्री कर चुका है. वार्ड नम्बर 67 के पार्षद मुन्ना जयसवाल कोरोना पॉजिटिव पाये गए हैं. उनके संपर्क निगम के कई कर्मचारी थे जिनमें कोरोना की पुष्टि हई है.

  • पटना सिटी में मिला 63 कोरोना पॉजिटिव केस

राजधानी के पटना सिटी में कोरोना के 63 पॉजिटिव केस पाए जाने के बाद 18 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं. वहीं आवश्यक सेवा की दुकानों को छोड़कर शेष दुकानें अगले आदेश मिलने तक बंद की गई हैं.

  • सुशांत सुसाइड केस मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में हुई सुनवाई

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में मुजफ्फरपुर कोर्ट में शुक्रवार को सुनवाई हुई. व्यवहार न्यायालय में फिल्म अभिनेता सलमान खान, करण जौहर समेत 12 कलाकारों के खिलाफ परिवाद दायर किया गया था. अदालत में इस मामले को लेकर परिवादी सह अधिवक्ता सुधीर ओझा ने भी अपना पक्ष रखा.

  • आकाशीय बिजली से अब तक 13 की मौत

शुक्रवार को आकाशीय बिजली गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई है. वज्रपात से से राज्य के लखीसराय, जमुई, बांका, गया, वैशाली और समस्तीपुर में मौतें हुई हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने वज्रपात का कई जिलों में अलर्ट जारी किया है.

  • बीडीओ ने उठाया असहाय परिवार के बच्चों की पढ़ाई का खर्च

सदर प्रखंड के बीडीओ पुरुषोत्तम त्रिवेदी ने अपनी शादी की सालगिरह पर एक परिवार के चार गरीब बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाया. गरसंडा गांव निवासी ज्योति देवी के घर पहुंचे और उनके बच्चों की पढ़ाई का खर्च उठाने की घोषणा की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.