ETV Bharat / state

Top 10 @7 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - पीएम मोदी का संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया. गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार नवम्बर तक किया गया है. पीएम के संबोधन पर तेजस्वी यादव ने बिहार के हालात की जानकारी लेने की सलाह दी है. वहीं, वज्रपात से बिहार में 8 लोगों की मौत हुई है.

patna
Top 10 @7 PM
author img

By

Published : Jun 30, 2020, 6:56 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • पीएम ने देश को किया संबोधित

कोरोना महामारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने छठी बार देश को संबोधित किया. पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कर दीवाली और छठ पूजा तक करने की घोषणा की. वहीं, देशवासियों से स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की अपील की.

  • पीएम मोदी के संबोधन पर तेजस्वी का तंज

कोरोना संक्रमण काल में पीएम ने आज देश को संबोधित किया. पीएम के संबोधन पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए बिहार में लापरवाही पर जायजा लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रैंडम टेंस्टिंग का कोई इंतजाम नहीं है. कोरोना वायरस के लिए एकमात्र डेडीकेटेड अस्पताल जरा सी बारिश में डूब जाता है.

  • वज्रपात से 8 लोगों की मौत

मंगलवार को बिहार में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के बीच वज्रपात से अब तक 8 लोगों की जान गई है, जिसमें छपरा में 4, नवादा में 2 और पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में 2 लोगों की मौत हुई है.

  • 'चीनी सामानों पर लगेगा एंटी डंपिंग टैक्स'

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को व्यापार मंच की बैठक हुई. इस दौरान चाईनीज ऐप बैन करने पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चीनी सामानों पर एंटी डंपिंग टैक्स लगेगा. वहीं, देश में कई वस्तुओं का उत्पादन शुरू होगा. इसके बाद और सामानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

  • 1 जुलाई को शपथ लेंगे सभी 9 नवनिर्वाचित एमएलसी

बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य एक जुलाई को शपथ लेंगे. जेडीयू से कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस और भीष्म सहनी जबकि बीजेपी से संजय मयूख और सम्राट चौधरी एमएलसी बने हैं. वहीं, आरजेडी और कांग्रेस सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह, मो. फारूक और समीर कुमार सिंह हैं. सभी को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे.

  • सड़कों की मरम्मती कार्य में उजागर हुई खामियां

बिहार के 13 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मती का कार्य में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है. विशेष सचिव और संयुक्त सचिव से लेकर इंजीनियरों की टीम ने जायजा के दौरान खामियां पाई हैं. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्पेशल ड्राइव चलाकर इसकी जांच करवाई गई है. रिपोर्ट की समीक्षा करके उचित कार्रवाई भी की जा रही है.

  • फोरलेन निर्माण के लिए बिना मुआवजा दिए तोड़ा जा रहा घर

बोधगया प्रखण्ड के जिन्दापुर गांव में फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही है. लेकिन किसानों को उचित मुआवजा दिए बिना ही उनके घर को ध्वस्त कर दिया गया है. बता दें कि एनएच 83 के चौड़ीकरण में हजारों किसानों की जमीन और घर अधिग्रहण किए जा रहे हैं.

  • मोटरयान निरीक्षक के पद के लिए अब 6 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन

बीपीएससी ने मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 6 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन और 14 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. इससे पहले इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून 2020 तक करना था.

  • नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की बैठक स्थगित

मंगलवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. एजेंडा तैयार नहीं होने की वजह से बैठक को 3 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, अब यह बैठक 4 जुलाई को मेयर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. जिसमें जलजमाव के साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

  • कैमूर में तेज बारिश और वज्रपात से भारी तबाही

जिले के अधौरा प्रखंड में बीती रात तेज बारिश और वज्रपात से भारी क्षति हुई है. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. बरडीहा,सिंदूरी में सोलर पावर प्लांट भी वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वज्रपात से कई पेड़ धराशायी हो गए.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • पीएम ने देश को किया संबोधित

कोरोना महामारी में पीएम नरेंद्र मोदी ने छठी बार देश को संबोधित किया. पीएम ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का विस्तार कर दीवाली और छठ पूजा तक करने की घोषणा की. वहीं, देशवासियों से स्वास्थ्य का खास ख्याल रखने की अपील की.

  • पीएम मोदी के संबोधन पर तेजस्वी का तंज

कोरोना संक्रमण काल में पीएम ने आज देश को संबोधित किया. पीएम के संबोधन पर नेता प्रतिपक्ष ने तंज कसते हुए बिहार में लापरवाही पर जायजा लेने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि रैंडम टेंस्टिंग का कोई इंतजाम नहीं है. कोरोना वायरस के लिए एकमात्र डेडीकेटेड अस्पताल जरा सी बारिश में डूब जाता है.

  • वज्रपात से 8 लोगों की मौत

मंगलवार को बिहार में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है. भारी बारिश के बीच वज्रपात से अब तक 8 लोगों की जान गई है, जिसमें छपरा में 4, नवादा में 2 और पटना जिले के बाढ़ अनुमंडल में 2 लोगों की मौत हुई है.

  • 'चीनी सामानों पर लगेगा एंटी डंपिंग टैक्स'

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मंगलवार को व्यापार मंच की बैठक हुई. इस दौरान चाईनीज ऐप बैन करने पर प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने स्वागत किया. उन्होंने कहा कि चीनी सामानों पर एंटी डंपिंग टैक्स लगेगा. वहीं, देश में कई वस्तुओं का उत्पादन शुरू होगा. इसके बाद और सामानों पर भी प्रतिबंध लगाए जाएंगे.

  • 1 जुलाई को शपथ लेंगे सभी 9 नवनिर्वाचित एमएलसी

बिहार विधान परिषद के 9 नवनिर्वाचित सदस्य एक जुलाई को शपथ लेंगे. जेडीयू से कुमुद वर्मा, प्रो. गुलाम गौस और भीष्म सहनी जबकि बीजेपी से संजय मयूख और सम्राट चौधरी एमएलसी बने हैं. वहीं, आरजेडी और कांग्रेस सुनील कुमार सिंह, रामबली सिंह, मो. फारूक और समीर कुमार सिंह हैं. सभी को कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह शपथ दिलाएंगे.

  • सड़कों की मरम्मती कार्य में उजागर हुई खामियां

बिहार के 13 हजार किलोमीटर से अधिक सड़कों की मरम्मती का कार्य में नियमों की अनदेखी का मामला सामने आया है. विशेष सचिव और संयुक्त सचिव से लेकर इंजीनियरों की टीम ने जायजा के दौरान खामियां पाई हैं. वहीं, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने कहा कि स्पेशल ड्राइव चलाकर इसकी जांच करवाई गई है. रिपोर्ट की समीक्षा करके उचित कार्रवाई भी की जा रही है.

  • फोरलेन निर्माण के लिए बिना मुआवजा दिए तोड़ा जा रहा घर

बोधगया प्रखण्ड के जिन्दापुर गांव में फोरलेन के लिए जमीन अधिग्रहण की जा रही है. लेकिन किसानों को उचित मुआवजा दिए बिना ही उनके घर को ध्वस्त कर दिया गया है. बता दें कि एनएच 83 के चौड़ीकरण में हजारों किसानों की जमीन और घर अधिग्रहण किए जा रहे हैं.

  • मोटरयान निरीक्षक के पद के लिए अब 6 जुलाई तक होगा रजिस्ट्रेशन

बीपीएससी ने मोटरयान निरीक्षक के पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन की तारीख बढ़ा दी है. अब अभ्यर्थी 6 जुलाई 2020 तक रजिस्ट्रेशन और 14 जुलाई 2020 तक ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं. इससे पहले इस पद के लिए रजिस्ट्रेशन 20 जून 2020 तक करना था.

  • नगर निगम की स्टैंडिग कमेटी की बैठक स्थगित

मंगलवार को नगर निगम की स्टैंडिंग कमिटी की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. एजेंडा तैयार नहीं होने की वजह से बैठक को 3 जुलाई तक स्थगित कर दी गई है. वहीं, अब यह बैठक 4 जुलाई को मेयर की अध्यक्षता में आयोजित की जाएगी. जिसमें जलजमाव के साथ अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर चर्चा की जाएगी.

  • कैमूर में तेज बारिश और वज्रपात से भारी तबाही

जिले के अधौरा प्रखंड में बीती रात तेज बारिश और वज्रपात से भारी क्षति हुई है. कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई. बरडीहा,सिंदूरी में सोलर पावर प्लांट भी वज्रपात से क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वज्रपात से कई पेड़ धराशायी हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.