ETV Bharat / state

Top 10 @ 9 PM: जानें बिहार की अब तक की बड़ी खबरें - टॉप टेन खबर

चाीन के खिलाफ बिहार के राजनेताओं ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है. हम पार्टी ने जरुरत पड़ने पर सर्जिकल स्ट्राइक करने की मांग की है. जबकि सीपीएम वर्चुअल रैली के बिना ही चुनाव में जाएगी. इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है.

patna
Top 10 @ 9 PM
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 9:01 PM IST

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रघुवंश प्रसाद से तेजस्वी के मिलने पर रोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनसे मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एम्स जाने वाले थे, लेकिन एम्स प्रशासन ने उन्हें आने से मना कर दिया. इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान की है.

  • हम पार्टी की मांग चीन पर हो सर्जिकल स्ट्राइक

लद्दाख-चीन सीमा पर झड़प के बाद सियासी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सर्जिकल स्ट्राइक की वकालत की है. हम नेता के मुताबिक ये वक्त चीन को सबक सिखाने का है. इस वक्त अगर जरूरत पड़े तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक भी की जानी चाहिए. भारत को एक भी कदम पीछे नहीं हटना चाहिए.

  • शहीद सुशील का शव पहुंचा पटना

भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. जहां, एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से शहीद को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. डिप्टी सीएम पमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

  • कोरोना से ध्यान हटाने के लिए चीन की सीमा पर हरकत

इंडो-चीन सीमा पर सैनिकों के शहादत पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की है. वहीं, उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी के आंकड़ों और तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है. इसलिए चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है.

  • चिराग की अपील, चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर दें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडो-चाइना बार्डर पर शहीद जवानों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि सभी चीन के सामानों का पूरी तरह से त्याग करें. चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दें.

  • कांग्रेस का आरोप, पीएम की प्राथमिकता सिर्फ पार्टी विस्तार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पीएम से सीमावर्ती इलाकों की हकीकत अवगत कराने की अपील की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की प्राथमिकता देश नहीं उन्हें सिर्फ राजनीति से मतलब है.

  • कांग्रेस सांसद का PM से सवाल, कैसे सुलझेगा चीन से सीमा विवाद?

किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद आजाद ने पीएम से पूछा है कि आखिर भारत-चीन सीमा विवाद कब खत्म होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विपक्ष को कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए. वहीं, नेपाल की तरफ से की गई फायरिंग पर भी सवाल किया.

  • वर्चुअल रैली को सीपीआई ने बताया पैसो की बर्बादी

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का कहना है कि वर्चुअल रैली में सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है. इसलिए उनकी पार्टी वर्चुअल रैली नहीं करेगी. बल्कि इस वर्ष भी तैयारी हर वर्ष की तरह ही की जाएगी. कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

  • कुशवाहा का बयान, हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं

बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी है. वहीं, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा भी जमीनी स्तर पर काम में जुटे हैं. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

  • कोरोना काल में बिहार से शुरू हुआ पलायन

पलायन की समस्या को रोकने की सरकारी दावे के बीच दरभंगा में वापस आए मजदूर फिर रोजी-रोटी के लिए परदेस जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि जो काम वो यहां करेंगे उसी काम के लिए हरियाणा या पंजाब में दोगुना रुपया मिलेगा. इन प्रदेशों में रोपनी के लिए गाड़ियां भेज कर बिना भाड़ा चुकाए वापस बुलाया जा रहा है.

बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:

  • आइसोलेशन वार्ड में भर्ती रघुवंश प्रसाद से तेजस्वी के मिलने पर रोक

पूर्व केंद्रीय मंत्री और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. उनसे मिलने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एम्स जाने वाले थे, लेकिन एम्स प्रशासन ने उन्हें आने से मना कर दिया. इस बात की पुष्टि खुद तेजस्वी यादव ने भी मीडिया से बातचीत के दौरान की है.

  • हम पार्टी की मांग चीन पर हो सर्जिकल स्ट्राइक

लद्दाख-चीन सीमा पर झड़प के बाद सियासी दलों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने सर्जिकल स्ट्राइक की वकालत की है. हम नेता के मुताबिक ये वक्त चीन को सबक सिखाने का है. इस वक्त अगर जरूरत पड़े तो चीन पर सर्जिकल स्ट्राइक भी की जानी चाहिए. भारत को एक भी कदम पीछे नहीं हटना चाहिए.

  • शहीद सुशील का शव पहुंचा पटना

भारत-चीन सीमा पर हुई हिंसक झड़प में सुनील कुमार का पार्थिव शरीर पटना लाया गया. जहां, एयरपोर्ट पर जिला प्रशासन की ओर से शहीद को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. डिप्टी सीएम पमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शहीद को श्रद्धांजलि दी.

  • कोरोना से ध्यान हटाने के लिए चीन की सीमा पर हरकत

इंडो-चीन सीमा पर सैनिकों के शहादत पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने गहरी संवेदना प्रकट की है. वहीं, उन्होंने कहा कि चीन कोरोना महामारी के आंकड़ों और तथ्यों को छुपाने को लेकर पूरी दुनिया में बदनाम हो चुका है. इसलिए चीन सीमा विवाद को हवा देकर दुनिया का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है.

  • चिराग की अपील, चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर दें शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान ने इंडो-चाइना बार्डर पर शहीद जवानों के प्रति संवेदना जाहिर की है. उन्होंने देशवासियों से अपील की है कि सभी चीन के सामानों का पूरी तरह से त्याग करें. चाइनीज सामानों का बहिष्कार कर शहीद जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दें.

  • कांग्रेस का आरोप, पीएम की प्राथमिकता सिर्फ पार्टी विस्तार

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष डॉ. मदन मोहन झा ने पीएम से सीमावर्ती इलाकों की हकीकत अवगत कराने की अपील की है. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि वर्तमान सरकार की विदेश नीति पूरी तरह फेल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी की प्राथमिकता देश नहीं उन्हें सिर्फ राजनीति से मतलब है.

  • कांग्रेस सांसद का PM से सवाल, कैसे सुलझेगा चीन से सीमा विवाद?

किशनगंज से कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद आजाद ने पीएम से पूछा है कि आखिर भारत-चीन सीमा विवाद कब खत्म होगा. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विपक्ष को कॉन्फिडेंस में लेना चाहिए. वहीं, नेपाल की तरफ से की गई फायरिंग पर भी सवाल किया.

  • वर्चुअल रैली को सीपीआई ने बताया पैसो की बर्बादी

सीपीआई के राज्य सचिव सत्यनारायण सिंह का कहना है कि वर्चुअल रैली में सिर्फ पैसों की बर्बादी होती है. इसलिए उनकी पार्टी वर्चुअल रैली नहीं करेगी. बल्कि इस वर्ष भी तैयारी हर वर्ष की तरह ही की जाएगी. कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.

  • कुशवाहा का बयान, हम टिकट मांगने वाले नहीं, बांटने वाले हैं

बिहार में सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारी में जुटी है. वहीं, आरएलएसपी उपेंद्र कुशवाहा भी जमीनी स्तर पर काम में जुटे हैं. सीट बंटवारे को लेकर उन्होंने कहा कि हमें किसी से सीट मांगने की जरूरत नहीं है. हम सीट देने वालों में से हैं.

  • कोरोना काल में बिहार से शुरू हुआ पलायन

पलायन की समस्या को रोकने की सरकारी दावे के बीच दरभंगा में वापस आए मजदूर फिर रोजी-रोटी के लिए परदेस जा रहे हैं. मजदूरों का कहना है कि जो काम वो यहां करेंगे उसी काम के लिए हरियाणा या पंजाब में दोगुना रुपया मिलेगा. इन प्रदेशों में रोपनी के लिए गाड़ियां भेज कर बिना भाड़ा चुकाए वापस बुलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.