बिहार की अब तक की ये रही 10 बड़ी खबरें:
भाजपा जदयू के बीच 50-50 का फार्मूला तय, जेडीयू बोली- भाजपा तय करे कि लोजपा को कितनी सीट देंगे
बिहार विधान सभा चुनाव 2020 को लेकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नडडा के आवास पर बिहार भाजपा नेताओं की बैठक चल रही है. बैठक में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेन्द्र यादव, बिहार भाजपा चुनाव प्रभारी देवेंद्र फणनवीस, बिहार भाजपा अध्यक्ष संजय जयसवाल, सुशील मोदी के अलावा जीतन राम माझी भी मौजूद हैं.
पटना: पहले चरण के उम्मीदवारों की सूची आज जारी कर सकते हैं तेजस्वी
राजद पहले चरण के लिए अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर सकता है. मिल रही जानकारी के अनुसार राजद सुप्रीमों लालू यादव ने प्रत्याशियों की सूची को हरी झंडी दी है. जिसके बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आरजेडी कार्यालय में उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकते हैं.
बिहार चुनाव 2020: देश में पहली बार ट्रांसजेंडर मोनिका दास बनेंगी पीठासीन पदाधिकारी
राजधानी की ट्रांसजेंडर मोनिका दास को बिहार विधानसभा चुनाव में पीठासीन पदाधिकारी बनाया जाएगा. देश में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को मतदान कार्य के लिए पीठासीन पदाधिकारी बनाया जा रहा है. बता दें कि मोनिका दास पटना की ही रहने वाली है.
रामविलास पासवान का हुआ दिल का ऑपरेशन, चिराग ने किया भावुक TWEET
लोजपा के संस्थापक नेता राम विलास पासवान की तबीयत इन दिनों नासाज है. ऐलजेपी नेता फिलहाल दिल्ली के एक अस्पातल में भर्ती है. इसी बीच देर रात उनकी अचानक तबीयत काफी बिगड़ गई. जिस वजह से उनके दिल का ऑपरेशन करना पड़ा.
बीएसपी छोड़ राजद में शामिल हुए थे भारत बिंद, पार्टी ने दी सफाई
टिकट की आस को लेकर बीएसपी के प्रदेश अध्यक्ष भरत बिंद राजद में शामिल हो गए थे. इसको लेकर बीएसपी के प्रदेश प्रभारी राम जी गौतम ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण मायावती ने भरत बिंदु को पार्टी से निष्कासित कर दिया था.
पटना: EVM प्रशिक्षण के दौरान कोरोना के प्रति लापरवाह दिखे सभी मतदान कर्मी
राजधानी के धनरूआ में मतदान कर्मियों के लिए शनिवार को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चुनाव आयोग के द्वारा जारी कोरोना की गाइडलाइंस का जमकर मजाक बनाया गया है.
तीन हजार से ज्यादा असमाजिक तत्वों पर धारा 107 के तहत की गई कार्रवाई
राजधानी के पालीगंज और बिक्रम विधानसभा चुनाव को लेकर अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र से लगभग 3500 लोगों पर धारा 107 के तहत कार्रवाई करने का नोटिस निर्गत किया गया है. बता दें कि बिहार में तीन चरणों में मतदान की तारीख चुनाव आयोग ने ऐलान कर किया है. इसमें प्रथम चरण की मतदान 28 अक्टूबर को होनी है. वहीं नामांकन की प्रक्रिया प्रथम चरण के 1 अक्टूबर से प्रारम्भ हो गई है.
छपरा: रसूलपुर थाना प्रभारी को ग्रामीणों ने बनाया बंधक, निर्दोष लोगों पर कार्रवाई का आरोप
बिहार विधानसभा चुनाव को देखते हुए अपराधी किस्म के व्यक्तियों को 107 की धारा के अंतर्गत पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. लेकिन छपरा के रसूलपुर में ग्रामीणों ने दारोगा को बंधक बना लिया और घंटों हंगामा किया
बिहार में 5 अक्टूबर तक बारिश और वज्रपात की संभावना, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
बिहार में एक बार फिर से मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. पटना मौसम विभाग के वैज्ञानिक शैलेंद्र कुमार ने कहा है कि राज्य के कुछ जिलों में तेज तो कुछ जिलों में हल्की बारिश के साथ वज्रपात की संभावना है. इसलिए अलर्ट रहना जरूरी है.
आईपीएल-13 : मुंबई के लिए भारी पड़ सकती है हैदराबाद की चुनौती
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण में रविवार को दो मुकाबले खेले जाएंगे. दिन का पहला मैच मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस और फॉर्म में लौटी सनराइजर्स हैदराबाद के बीच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में होगा.