पटना: विधानसभा चुनाव को देखते हुए राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन नेता सीट शेयरिंग को लेकर एक्सरसाइज कर रहे हैं. टिकट की चाह रखने वाले तमाम नेता अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. इन सबके बीच सीट शेयरिंग को अंतिम रूप देने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता पटना पहुंच चुके हैं.
सीट शेयरिंग को लेकर मंथन जारी
विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों के लिए सीट शेयरिंग अहम मसला है. भाजपा जदयू और लोजपा के बीच सीटों को लेकर खींचतान जारी है. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेता पटना पहुंच चुके हैं. किन-किन सीटों पर भाजपा दावा करेगी और कितने सीटों पर लड़ेगी इसे लेकर पार्टी के नेता मंथन कर रहे हैं.
क्या कहते हैं बीजेपी प्रवक्ता
भाजपा के तमाम बड़े नेता पटना पहुंच चुके हैं. बिहार प्रभारी भूपेंद्र यादव, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री, बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री, सौदान सिंह पटना पहुंच चुके हैं. बैठकों का दौर जारी है. भाजपा प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि सीट शेयरिंग का मसला हो या फिर दावों की बात. तो सबको लेकर विमर्श चल रहा है और जल्द ही पूरे मामले को सुलझा लिया जाएगा.