बिहार की अब तक की 10 बड़ी खबरें:
बिहार में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर हुआ 12,140 अब तक 97 की मौत
स्वास्थ्य विभाग ने बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 280 नए मामलों की पुष्टि की है. इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 12,140 हो गया है. जबकि इस बीमारी से अब तक 97 लोगों ने अपनी जानें गंवाई हैं.
पालीगंज : शादी में शामिल होकर कोरोना संक्रमित 79 मरीज हुए स्वस्थ, दूल्हे की हुई थी मौत
पालीगंज में शादी के दौरान कोरोना संक्रमण से पॉजिटिव हुए सभी 79 मरीज ठीक होकर घर वापस आ गए हैं. जिसके बाद उनके घरों और पड़ोस में खुशी का माहौल है. लेकिन सील किए गए इलाके के लोग सरकार से मेडिकल जांच टीम भेजकर संदिग्ध लोगों की जांच कराने की मांग कर रहे हैं.
किशनगंज में लगाया गया 72 घंटे का लॉक डाउन
कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने किशनगंज में 72 घंटे के लिए फिर से लॉकडाउन लगा दिया है. बता दें कि शहरी क्षेत्र में कोरोना की स्थिति बेहद गम्भीर है. बीते कई दिनों में नगर परिषद क्षेत्र के 15 वार्डों में अब तक 39 कोरोना के मरीज मिले हैं.
चुनावी मोड में नीतीश, आज से JDU की वर्चुअल बैठकों की होगी शुरुआत
बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अब सभी राजनीतिक दल वर्चुअल रैली और बैठकों की रणनीति अपना रहे हैं. इसी कड़ी में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार भी 7 अगस्त को बिहार में राजनीतिक वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे.
जानिए बिहार में कैसा रहेगा मौसम का हाल
बिहार में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस से अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहेगा. वहीं, मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के अधिकांश जिलों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम बिजली गिरने की संभावना है.
बिहार आ रहे हैं शक्ति सिंह गोहिल, तेजस्वी-मांझी के साथ बैठक संभव
बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी राजनीतिक दल जुट गए हैं. इसी के तहत आज बिहार के प्रभारी व राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल तीन दिवसीय चुनावी दौरे पर आ रहे हैं. जहां वह तेजस्वी, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात कर सकते हैं.
बिहार में कोसी, महानंदा और परमान नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर
बिहार में प्राकृतिक आपदाएं एक साथ चरम पर है. एक तरफ तो कोरोना का कहर, दूसरी तरफ बारिश और वज्रपात से मौत. तो वहीं अब प्रदेश की नदियां उफान पर हैं और बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है.
दरभंगा: कोरोना वायरस के कारण पप्पू यादव ने की विधानसभा चुनाव स्थगित करने की मांग
पप्पू यादव ने कहा कि कोरोना महामारी के भीषण संकट के दौर में सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट को विधानसभा चुनाव रोकने के मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए. जान नेता ने कहा कि वर्चुअल और डिजिटल चुनाव प्रचार के लिए उनकी जैसी पार्टियों के पास पैसे नहीं हैं.
मिड डे मील योजना के तहत 3 महीने का पहली से आठवीं तक के छात्रों को मिलेगा अनाज और रुपया
राज्य सरकार प्राथमिक और मध्य विद्यालय के बच्चों को मई, जून और जुलाई में मिड डे मील के अंतर्गत पहली से पांचवीं तक के हर छात्र को 8 किलोग्राम खाद्यान्न और 358 रुपये देगी. जबकि वर्ग छह से आठ तक के हर विद्यार्थी को 12 किलोग्राम खाद्यान्न और 536 रुपये तत्काल उपलब्ध कराएगी.
बिहार में निजी अस्पताल कोविड-19 के लक्षणों वाले रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे हैं: एनटीपीसी
एनटीपीसी ने बिहार सरकार को पत्र लिखकर शिकायत की है कि राजधानी पटना में स्थित निजी अस्पताल कोविड-19 के लक्षणों वाले रोगियों को भर्ती नहीं कर रहे हैं. एनटीपीसी (पूर्वी-2) के क्षेत्रीय कार्यकारी निदेशक असित कुमार मुखर्जी ने बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिखकर इस मामले में हस्तक्षेप करने का आग्रह किया है.