1.Bihar Corona Update: बिहार में कोरोना का कहर जारी, 24 घंटे में मिले 12,948 मामले
बिहार में कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. हालांकि नए मामलों में थोड़ी कमी भी आई है. पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में जहां 12,948 नए केस आए हैं, वहीं 76 संक्रमितों की मौत हुई है.
2. आज से 1 जून तक दानापुर और सिकंदराबाद के बीच चलेगी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
दानापुर और सिकंदराबाद के बीच आज से सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन की शुरूआत की गई है. इस ट्रेन का परिचालन सिकंदराबाद से दानापुर के लिए 9 मई, 16 मई, 23 मई और 30 मई को होगा.
3. दानापुर स्टेशन के नजदीक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराई सम्पूर्णक्रांति एक्सप्रेस, इंजन डैमेज
दानापुर स्टेशन के करीब एक बड़ा रेल हादसा टल गया. सम्पूर्ण क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई. इस हादसे में ट्रेन का इंजन डैमेज हो गया.
4. पटना जंक्शन पर शनिवार को हुआ 160 यात्रियों का कोरोना टेस्ट, नहीं मिला एक भी संक्रमित
बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच पटना जंक्शन पर रोजाना स्पेशल ट्रेनों से उतरने वाले यात्रियों की कोरोना जांच की जाती है. शनिवार को कोरोना से जुड़ी एक राहत की खबर जंक्शन से सामने आई है. इस दिन जंक्शन पर हुए कोरोना टेस्ट में एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला.
5. पटना: कंगन घाट में गुरुद्वारा प्रबंधक ने किया ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन
ऑक्सीजन की किल्लत को कम करने के लिए साहिब गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी द्वारा कंगनघाट में ऑक्सीजन लंगर का उद्घाटन किया. यहां से जरुरतमंद मरीजों को निशुल्क ऑक्सीजन उपलब्ध होगा.
6.बोधगया की मदद के लिए आगे आए 10 देशों के लोग, भेजे ऑक्सीजन सिलेंडर के 40 सेट
कोरोना की दूसरी लहर में सबसे ज्यादा ऑक्सीजन की कमी हो रही है. लेकिन ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व के लिए जाने जानेवाले बोधगया में लोगों को बड़ी राहत मिली है. दरअसल 10 देशों ने बोधगया को ऑक्सीजन सिलेंडर की मदद पहुंचाई है.
7. दरभंगा में बनेगा नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट: गोपाल जी ठाकुर
दरभंगा में सांसद गोपाल जी ठाकुर ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ ऑनलाइन बैठक किया. उन्होंने सरकार की योजनाओं के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि दरभंगा में नया पीएसए ऑक्सीजन उत्पादन प्लांट बनेगा. इसके अलावा दरभंगा के प्रथामिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज की अच्छी व्यवस्था करने जा रहे है.
8. बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के सहयोग से छपरा सदर अस्पताल में लगेगा ऑक्सीजन प्लांट
सारण के जिलाधिकारी डॉ. नीलेश रामचंद्र देवरे ने जानकारी दी है कि जिले के सदर अस्पताल में 57.12 लाख रुपये की लागत से ऑक्सीजन प्लांट स्थापित होगा. इसे बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन (बीएमजीएफ) के सहयोग से लगाया जाएगा.
9. केंद्र सरकार का वैक्सीन बजट ₹35 हजार करोड़, खर्च मात्र ₹4,744 करोड़
केंद्र सरकार द्वारा कोरोना टीकाकरण के लिए स्वीकृत 35,000 करोड़ रुपये के बजट का धीमी गति से उपयोग ऐसे समय में हो रहा है जब टीकाकरण अभियान की गति बनाए रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है. इसी के जरिए नए कोविड संक्रमण के मामलों में आई अभूतपूर्व वृद्धि को धीमा किया जा सकता है. वरिष्ठ संवाददाता कृष्णानन्द त्रिपाठी का लेख.
10. बिहार में 18 साल से अधिक उम्र वालों को आज से लगेगा कोरोना वैक्सीन, रखें ये तैयारी
स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार राज्य में 18-44 साल की उम्र वाले लोगों के लिए टीकाकरण 9 मई यानी आज से शुरू होगी. टीका लगवाने के लिए पूर्व पंजीकरण और स्लॉट बुकिंग होनी चाहिए. विभाग ने आगे बताया है कि कोरोना टीकाकरण के लिए सरकार ने 3.5 लाख डोज की व्यवस्था की है.