पटना: बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है. औपचारिक तौर पर रविवार को डॉक्टर संजय जायसवाल का चुनाव प्रदेश अध्यक्ष के रूप में हो जाएगा. बिहार भाजपा के प्रदेश परिषद के अधिवेशन में प्रदेश अध्यक्ष पर मुहर लगाई जाएगी.
प्रदेश अध्यक्ष के लिए भरा नामांकन
बिहार प्रदेश के कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने शनिवार को राष्ट्रीय संघ चुनाव की पर्यवेक्षक श्रीमती विजया रहाटकर, बिहार प्रदेश के चुनाव अधिकारी श्री सुरेश रंगों और चुनाव अधिकारी श्री अनिल शर्मा जी के समक्ष बिहार भाजपा प्रदेश के अध्यक्ष के लिए नामांकन भरा.
22 दिसंबर को होगी राज्य परिषद की बैठक
22 दिसंबर दिन रविवार को राज्य परिषद की बैठक में संजय जायसवाल के चयन पर मुहर लग जाएगी. अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित बैठक में डॉ. संजय जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष के रूप में चयनित होंगे.