पटना: कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार लगातार सतर्कता बरत रही है. मुख्य रूप से ऐसे लोगों को टोल फ्री नंबर पर सुझाव भी दिया जा रहा है, जिन्हें सर्दी, खांसी, बुखार या फ्लू के लक्षण हैं. इसको लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति ने टोल फ्री नंबर 104 पहले से ही शुरू कर रखा है और 24 घंटे इस नंबर की सुविधाएं उपलब्ध है. टोल फ्री सेवा के मैनेजर शुभाशीष भट्टाचार्य का कहना है कि लगातार बिहार की कई जिलों से स्वास्थ्य समस्याओं को लेकर यहां फोन आ रहा है.
शुभाशीष ने बताया कि जितने फोन यहां पर आ रहे हैं, उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सुझाव भी दिए जाते हैं. लेकिन अगर उन्हें फ्लू के लक्षण दिखता है, तो नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाने का सुझाव भी दिया जाता है. साथ ही कॉल करने वाले, अगर अपने आपको गंभीर बीमार होने की बात कहते हैं. तो फौरन उनका कांटेक्ट नंबर और घर का पता नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र को भेजा जा रहा है.
24 घंटे शुरू है कॉल सेंटर
जनता कर्फ्यू के दौरान भी राज्य स्वास्थ्य समिति अवस्थित टोल फ्री नंबर 104 में सभी ऑपरेटर काम कर रहे हैं. प्रबंधक का साफ-साफ कहना है कि राज्य के विभिन्न जिलों से कॉल की संख्या लगातार बढ़ रही है और कहीं न कहीं उसको लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बरत रही है. मरीजों में जिस तरह लक्षण की जानकारी मिल रही है. उसी के अनुसार सुझाव दिया जा रहा है.
- कुल मिलाकर कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क है. लोगों को भी लगातार ये संदेश देता है किसी भी तरह शक हो, तो फौरन 104 डायल करें.