पटना: रोशनी का त्योहार कहे जाने वाले दीपावली और धनतेरस (Dhanteras and Deepawali In Patna) को लेकर पटना पुलिस ने सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए हैं. अगर हम बात करें धनतेरस की तो सराफा का सबसे बड़ा बाजार पटना का बाकरगंज बाजार कहा जाता है. धनतेरस के दिन बाकरगंज इलाके में सादे वर्दी में पटना पुलिस के कर्मियों को तैनात करने के साथ-साथ इस इलाके में ट्रैफिक मैनेजमेंट करने के लिए पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने मुकम्मल इंतजाम किए हैं.
ये भी पढ़ें- लोकल फॉर वोकल का कमाल: अब घी और तेल की नो झंझट, इस दिवाली जलाइए पानी वाला दीपक
धनतेरस को लेकर पटना पुलिस अलर्ट: दीपावली और धनतेरस की शुभकामना देने के साथ-साथ सुरक्षा मामले की जानकारी देते हुए डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और धनतेरस की सुरक्षा को देखते हुए पटना के हर एक चौक चौराहों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चौक-चौराहों पर उत्पात मचाने वाले हर तरह के बदमाशों से निपटने के लिए पटना पुलिस की टीम तैयार बैठी हैं.
संवेदनशील जगहों पर पुलिस की सुरक्षा: धनतेरस के मौके पर संवेदनशील स्थलों से लेकर महत्वपूर्ण स्थलों से लेकर सर्राफा का सबसे बड़ा बाजार कहे जाने वाले बाकरगंज के ज्वेलरी दुकानों के आसपास पुलिस बल और सशस्त्र बल की तैनाती की जाएगी. वहीं डीएसपी टाउन अशोक कुमार सिंह ने बताया कि दीपावली और धनतेरस में लहरिया कट बाईकर पर नकेल कसने के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. आम लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाई न हो इसका पुख्ता इंतजाम पटना पुलिस की टीम ने कर रखी है.
क्या है ट्रैफिक रूट: शनिवार को धनतेरस के दिन जेवरात, बर्तन और अन्य चीजों की खरीदारी के लिए हजारों लोगों की भीड़ पटना के बाकरगंज इलाके में उमड़ती है. ऐसे में पटना ट्रैफिक पुलिस की टीम ने बाकरगंज रोड पर शनिवार कि सुबह 8 बजे से ही वाहनों के आने-जाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया है. खेतान मार्केट और हथुआ मार्केट जाने वाले वाहन चालकों के लिए दिनकर गोलंबर से पूरब और दक्षिण सड़क के किनारे वाले फ्लैग में वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है.
कई जगहों पर सड़क मार्ग में परिवर्तन: बारी पथ से बाकरगंज होकर गांधी मैदान जाने वाले वाहनों को मछुआ टोली से दिनकर गोलंबर चौक, नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एग्जीबिशन रोड होते हुए गंतव्य स्थान तक भेजने की व्यवस्था ट्रैफिक विभाग ने इस वर्ष के धनतेरस के दिन उमरने वाली भीड़ को देखते हुए किया है. वहीं सब्जीबाग मोड़, ठाकुरबारी रोड, राधा कृष्ण मंदिर मोड़ समेत बाकरगंज जाने वाले सभी सड़कों पर शनिवार की सुबह 8 बजे से ही आम वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दिया जाएगा. जिससे इन इलाकों में खरीदारी करने आने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
"सबसे पहले मैं हिंदुओं के महापर्व दिवावली धनतेरस पर पटना वासियों को अपनी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं. सुरक्षा को लेकर पटना पुलिस हर मोर्चे पर तौयार है. धनतेरस के अवसर पर महत्वपूर्ण स्थलों पर, चौक-चौराहों पर, संवेदनशील जगहों पर खासकर ज्वेलरी दुकानों के आस पास पुलिस बल, लाठी बल, सशत्र बल की पूरी व्यवस्था की गई है. कहीं से भी किसी लोगों की कोई शिकायत हो इसपर ध्यान रखा जाएगा. लहरिया कट बाइक चलाने वालों पर भी नजर रहेगी."- अशोक कुमार सिंह, टाउन डीएसपी
ये भी पढ़ें- दीपावली पर फूलों का दाम छू रहा आसमान, 600 रुपये में बिक रही 20 पीस की लड़ी