पटना: मंगलवार से वैशाख का महीना शुरू हो गया है. वैशाख के पहले दिन ही मंगलवार को मौसम ने करवट ली है. सुबह ही तेज आंधी के साथ भारी बारिश हुई. जिसके बाद दिन में ही अंधेरा छा गया.
मौसम विभाग ने पहले ही इसका पूर्वानुमान जताया था. विभाग ने बताया था कि राजधानी पटना सहित बिहार के अन्य हिस्सों में मौसम में अचानक बदलाव आ सकता है. विभाग ने कुछ जिलों में गरज के साथ तेज बारिश होने की संभावना जताई थी. अचानक मौसम बदलने से लोगों में खुशी है. वहीं, किसानों की परेशानी बढ़ गई है.
मौसम विभाग ने पहले ही दी थी चेतावनी
बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी किया था कि 5 और 6 मई को बिहार के अधिकतर जिलों में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है. विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कहीं-कहीं ओलावृष्टि भी हो सकती है.