ETV Bharat / state

पटना: विदेशी शराब के साथ तीन महिलाएं गिरफ्तार, 250 बोतल शराब जब्त - गुलजारबाग स्टेशन

जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि तीनों महिलाएं मालसलामी थाना के मसूरगंज और मथनी तल की रहने वाली हैं. साथ ही बताया कि महिलाओं के पास से 250 शराब की बोतल मिली है. जिनको जब्त कर लिया गया है.

250 बोतल शराब किया जब्त
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:03 PM IST

पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बाद भी शराब की तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है. आए दिन कोई ना कोई घटना सामने आती है. ताजा मामला राजधानी के गुलजारबाग स्टेशन से सामने आया है. जहां तीन महिलाएं शराब की बड़ी खेप तूफान एक्सप्रेस ट्रेन से झुग्निया इलाके से पटना ला रही थीं. जिन्हें जीआरपी पुलिस ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 से गिरफ्तार कर लिया है.

तीनों महिलाओं को किया गिरफ्तार
बताया जा रहा है कि गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 से तीन महिलाएं तूफान एक्सप्रेस से एक बड़ा बैग लेकर उतरी. इसके बाद तीनों महिलाएं पुलिस को देखकर भागने लगीं, तो पुलिस को शक हुआ और पुलिस ने उनका पीछा किया. जिसके बाद पुलिस ने तीनों महिलाओं को मौके से गिरफ्तार कर लिया है.

विदेशी शराब के साथ तीन महिलाओं को किया गया गिरफ्तार

250 बोतल शराब बरामद
जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं से पूछताछ की. पूछताछ में महिलाओं ने बताया कि शराब की बोतल झुग्निया इलाके से ला रही थी. वहीं, जीआरपी थानाप्रभारी सुरेश राम ने बताया कि तीनों महिलाएं मालसलामी थाना के मसूरगंज और मथनी तल की रहने वाली हैं. साथ ही बताया कि महिलाओं के पास से 250 शराब की बोतलें बरामद कि गई है. जिनको जब्त कर लिया गया है. साथ ही महिलाओं की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Intro:,गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन से तीन महिला तूफान एक्सप्रेस से बड़ा झोला लेकर उतड़ी,और धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म पर करने लगी,तीनो महिला पुलिस को देखते ही भागने लगे,पुलिस को जबतक शक होता तब तक तीनो महिला शराब से भरा झोला छोड़कर भागने लगी,पुलिस जल्दी से दौड़कर नाकाबंदी किया और उसके बाद जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं को पकड़ लियाBody:स्टोरी:-विदेशी शराब के साथ तीन महिला ग्रिफ्तार।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-,23-11-019.
एंकर:-पटनासिटी,गुलजारबाग स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर तीन से तीन महिला तूफान एक्सप्रेस से बड़ा झोला लेकर उतड़ी,और धीरे-धीरे प्लेटफॉर्म पर करने लगी,तीनो महिला पुलिस को देखते ही भागने लगे,पुलिस को जबतक शक होता तब तक तीनो महिला शराब से भरा झोला छोड़कर भागने लगी,पुलिस जल्दी से दौड़कर नाकाबंदी किया और उसके बाद जीआरपी पुलिस ने तीनों महिलाओं को पकड़ लिया, जीआरपी पुलिस द्वारा तीनो महिलाओं से पूछे जाने पर बताया की 8पीएम का ट्रेटा पैक झुग्निया इलाके से 250 पीस तूफान एक्सप्रेस से ला रहे थे,अचानक पुलिस की नजर मेरी गतिविधियों पर पड़ी और पुलिस को शक होने से पहले ही हमलोग विदेश शराब से भरा झोला फेक कर भागने लगे लेकिन पुलिस ने नाकाबंदी कर पकड़ा लिया,जीआरपी थाना प्रभारी सुरेश राम ने बताया कि ये सभी महिला मालसलामी थाना के मसूरगंज, और मथनी तल की रहने बाली है विशेष महिलाओं की जांच की जा रही है।
बाईट(सुरेश राम-थानाप्रभारी जीआरपी)Conclusion:पुरुष के साथ साथ शराब तस्करी में अब महिला भी शराब तस्करी के धंधे में उतर गई है,क्यूकी महिला होने का पूरा फायदा शराब तस्कर गिरोह उठा रहे है इसलिये इस धंदे में महिलाओं का प्रयोग किया जा रहा है और महिला भी इस गोरख धंधे में दो नम्बरीय काम मे लगी रहती है।

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.