पटना: राजधानी पटना के नदौल में आग (Fire In Nadaul Shop Masaurhi) लगने से अफरा-तफरी मच गई. मसौढ़ी प्रमंडल के नदौल बाजार में आज गुरुवार की ढाई बजे रात में अचानक आग लगने से दो मिठाई की दुकान और एक किराना जेनरल स्टोर जलकर राख में तब्दील हो गए. बताया जाता है कि इस भयावह अगलगी में तीनों दुकान मिलाकर लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि जांच पड़ताल में आग लगने का असली कारण अभी तक नहीं मालूम हुआ है लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी.
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा
तीन दुकानों के सामान जलकर राख: मसौढ़ी अंतर्गत नदौल बाजार में तीन दुकान जलने से काफी नुकसान हुआ है. इन दुकानों में दो मिठाई और एक किराना स्टोर का दुकान था. जहां लाखों रुपए के सामान रखे हुए थे. जो जलकर पुरी तरह खाक हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबकि इस अगलगी से तीनों दुकान वाले लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. रोजी रोटी के साथ ही कमाई का धंधा चौपट हो गया है. पीड़ित कौशल्या देवी के किराना दुकान से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं मुनचुन प्रसाद के मिठाई दुकान में 50 हजार और विनय प्रसाद के होटल से करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
शॉर्ट सर्किट से लगी आग: यह अगलगी की घटना नदौल बाजार में करीब रात 2.30 के पास हुई है. जिससे आसपास के तीन दुकान जल गए. इस तरह की भयावह आग को बुझाने का काफी प्रयास हुआ लेकिन इस मामले में किसी को कोई सफलता नहीं मिली.