ETV Bharat / state

Fire In Masaurhi: मसौढ़ी के नदौल बाजार में लगी आग, लाखों की संपत्ति का नुकसान

राजधानी पटना के नदौल बाजार में तीन दुकानों में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कई दुकानें जलकर राख हो गई. इस अगलगी में लाखों का नुकसान हुआ है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 18, 2023, 9:20 AM IST

पटना: राजधानी पटना के नदौल में आग (Fire In Nadaul Shop Masaurhi) लगने से अफरा-तफरी मच गई. मसौढ़ी प्रमंडल के नदौल बाजार में आज गुरुवार की ढाई बजे रात में अचानक आग लगने से दो मिठाई की दुकान और एक किराना जेनरल स्टोर जलकर राख में तब्दील हो गए. बताया जाता है कि इस भयावह अगलगी में तीनों दुकान मिलाकर लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि जांच पड़ताल में आग लगने का असली कारण अभी तक नहीं मालूम हुआ है लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा

तीन दुकानों के सामान जलकर राख: मसौढ़ी अंतर्गत नदौल बाजार में तीन दुकान जलने से काफी नुकसान हुआ है. इन दुकानों में दो मिठाई और एक किराना स्टोर का दुकान था. जहां लाखों रुपए के सामान रखे हुए थे. जो जलकर पुरी तरह खाक हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबकि इस अगलगी से तीनों दुकान वाले लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. रोजी रोटी के साथ ही कमाई का धंधा चौपट हो गया है. पीड़ित कौशल्या देवी के किराना दुकान से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं मुनचुन प्रसाद के मिठाई दुकान में 50 हजार और विनय प्रसाद के होटल से करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: यह अगलगी की घटना नदौल बाजार में करीब रात 2.30 के पास हुई है. जिससे आसपास के तीन दुकान जल गए. इस तरह की भयावह आग को बुझाने का काफी प्रयास हुआ लेकिन इस मामले में किसी को कोई सफलता नहीं मिली.

पटना: राजधानी पटना के नदौल में आग (Fire In Nadaul Shop Masaurhi) लगने से अफरा-तफरी मच गई. मसौढ़ी प्रमंडल के नदौल बाजार में आज गुरुवार की ढाई बजे रात में अचानक आग लगने से दो मिठाई की दुकान और एक किराना जेनरल स्टोर जलकर राख में तब्दील हो गए. बताया जाता है कि इस भयावह अगलगी में तीनों दुकान मिलाकर लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. हालांकि जांच पड़ताल में आग लगने का असली कारण अभी तक नहीं मालूम हुआ है लेकिन आशंका है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से दुकान में आग लगी थी.

यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: बैंक ऑफ बड़ौदा में लगी आग, चाय बनाने के दौरान हादसा

तीन दुकानों के सामान जलकर राख: मसौढ़ी अंतर्गत नदौल बाजार में तीन दुकान जलने से काफी नुकसान हुआ है. इन दुकानों में दो मिठाई और एक किराना स्टोर का दुकान था. जहां लाखों रुपए के सामान रखे हुए थे. जो जलकर पुरी तरह खाक हो गए. स्थानीय लोगों के मुताबकि इस अगलगी से तीनों दुकान वाले लोग पूरी तरह से बेरोजगार हो गए हैं. रोजी रोटी के साथ ही कमाई का धंधा चौपट हो गया है. पीड़ित कौशल्या देवी के किराना दुकान से करीब दो लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. वहीं मुनचुन प्रसाद के मिठाई दुकान में 50 हजार और विनय प्रसाद के होटल से करीब 60 हजार रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है.

शॉर्ट सर्किट से लगी आग: यह अगलगी की घटना नदौल बाजार में करीब रात 2.30 के पास हुई है. जिससे आसपास के तीन दुकान जल गए. इस तरह की भयावह आग को बुझाने का काफी प्रयास हुआ लेकिन इस मामले में किसी को कोई सफलता नहीं मिली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.