पटना: अगमकुआं थाना क्षेत्र के कुम्हरार रेलवे ओवरब्रिज के समीप बीते 17 अक्टूबर को लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था. तेल मिल मालिक और उनके कर्मचारी से 7 लाख 71 हजार रुपये की लूट की गई थी. इस मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने लूटकांड में संलिप्त तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है.
तेल मिल मालिक के साथ लूट
सिटी डीएसपी अमित शरण ने बताया कि बीते 17 अक्टूबर को तेल मिल मालिक ऑटो ड्राइवर बिट्टू और एक अन्य कर्मचारी के साथ बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे. इसी दौरान चार की संख्या में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. इस दौरान अपराधियों ने ऑटो ड्राइवर और कर्मचारी से 7 लाख 71 हजार रुपये लूट लिए थे. उन्होंने बताया कि पुलिस अनुसंधान के क्रम में ऑटो ड्राइवर बिट्टू कुमार की भूमिका संदिग्ध नजर आने पर उस पर विशेष नजर रख रही थी.
तीन लुटेरे गिरफ्तार
ऑटो ड्राइवर बिट्टू कुमार ने हीं अपने दोस्त कृष्णा कुमार, प्रिंस कुमार, भोला कुमार और अमन कुमार के साथ मिलकर इस लूटकांड की घटना को अंजाम दिलवाया. पुलिस ने लुटेरा कृष्णा कुमार और प्रिंस कुमार को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं फरार भोला कुमार और अमन कुमार की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस सघन छापेमारी अभियान में जुटी है. वहीं इस दौरान पुलिस ने इन लुटेरों के पास से लूट की 23 हजार 700 नगद, लूट कांड में प्रयुक्त चाकू और एक बाइक और एक स्कूटी बरामद किया है.