पटना: राजधानी के एयरपोर्ट पर मुंबई से आ रहे तीन यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इस खबर के बाद से ही पटना एयरपोर्ट पर हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में एयर इंडिया की उस फ्लाइट के सभी यात्रियों का भी कोरोना जांच किया गया है, जिसमें ये तीनों यात्री पटना पहुंचे हैं. रैपिड जांच में बाकी के यात्री कोरोना नेगेटिव पाए गए, तभी सभी को एयरपोर्ट से बाहर जाने दिया. बाकी तीनों कोरोना पॉजिटिव यात्रियों को होम क्वारंटाइन में भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: होली में बाहर से आए लोगों से बिहार में बढ़ा कोरोना संक्रमण, पटना एयरपोर्ट पर बरती जा रही सतर्कता
एक ही परिवार के तीन लोग मिले कोरोना संक्रमित
जानकारी के अनुसार, तीनों कोरोना पॉजिटिव यात्री पटना के आशियाना नगर के रहने वाले हैं. कोरोना पॉजिटिव होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने उन्हें होम क्वारंटाइन में रहने की सलाह दी है. यह पहला केस है जब एक साथ एक ही परिवार के तीन लोग, जिसमें 2 महिला और एक पुरुष हैं, वो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. इसमें एक वृद्ध महिला भी शामिल है, जिसकी उम्र 70 साल है. विभाग ने सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करने को कहा गया है और साथ ही उन्हें दवा का किट भी उपलब्ध कराया है.
बता दे कि पटना एयरपोर्ट पर महाराष्ट्र और पंजाब से आने वाले यात्रियों का कोविड जांच 10 दिनों से लगातार किया जा रहा है. ये एयरपोर्ट ऑथोरिटी की सर्तकता ही कहेंगे जिसके कारण इन तीन लोगों की जांच कर पहचान कर ली गई.