ETV Bharat / state

पटना: पुलिस की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, 3 पुलिसकर्मी घायल - injured

सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रित सूमो टकरा गई. इस टक्कर में सूमो में सवार सब इंस्पेक्टर राम सरोबर, हवलदार उपेन्द्र सिंह, जवान आनंद मोहन बुरी रुप से जख्मी हो गए.

क्षतिग्रस्त गाड़ी
author img

By

Published : Jul 8, 2019, 9:22 AM IST

पटना: पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक सूमो और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सूमो में सवार कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, सूमो गाड़ी बुरी रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है.

patna
घायल

खड़ी ट्रक में हुई टक्कर
दरअसल, सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रिक सूमो जाकर टकरा गई. इस टक्कर में गाड़ी में सवार सब इंस्पेक्टर राम सरोबर, हवलदार उपेन्द्र सिंह, जवान आनंद मोहन बुरी रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फौरन पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

सूमो-ट्रक की टक्कर में 3 जख्मी

इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
दुल्हिन बाजार पीएचसी महिला डॉक्टर सावित्री कुमारी ने बताया कि सभी गंभीर रुप से घायल थे. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. लेकिन, चोट ज्यादा होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में रेफर करना पड़ा.

पटना: पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक सूमो और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सूमो में सवार कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, सूमो गाड़ी बुरी रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है.

patna
घायल

खड़ी ट्रक में हुई टक्कर
दरअसल, सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रिक सूमो जाकर टकरा गई. इस टक्कर में गाड़ी में सवार सब इंस्पेक्टर राम सरोबर, हवलदार उपेन्द्र सिंह, जवान आनंद मोहन बुरी रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फौरन पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.

सूमो-ट्रक की टक्कर में 3 जख्मी

इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
दुल्हिन बाजार पीएचसी महिला डॉक्टर सावित्री कुमारी ने बताया कि सभी गंभीर रुप से घायल थे. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. लेकिन, चोट ज्यादा होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में रेफर करना पड़ा.

Intro:दुल्हिन बाजार थाना की सूमो विक्टा खड़ी ट्रक से टकराई सब इंस्पेक्टर सहित3 पुलिस की जवान गम्भीर घायल ,
दुल्हिन बाजार PHC में सभी घायल पुलिस को कराया गया भर्ती ,
प्राथमिक उपचार के बाद सब इंस्पेक्टर और घायल हवलदार को पटना PMCH किया रेफर ।


Body:पटना के सटे पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार पेट्रोल पम्प के पास अनियंत्रित थाना की सूमो विकटा सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा कर जोरदार टक्कर मार दी ,जिससे सूमो पर सवार सब इंस्पेक्टर राम सरोबर राम हवलदार उपेंद्र सिंह जवान आनन्द मोहन टक्कर से गम्भीर घायल हो गए ,बगल के दुकानदार पम्प कर्मी ने सभी घायल को दुल्हिन बजार PHC में भर्ती कराया ,डॉक्टर सावित्री कुमारी ने तीनों घायल पुलिस को प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर चोट के कारण सब इंस्पेक्टर राम सरोबर राम हवलदार उपेन्द्र सिंह को पटना PMCH रेफर कर दिया वही घायल जवान आनन्द मोहन की दुल्हिन बाजार PHC में हुआ इलाज ,
बता दे कि सूत्रों से खबर मिली है कि ट्रक को पीछा करने के दौरान अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई जिससे सूमो भी छतिग्रस्त हो गया है ।
जानकारी के मुताविक सभी घायल खतरे से बाहर है लेकिन दुल्हिन बाजार पुलिस को इस घटना से सबक लेना होगा की इस तरह की वाहन की ओभर टेक करने से परहेज करें भगवान का सुकर था कि इस भयंकर हादसा में किसी तरह की कोई अनहोनी नही हुआ ।


Conclusion:दुल्हिन बाजार PHC में महिला डॉक्टर सावित्री कुमारी ने बताई की घायल गम्भीर हालत में तीनों थाना के सब इंस्पेक्टर राम सरोबर राम हवलदार उपेंद्र सिंह को पटना PMCH बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है घायल जवान को प्राथमिक उपचार के बाद थाना भेज दिया गया है ।
बाइट
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डॉक्टर(सावित्री कुमारी)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.