पटना: पालीगंज अनुमंडल अंतर्गत दुल्हिन बाजार स्थित पेट्रोल पम्प के पास एक सूमो और ट्रक की टक्कर हो गई. इस दुर्घटना में सूमो में सवार कई लोग जख्मी हो गए. घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया. वहीं, सूमो गाड़ी बुरी रुप से क्षतिग्रस्त हो गया है.
खड़ी ट्रक में हुई टक्कर
दरअसल, सड़क के किनारे खड़ी ट्रक में अनियंत्रिक सूमो जाकर टकरा गई. इस टक्कर में गाड़ी में सवार सब इंस्पेक्टर राम सरोबर, हवलदार उपेन्द्र सिंह, जवान आनंद मोहन बुरी रुप से जख्मी हो गए. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को फौरन पीएचसी में भर्ती कराया गया. घायलों की प्राथमिक उपचार के बाद सभी को फौरन पटना के पीएमसीएच में रेफर कर दिया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर
दुल्हिन बाजार पीएचसी महिला डॉक्टर सावित्री कुमारी ने बताया कि सभी गंभीर रुप से घायल थे. प्राथमिक उपचार कर दिया गया है. लेकिन, चोट ज्यादा होने के कारण सभी पुलिसकर्मियों को पीएमसीएच में रेफर करना पड़ा.