ETV Bharat / state

Odisha Train Accident: ट्रेन हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत, 13 घायल, जमुई का एक युवक लापता - Etv Bharat Bihar

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के तीन लोगों की जान चली गई. इस हादसे में करीब 13 लोग घायल हैं. जमुई का एक युवक लापता बताया जा रहा है. सभी का इलाज चल रहा है. पूर्वी चंपारण के मजदूर काम के लिलसिले में केरल के लिए रवाना हुए थे, लेकिन हादसे का शिकार हो गए. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 4:38 PM IST

पटनाः ओडिशा में रेल हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत हुई है, इसमें जमुई के 2 लोगों की मौत और 5 घायल हैं. दूसरी ओर पूर्वी चंपारण के एक की मौत और 8 लोग घायल हैं. इसमें रामगढ़वा थाना के मृतक राजा पटेल (25) रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के रहने वाले हैं. विजय और अंजित की हालत नाजुक है, जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बिहार के इन जिलों में मृतक के परिवार के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा

9 लोग मजदूरी करने केरल गए थेः पूर्वी चम्पारण के रक्सौल के रामगढवा के चिकनी गांव के 9 लोग केरल मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. हादसे में राजा पटेल (25) की मौत हो गई. मृतक का एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. हादसे के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रोरोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शव लाने के लिए एंबुलेंस वाले 45 हजार रुपए मांग रहे हैं. सरकार सहयोग नहीं कर रही है. मृतक पेंटिंग का काम करता था. रामगढ़वा स्टेशन से गुरुवार को केरल जाने के लिए मिथिला ट्रेन से हावड़ा गए. शुक्रवार को केरल के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार हुए जो उड़ीसा के बालासोर में हादसे का शिकार हो गई.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम

दो युवक की हालत गंभीरः मृतक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था जो हादसे का शिकार हो गया. भुवन पटेल और ललित देवी के दो पुत्र हैं, जिसमे राजा पटेल की मौत हो गई है. जबकि,दूसरा काफी छोटा है. पिता भी शारीरिक रूप से बीमार हैं. इधर, विजय पासवान और अंजीत पटेल की स्थिति नाजुक है. मां भगवती देवी ने बताया कि पति 6 माह पहले ही दुनिया छोड़ चले थे. अब दो बेटे ही सहारा है. इस मामले में उप प्रमुख अरविंद कुमार पांडेय भी कहते हैं कि चिकिनी गांव के 9 लोग पेंटर के रूप में काम हेतु ट्रेन से गए, जिसमे एक युवक की मौत हो गई. दो गंभीर घायल हो गए.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के जमुई के युवक की मौत
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के जमुई के युवक की मौत

जमुई के दो की मौतः दूसरी ओर जमुई के दो की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं. जबकि एक युवक लापता है. एक युवक सकुशल अपने घर वापस लौटा है. मृतक चकाई थाना क्षेत्र के महेशा पत्थर व बरहट थाना क्षेत्र के पाडो बाजार का रहने वाला है. चकाई के ही तीन युवक घायल हैं और एक लापता है. वही एक युवक सकुशल वापस लौटा है. महेशापत्थर गांव निवासी राम किस्कु पिता बिरेन किस्कू, प्रेम किस्कू पिता मंगू किस्कू, विकास किस्कू पिता झारी किस्कू, श्यामलाल हेंब्रम पिता सोनामोन हेंब्रम व अजीत टुडू पिता शीतल टुडू सभी लोग यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी में सवार होकर अपने घर आ रहा था. बालासोर के समीप स्थित बहानगा बाजार स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घनाग्रस्त हो गई.

जमुई का एक युवक लापताः राम किस्कू की मौके पर ही मौत हो गई. विकास किस्कू एवं श्यामलाल हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. अजीत को हाथ एवं पैर में सामान्य चोट आई है. साथ चल रहे प्रेम किस्कू का कोई पता नहीं चल पा रहा है. श्यामलाल हेंब्रम एवं अजीत टुडू का इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक अन्य घायल विकास किस्कू का इलाज एक अन्य अस्पताल में चल रहा है. घायल अजीत टुडू ने ही मामले की जानकारी गांव स्थित अपने परिजनों को दी.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम

दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया थाः मृतक राम किस्कू के परिजनों ने बताया की वह दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. इस बीच उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई. वह घर लौट रहा था, तभी शुक्रवार की संध्या को उसकी मौत की खबर मिली. सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन एक निजी गाड़ी से बालासोर की ओर रवाना हो गए हैं. दूसरा मृतक बरहट प्रखंड के पाडो बाजार निवासी कृष्णा मंडल के पुत्र रणबीर कुमार ऊर्फ छोटू कुमार है. जबकि घायल मृतक के दो चचेरे भाइयों मे एक विजय मंडल के पुत्र गौतम व रामचंद्र मंडल के पुत्र मिथिलेश के नाम शामिल हैं.

बीजेपी का कार्यक्रम रद्दः इधर, ओडिशा में भीषण रेल हादसे के चलते मध्यप्रदेश समेत देशभर में होने वाले बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बिहार में भी सभी कार्यक्रमों केंद्र के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया हैं. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी.

"ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरी बीजेपी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

रेलवे की सुरक्षा पर सवालः दूसरी ओर ओडिशा में रेल हादसे को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू है. राज्यसभा सांसद व आरजेडी नेता मनोज झा ने बालासोर रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने सवाल पूछा और कहा कि जब ये 3 ट्रेनें आपस में टकराईं तो हमारी सिग्नलिंग टीम क्या कर रही थी. उन्होंने इस हादसे की जांच कराने की मांग की है.

''कौन जिम्मेवार है इन मौतों का? ये सवाल आज पूछने का दिन है. सरकार जांच करें और दंडित हो लोग. लेकिन इतने वर्षों में हमने रेलवे की सुरक्षा के लिए क्या किया एक बड़ा सवाल है. आज कुछ नहीं कहना है, क्योंकी जिन घरों के चिराग बुझ गए, कोई मुआवजा उन चिराग को वापस नहीं ला सकता है. हाल के वर्षों में मैंने ऐसा हादसा नहीं देखा.'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

250 से ज्यादा लोगों की मौतः बता दें कि ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह हादसा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है. इसमें बिहार के अलावा अन्य राज्य के लोगों की भी मौत हुई है.

पटनाः ओडिशा में रेल हादसे में बिहार के तीन लोगों की मौत हुई है, इसमें जमुई के 2 लोगों की मौत और 5 घायल हैं. दूसरी ओर पूर्वी चंपारण के एक की मौत और 8 लोग घायल हैं. इसमें रामगढ़वा थाना के मृतक राजा पटेल (25) रामगढ़वा प्रखंड के चिकनी गांव के रहने वाले हैं. विजय और अंजित की हालत नाजुक है, जिनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद से बिहार के इन जिलों में मृतक के परिवार के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

यह भी पढ़ेंः Odisha Train Accident : मरने वालों की संख्या बढ़कर 261 हुई, 900 से अधिक घायल, रेस्कयू ऑपरेशन हुआ पूरा

9 लोग मजदूरी करने केरल गए थेः पूर्वी चम्पारण के रक्सौल के रामगढवा के चिकनी गांव के 9 लोग केरल मजदूरी करने के लिए जा रहे थे. हादसे में राजा पटेल (25) की मौत हो गई. मृतक का एक वर्ष पूर्व ही शादी हुई थी. हादसे के बाद मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रोरोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि शव लाने के लिए एंबुलेंस वाले 45 हजार रुपए मांग रहे हैं. सरकार सहयोग नहीं कर रही है. मृतक पेंटिंग का काम करता था. रामगढ़वा स्टेशन से गुरुवार को केरल जाने के लिए मिथिला ट्रेन से हावड़ा गए. शुक्रवार को केरल के लिए कोरोमंडल एक्सप्रेस पर सवार हुए जो उड़ीसा के बालासोर में हादसे का शिकार हो गई.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम

दो युवक की हालत गंभीरः मृतक अपने परिवार में एक मात्र कमाने वाला था जो हादसे का शिकार हो गया. भुवन पटेल और ललित देवी के दो पुत्र हैं, जिसमे राजा पटेल की मौत हो गई है. जबकि,दूसरा काफी छोटा है. पिता भी शारीरिक रूप से बीमार हैं. इधर, विजय पासवान और अंजीत पटेल की स्थिति नाजुक है. मां भगवती देवी ने बताया कि पति 6 माह पहले ही दुनिया छोड़ चले थे. अब दो बेटे ही सहारा है. इस मामले में उप प्रमुख अरविंद कुमार पांडेय भी कहते हैं कि चिकिनी गांव के 9 लोग पेंटर के रूप में काम हेतु ट्रेन से गए, जिसमे एक युवक की मौत हो गई. दो गंभीर घायल हो गए.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के जमुई के युवक की मौत
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के जमुई के युवक की मौत

जमुई के दो की मौतः दूसरी ओर जमुई के दो की मौत हो गई है और पांच लोग घायल हैं. जबकि एक युवक लापता है. एक युवक सकुशल अपने घर वापस लौटा है. मृतक चकाई थाना क्षेत्र के महेशा पत्थर व बरहट थाना क्षेत्र के पाडो बाजार का रहने वाला है. चकाई के ही तीन युवक घायल हैं और एक लापता है. वही एक युवक सकुशल वापस लौटा है. महेशापत्थर गांव निवासी राम किस्कु पिता बिरेन किस्कू, प्रेम किस्कू पिता मंगू किस्कू, विकास किस्कू पिता झारी किस्कू, श्यामलाल हेंब्रम पिता सोनामोन हेंब्रम व अजीत टुडू पिता शीतल टुडू सभी लोग यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के सामान्य बोगी में सवार होकर अपने घर आ रहा था. बालासोर के समीप स्थित बहानगा बाजार स्टेशन के समीप ट्रेन दुर्घनाग्रस्त हो गई.

जमुई का एक युवक लापताः राम किस्कू की मौके पर ही मौत हो गई. विकास किस्कू एवं श्यामलाल हेंब्रम गंभीर रूप से घायल हो गया. अजीत को हाथ एवं पैर में सामान्य चोट आई है. साथ चल रहे प्रेम किस्कू का कोई पता नहीं चल पा रहा है. श्यामलाल हेंब्रम एवं अजीत टुडू का इलाज एक ही अस्पताल में चल रहा है. जबकि एक अन्य घायल विकास किस्कू का इलाज एक अन्य अस्पताल में चल रहा है. घायल अजीत टुडू ने ही मामले की जानकारी गांव स्थित अपने परिजनों को दी.

ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम
ओडिशा में रेल हादसा में बिहार के मजदूर की मौत के पसरा मातम

दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया थाः मृतक राम किस्कू के परिजनों ने बताया की वह दो सप्ताह पूर्व ही मजदूरी करने बेंगलुरु गया था. इस बीच उसके बच्चे की तबीयत खराब हो गई. वह घर लौट रहा था, तभी शुक्रवार की संध्या को उसकी मौत की खबर मिली. सूचना मिलने के बाद सभी के परिजन एक निजी गाड़ी से बालासोर की ओर रवाना हो गए हैं. दूसरा मृतक बरहट प्रखंड के पाडो बाजार निवासी कृष्णा मंडल के पुत्र रणबीर कुमार ऊर्फ छोटू कुमार है. जबकि घायल मृतक के दो चचेरे भाइयों मे एक विजय मंडल के पुत्र गौतम व रामचंद्र मंडल के पुत्र मिथिलेश के नाम शामिल हैं.

बीजेपी का कार्यक्रम रद्दः इधर, ओडिशा में भीषण रेल हादसे के चलते मध्यप्रदेश समेत देशभर में होने वाले बीजेपी ने अपने सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं. पीएम मोदी के नौ साल पूरे होने पर विशेष कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं. बिहार में भी सभी कार्यक्रमों केंद्र के निर्देश पर निरस्त कर दिया गया हैं. इसकी जानकारी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने दी.

"ओडिशा के बालासोर में रेल दुर्घटना अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. पूरी बीजेपी शोकाकुल परिवार के साथ खड़ी है. मैं ईश्वर से शोक संतप्त परिवारों को इस असहनीय पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं." - सम्राट चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष, बीजेपी

रेलवे की सुरक्षा पर सवालः दूसरी ओर ओडिशा में रेल हादसे को लेकर बिहार में सियासत भी शुरू है. राज्यसभा सांसद व आरजेडी नेता मनोज झा ने बालासोर रेल दुर्घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया और मृतकों के परिजनों के प्रति शोक व्यक्त किया. उन्होंने सवाल पूछा और कहा कि जब ये 3 ट्रेनें आपस में टकराईं तो हमारी सिग्नलिंग टीम क्या कर रही थी. उन्होंने इस हादसे की जांच कराने की मांग की है.

''कौन जिम्मेवार है इन मौतों का? ये सवाल आज पूछने का दिन है. सरकार जांच करें और दंडित हो लोग. लेकिन इतने वर्षों में हमने रेलवे की सुरक्षा के लिए क्या किया एक बड़ा सवाल है. आज कुछ नहीं कहना है, क्योंकी जिन घरों के चिराग बुझ गए, कोई मुआवजा उन चिराग को वापस नहीं ला सकता है. हाल के वर्षों में मैंने ऐसा हादसा नहीं देखा.'' - मनोज झा, राज्यसभा सांसद

250 से ज्यादा लोगों की मौतः बता दें कि ओडिशा के बालासोर में भयानक रेल हादसे में अब तक 250 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है. जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. यह हादसा शुक्रवार की शाम करीब 7 बजे का बताया जा रहा है. इसमें बिहार के अलावा अन्य राज्य के लोगों की भी मौत हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.