पटना: आर्थिक अपराध इकाई ने राजधानी पटना के शास्त्री नगर की यूनिक हॉस्पिटल के डायरेक्टर मोहम्मद अबुल वफा को 50 हजार में ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करते हुए गिरफ्तार किया. मोहम्मद अब्दुल वफा मुजफ्फरपुर का रहने वाला है, इसकी निशानदेही पर दो और लोगों को ऑक्सीजन की ब्लैक मार्केटिंग करते गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें- बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, अब शादियों में 20 लोग ही हो सकेंगे शामिल
पुलिस के हत्थे चढ़े अपराधी
धनरूआ के रहने वाले भूपेंद्र कुमार और किशनगंज के रहने वाले राजू कुमार को आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार किया है. आर्थिक अपराध इकाई ने जब इसे गिरफ्तार किया तो वो शराब के नशे में था.
ये भी पढ़ें: पटना: लॉकडाउन में सड़कों पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए नहीं है भोजन-पानी की व्यवस्था
कई ऑक्सीजन सिलेंडर बरामद
आर्थिक अपराध इकाई ने जानकारी जेते हुए बताया कि इन तीनों लोगों की गिरफ्तारी के साथ-साथ एक गाड़ी जिसमें 7 जंबो और दो छोटे गैस सिलेंडर के साथ बहुत सारे रेगुलेटर बरामद हुए हैं. इसके अलावा एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है. मिल रही जानकारी के अनुसार आर्थिक अपराध इकाई ने शास्त्री नगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया है.