पटनाः कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए पटना एयरपोर्ट पर यात्रा करने के पहले यात्रियों की जांच के लिए कड़ी व्यवस्था की गई है. शनिवार को एयरपोर्ट से फर्जी आईडी के साथ 3 यात्रियों को सीआईएसएफ ने गिरफ्तार किया है. तीनों यात्री पटना से जम्मू जाने वाले थे.
तीनों हैं सुपौल के निवासी
बताया जा रहा है कि अब्दुल, समद खान और कुंदन कुमार नाम के यात्री का एयरपोर्ट पर चेकिंग के दौरान आईडी कार्ड फर्जी पाया गया. जिसके बाद सीआईएसएफ ने इन तीनों को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस को सौंप दिया है. तीनों बिहार के सुपौल जिले के छातापुर के रहने रहने वाले हैं.
लोगों से अपील कर रही सरकार
पुलिस तीनों यात्रियों को हवाई अड्डा थाने ले जाकर पूछताछ कर रही है. हालांकि अभी तक कारण पता नहीं चल पाया है. कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना अनिवार्य कर दिया गया है. सरकार इसे लेकर लगातार लोगों से अपील कर रही है.
84 लोगों की मौत
बता दें कि बिहार में कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. राज्य में अब तक 11 हजार 111 कोरोना मरीज मिल चुके हैं. वहीं, इससे 84 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार अब तक कुल 2 लाख 43 हजार167 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है. कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट 75.25 फीसदी है.
कोरोना मरीजों में अचानक वृद्धि
राज्य में प्रवासी मजदूरों की वापसी के बाद कोरोना संक्रमित मरीजों में अचानक वृद्धि दर्ज की गई है. तीन मई के बाद बिहार पहुंचे ज्यादातर प्रवासी व्यक्तियों में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. इसमें महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से आने वाले प्रवासी श्रमिक शामिल हैं.