पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा हो गई है. सभी राजनीतिक दल जोर-शोर से तैयारियों में जुटी हुई है. इसी कड़ी में जेडीयू पोस्टर के जरिए जनता के बीच अपने कामों की जानकारी देना चाह रही है. इसके लिए जेडीयू ने पार्टी कार्यालय के बाहर तीन नए पोस्टर लगाए गए हैं. जिसमें सरकार के 15 साल के कार्यकाल को सराहा गया है.
इस पोस्टर पर बिहार को लेकर जेडीयू की ओर से लिखा गया है कि तरक्की दिखती है और परखा है जिसको चुनेंगे उसी को. इस तरह के स्लोगन से जेडीयू जनता के बीच पार्टी का मैसेज पहुंचाना चाह रही है. इस तरह के पोस्टर से पहले भी जेडीयू की ओर से कई पोस्टर जारी किए गए थे. उन पोस्टरों के जरिए जेडीयू ने आरजेडी पर जमकर निशाना साधा था. आचार संहिता लागू होने से पहले एनडीए और महागठबंध के बीच काफी पोस्टर वार हुए थे.
उम्मीदवारों की लिस्ट नहीं हुई है जारी
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर 1 अक्टूबर से ही पहले चरण के लिए नॉमिनेशन भी शुरू हो गया है. हालांकि पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. महागठबंधन और एनडीए में अभी तक सीट शेयरिंग का मामला फंसा हुआ है. दलों के बीच सीटों का बंटवारा नहीं होने की वजह से किसी भी दल ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है.