पटना: मसौढ़ी में मंगलवार को तीन नये संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं आंकड़ा 1115 पहुंच चुका है. जबकि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या 540 हो चुकी है. वहीं अब तक 22 हजार 864 लोगों का टीकाकरण हो चुका है. मसौढ़ी में लगातार एक और जहां युद्ध स्तर पर टीकाकरण किया जा रहा है. वहीं कोविड जांच भी युद्धस्तर पर जारी है.
यह भी पढ़ें: इस धरती पर नीतीश सरकार से निक्कमी, बेशर्म, विफल, नाकारा कोई नहीं: तेजस्वी
ऐसे में मंगलवार को हुई कोविड जांच में 3 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. आंकड़े अब तक 1115 हो चुका है. वहीं 540 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. लगातार हो रहे टीकाकरण का आंकड़ा 22864 हो चुका है. वहीं आरटीपीसी जांच की रफ्तार धीमी हो गई है.
मंगलवार को हुए मसौढ़ी अनुमंडल के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों की कोविड जांच रिपोर्ट:
मसौढ़ी प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-55
एंटिजेन:-53
टीकाकरण:-65
पॉजीटिव:-0
धनरूआ प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-109
एंटिजेन:-34
टीकाकरण:-60
पॉजीटिव:-01
पुनपुन प्रखंड:
आरटीपीसीआर:-42
एंटिजेन:-56
टीकाकरण:-42
पॉजीटिव:-0
अनुमंडलीय अस्पताल:
आरटीपीसीआर:-46
एंटिजेन:-19
टीकाकरण:-50
पॉजीटिव:-02