पटना: पटनासिटी के बाईपास थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर करमलीचक इलाके से छापेमारी कर शराब की बड़ी खेप बरामद किया. वही पुलिस ने एक ट्रक विदेशी शराब के साथ तीन शराब तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि आगामी बिहार विभानसभा चुनाव में शराब खपाने की पूरी तैयारी की गई थी.
![पटना](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8661293_patna01.jpg)
तीन तस्कर गिरफ्तार
छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो पिकअप वाहन और एक मोटरसाइकिल को भी बरामद किया है. बताया जाता है कि सुबह में शराब की अनलोडिंग की जा रही थी कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. फिलहाल पुलिस सभी गिरफ्तार शराब तस्करों से पूछताछ कर इसमें शामिल अन्य लोगों की जानकारी जुटाने में लगी हुई है.
धड़ल्ले से हो रहा शराब का कारोबार
गौरतलब है कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है उसके बावजूद भी राजधानी पटना में अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. लेकिन पुलिस इस मामले में चुप्पी साध ली है.