पटना: हरियाणा के फरीदाबाद स्थित घर से तीन बहनें (Sisters ran away from home in Faridabad) भाग गईं थी. तीनों बहनें माता-पिता के द्वारा जबरन शादी कराने से नाराज होकर होकर ट्रेन में बैठकर पटना भाग गईं. जिसके बाद मंगलवार को हरियाणा पुलिस और कदम कुआं पुलिस ने तीनों लड़कियों के बरामद कर लिया है. तीनों युवतियों को दरियापुर इलाके के किराए के एक मकान से बरामद किया है. तीनों किसी काम की तलाश में जुटी हुई थी. तीनों बहनों को कदम कुआं थाने की पुलिस ने हरियाणा पुलिस को सौंप दिया है.
ये भी पढ़ें : Bettiah News: 'जीना मरना तेरे संग'.. शादी के दिन प्रेमी संग फरार हुई दुल्हन
माता-पिता करना चाहते थे जबरन शादी : दरअसल हरियाणा के फरीदाबाद इलाके के मेनटाउन में तीनों बहनें रहती थीं. अपने माता पिता द्वारा जबरन शादी करवाए जाने की कारण घर पर पिछले 20 फरवरी को भाग गईं. इन तीनों युवतियों के घर से भाग जाने की कंप्लेन इन तीनों के माता-पिता ने फरीदाबाद थाने में की. फरीदाबाद की पुलिस ने जब इस पूरे मामले का वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू की तो फरीदाबाद से भागी हुई इन तीनों लड़कियों का लोकेशन पटना में मिला. लोकेशन के आधार पर पटना पहुंची फरीदाबाद थाने की पुलिस ने कदम कुआं थाने की पुलिस से इस पूरे मामले में सहयोग लिया और बरामद किया.
युवतियों ने कहा-हमलोग अपना कैरियर बनान चाहते हैं : रेस्क्यू किए जाने के बाद कदम कुआं थाने पहुंची तीनों युवतियों ने पुलिस के समक्ष यह जानकारी दी कि तीनों बालिग हैं. माता-पिता जबरन शादी का दबाव बनाते हैं. तीनों लड़कियाें ने बताया हमलोग अभी शादी नहीं कर चाहते हैं. हमलोग अपने कैरियर को बनाना चाहते हैं लेकिन माता-पिता और घरवाले अक्सर शादी का दबाव डालकर टॉर्चर किया करते थे.
ट्रेन पकड़ कर आ गईं पटना : माता-पिता और परिजनों के द्वारा लगातार किए जा रहे टॉर्चर से आहत होकर यह तीनों लड़कियां ट्रेन से फरीदाबाद से भागकर पटना पहुंची. जहां एक-दो दिन पटना स्टेशन इलाके के एक पुल के नीचे की झोपड़ी में दिन रहे. फिर उसी झोपड़ी वाले की मदद से इन तीनों ने कदम कुआं थाना क्षेत्र के दरियापुर इलाके में किराए का मकान ले लिया. तीनों काम की तलाश कर रही थी तभी पुलिस ने तीनों के बरामद कर लिया.
"हरियाणा पुलिस और कदम कुआं थाने की पुलिस संयुक्त छापेमारी करते हुए तीनों लड़कियों को दरियापुर इलाके के एक मकान से रेस्क्यू किया है. फिलहाल सभी तीनों लड़कियों को सकुशल हरियाणा पुलिस के हवाले कर दिया गया है." - अशोक कुमार सिंह, डीएसपी टाउन