पटनाः पटना सिटी (Patna City) स्थित चौक थाना क्षेत्र के कंगन घाट पर गंगा स्नान करने के दौरान एक हादसा हुआ है. गंगा नदी में स्नान करने के दौरान तीन युवक डूबने लगे. दो को स्थानीय लोगों ने बचा लिया गया जबकि एक किशोर लापता है. लापता की पहचान मालसलामी थाना क्षेत्र के जलकद्दर बाग निवासी 17 वर्षीय मंजीत कुमार के रूप में हुई है.
इन्हें भी पढ़ें- पोखर में भतीजी और बुआ डूबीं, एक शव बरामद दूसरे की तालाश जारी
घटना के बारे में बताया जाता है की मंजीत अपने दो दोस्तों के साथ कंगन घाट पर गंगा स्नान कर रहा था. इसी दौरान उसका पैर पिसलने से गहरे पानी मे चला गया. दोनों दोस्तों ने मंजीत को बचाने का प्रयास किया. इस चक्कर में वे भी डूबने लगे. घाट पर मौजूद लोगों ने दो युवकों को तो जिंदा बचा लिया. लेकिन तीसरे का पता नहीं चल पाया. घटना की सूचना मिलते ही गंगा तट पर पुलिस पहुंची.
इन्हें भी पढ़ें- पटना के कालिदास रंगालय में होगी 'रामलीला', पूर्वाभ्यास में जुटे कलाकार
पुलिस ने गोताखोर और SDRF को मौके पर बुलाया. फिलहाल पुलिस SDRF टीम की मदद से शव की तलाश करने में जुटी हुई है. गंगा नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ रहने के कारण लापता को तालाशने में काफी दिक्कतें आ रही है. वहीं डूबने की सूचना मिलते ही परिजन कंगन घाट पर पहुंचे हुए हैं. घाट पर परिजनों का रों-रोकर बुरा हाल है.
नोट- आपके इलाके में नदी/तालाब में डूबने की सूचना मिलती है, तो आप इसकी जानकारी पुलिस हेल्प लाइन नंबर 1860 345 6999 पर दे सकते हैं. साथ ही एनडीआरएफ 8541908006, एसडीआरएफ 9801598289 को मदद के लिए कॉल कर सकते हैं.