ETV Bharat / state

चौथे संगत-पंगत कार्यक्रम का समापन, आरके सिन्हा ने देश-विदेश से आए लोगों को किया सम्मानित

author img

By

Published : Dec 1, 2019, 10:07 PM IST

समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज मुखर करना रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस बार के संगत-पंगत कार्यक्रम का समापन किया गया. राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने देश-विदेश से आये कायस्थ और चित्रांश समाज के लोगों को सम्मानित किया.

ने
ने

पटना: पटना सिटी में शुक्रवार को शुरू हुए संगत-पंगत के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया. समापन के दौरान राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और विधान पार्षद रणवीर नंदन मौजूद रहे. इस बार संगत-पंगत कार्यक्रम की चौथी वर्षगांठ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन नौजर घाट स्थित ऐतिहासिक चित्रगुप्त आदि मन्दिर में देश-विदेश से आये चित्रांश समाज के डेलिगेशन ने की थी.

समिति की ओर से कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के साथ कायस्थ समाज को जोड़ना. कायस्थ समाज की एकता को बढ़ावा देना. समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज मुखर करना रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस बार के संगत-पंगत कार्यक्रम का समापन किया गया. राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने देश-विदेश से आये कायस्थ और चित्रांश समाज के लोगों को सम्मानित कर एकजुट और मजबूत बनने का मंत्र दिया.

कार्यक्रम के समापन में आरके सिन्हा और रणवीर नंदन

संगत-पंगत के तीन दिवसीय कार्यक्रम का नित्कर्ष यही है कि कायस्थ समाज को सभी से मिलजुल कर रहना चाहिए. अकेले डफली बजाने से कुछ नहीं होगा. हमने दो मुख्यमंत्री दिए हैं. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की है. कायस्थ समाज को चीनी की तरह घुलकर रहना चाहिए, नमक की तरह नहीं- आरके सिन्हा, राज्यसभा सांसद

संगत-पंगत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कायस्थ परिवार को एकजुट करना और देश हित, राज्य हित को लेकर चर्चा करना रहा. हमने दहेज प्रथा को लेकर विशेष चर्चा की है- रणवीर नंदन-विधान पार्षद

पटना: पटना सिटी में शुक्रवार को शुरू हुए संगत-पंगत के तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया. समापन के दौरान राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा और विधान पार्षद रणवीर नंदन मौजूद रहे. इस बार संगत-पंगत कार्यक्रम की चौथी वर्षगांठ मनाई गई. कार्यक्रम का आयोजन नौजर घाट स्थित ऐतिहासिक चित्रगुप्त आदि मन्दिर में देश-विदेश से आये चित्रांश समाज के डेलिगेशन ने की थी.

समिति की ओर से कार्यक्रम का भव्य समापन किया गया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों के साथ कायस्थ समाज को जोड़ना. कायस्थ समाज की एकता को बढ़ावा देना. समाज के विभिन्न मुद्दों को लेकर आवाज मुखर करना रहा. सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ इस बार के संगत-पंगत कार्यक्रम का समापन किया गया. राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने देश-विदेश से आये कायस्थ और चित्रांश समाज के लोगों को सम्मानित कर एकजुट और मजबूत बनने का मंत्र दिया.

कार्यक्रम के समापन में आरके सिन्हा और रणवीर नंदन

संगत-पंगत के तीन दिवसीय कार्यक्रम का नित्कर्ष यही है कि कायस्थ समाज को सभी से मिलजुल कर रहना चाहिए. अकेले डफली बजाने से कुछ नहीं होगा. हमने दो मुख्यमंत्री दिए हैं. हमने कई मुद्दों पर चर्चा की है. कायस्थ समाज को चीनी की तरह घुलकर रहना चाहिए, नमक की तरह नहीं- आरके सिन्हा, राज्यसभा सांसद

संगत-पंगत कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कायस्थ परिवार को एकजुट करना और देश हित, राज्य हित को लेकर चर्चा करना रहा. हमने दहेज प्रथा को लेकर विशेष चर्चा की है- रणवीर नंदन-विधान पार्षद

Intro:संगत-पंगत का चौथा वर्षगाँठ आज तीसरे दिन समापन हुआ,इस संगत-पंगत के माध्यम से पटना सिटी का यह ऐतिहासिक मन्दिर चित्रगुप्त आदि मन्दिर में देश-विदेश से आये चित्रांश समाज के डेलिगेशन का भव्य सम्मापन आयोजन समिति की ओर से किया गया,संगत-पंगत का मकसद ही लोगो को जोड़ना,तथा कायस्थ समाजो को मजबूत कर एकत्रित करना ताकि किसी भी समय समाज मे वो ऐसी शक्ति जागृत हो कि किसी भी समय कीड़ी भी पल हर कार्यो के लिये तैयार रहे।


Body:स्टोरी:-संगत-पंगत का समापन।
रिपोर्ट:-पटनासिटी से अरुण कुमार।
दिनांक:-01-12-019.
एंकर:-पटनासिटी,देश विदेश से सभी कायस्थों को जोड़ना तथा समाज को एक दूसरे के प्रति सहानभूति रखना तथा आपस मे तालमेल रख समाज को आत्म निर्भर बनाकर मजबूत बनाना है यही संगत-पंगत का मूलमंत्र है।संगत-पंगत का चौथा वर्षगाँठ पटना सिटी के पावन धरती भगवान चित्रगुप्त मन्दिर गंगा के तट पर तीनदिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।जिसका समापन पूरे ही जोश खरोश के साथ हुआ,देश-विदेश से आये कायस्थों का डेलीगेट का स्वागत और सम्मान आयोजन समिति की ओर से किया गया सभी लोगो को संगत पंगत कार्यक्रम को सफल कार्यक्रम होने बाले आगन्तुओ का सम्मान भाजपा के राज्य सभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने किया उन्होंने बताया कि कायस्थ समाज की प्रतिभा देश-विदेश सभी जगहों पर है लेकिन वो प्रतिभा सम्मान और सहयोग का होना चाहिये,वे सभी लोग एक मंच पर आकर एकजुट हो और अपने समाज के लोगो को मजबूत स्तम्भ बनकर हर क्षेत्रो में मदद कर समाज को मजबूत बनाने का लक्ष्य रखे।
बाईट(रविन्द्र किशोर सिन्हा-राजसभा सांसद-और रणवीर नंदन-विधान पार्षद)



Conclusion:संगत-पंगत के माध्यम से देश और विदेश के कायस्थों को एक मंच पर लाकर जोड़ना है और पटना सिटी में संगत-पंगत कार्यक्रम के मुख्य आययोजक भाजपा के राज्यसभा सांसद रविन्द्र किशोर सिन्हा ने किया और देश-विदेश से आये कायस्थ और चित्रांश समाज को सम्मान कर लोगो को एकजुट और मजबूत बनाने की टिप्स बताया।इस मौके पर पटना मध्य के विधायक अरुण कुमार सिन्हा, विधान पार्षद रणवीर नंदन समेत कई गणमान्य लोगों ने संगत पंगत के चौथे वर्षगाँठ के तीनदिवसीय कार्यक्रम के समापन में भाग लिया।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.