पटना: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (Lok Janshakti Party Ramvilas) के द्वारा आगामी तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 22 से 24 सितंबर के बीच बिहार के राजगीर कन्वेंशन हॉल में होने जा रहा है. पार्टी की ओर से प्रशिक्षण शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि आगामी चुनावों में पार्टी के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया जा सके.
ये भी पढ़ें- चिराग का नीतीश पर तंज.. सीएम उम्मीदवार बनने लायक नहीं और पीएम कैंडिडेट बनने जा रहे हैं
लोजपा रामविलास का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर: लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान का मानना है कि जिस तरह से महागठबंधन की सरकार चल रही है, उससे यह लग रहा है कि कभी भी सरकार गिर सकती है. ऐसे में कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर तैयार रहने का प्रशिक्षण इस प्रशिक्षण शिविर के द्वारा दिया जाएगा.
कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण: कहा जा सकता है कि लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास आगामी चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है. उम्मीदें अभी जताई जा रही है कि अगली चुनाव भी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास अकेले चुनाव लड़ेगी. लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी 2024 के लोकसभा और 2025 के विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है.
आगामी चुनाव को लेकर होगी तैयारी: प्रशिक्षण शिविर में 2 हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल होंगे, जिन्हें पार्टी के वरिष्ठ नेता और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान कार्यकर्ताओं को अभी से ही चुनाव की तैयारियों में जुटने को लेकर प्रशिक्षण देंगे. प्रशिक्षण कार्यक्रम को लेकर तैयारी जोरों पर चल रही है.
"प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत कार्यकर्ताओं को अपने क्षेत्र में विजन डॉक्यूमेंट और बिहारी फर्स्ट, बिहार फर्स्ट की जानकारी दी जाएगी. पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ इस प्रशिक्षण शिविर में बाहर से भी पॉलिटिकल एक्सपर्ट को बुलाया गया है, जो कार्यकर्ताओं को चुनाव को लेकर तैयारियों में जुटने का प्रशिक्षण देंगे. लोक जनशक्ति पार्टी का मानना है कि जिस तरह से बिहार में उठापटक की सरकार चल रही है, ऐसे में कभी भी सरकार गिर सकती है. मध्यवर्ती चुनाव हो सकता है, जिसको लेकर कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने की जरूरत है."- प्रोफेसर विनीत सिंह, प्रवक्ता, लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास)
ये भी पढ़ें- RJD की इफ्तार पार्टी पर बोले चिराग पासवान- 'बिहार में बहुत जल्द कुछ बड़ा होगा'