ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन, NDRF के नॉर्थ जोन 14 वीं बटालियन ने जीता खिताब - Etv bharat news

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजन किया गया था. यह प्रतियोगिता पटना के बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस (9th Battalion NDRF Campus) में आयोजित की गई थी. इसका समापन शनिवार यानी 18 दिसंबर को हो गया. इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता का खिताब एनडीआरएफ की नॉर्थ जोन 14वीं बटालियन ने जीता है. पढ़ें पूरी खबर..

Azadi ka Amrit Mahotsav
Volleyball Competition
author img

By

Published : Dec 18, 2021, 7:07 PM IST

पटना: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एनडीआरएफ मुख्यालय की ओर से पटना जिले के बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस (NDRF Campus In Patna) में तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Inter Zonal Volleyball Competition) आयोजन किया गया था. जिसका समापन शनिवार को हो गया. 16 से 18 दिसंबर तक चलने इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चारों जोन पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों द्वारा कुल सात मैच खेले गए.

यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: 'रन फॉर इंडिया' के लिए दौड़े SP और SDM, दिया यह संदेश..

इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन के समापन के दिन 4 वीं एनडीआरएफ और 14 वीं एनडीआरएफ टीम के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम विजय घोषित हुई. वहीं, फाइनल मैच के दौरान 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान हरविंदर सिंह, चारों जोन के एनडीआरएफ के अधिकारी और कर्मी भी फाइनल मैच में उपस्थित थे. द्वितीय कमान हरविंदर सिंह ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाले 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ के तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दीं.

देखें वीडियो

इस मौके पर 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान हरविंदर सिंह ने कहा कि "एनडीआरएफ मुख्यालय की ओर से आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन किया गया था. जो 16 से 18 दिसंबर तक चला. जिसमें एनडीआरएफ के चार जोन के खिलाड़ी शामिल हुए थे. अंतिम दिन काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. जिसमें 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन का खिताब जीता. खेलने से शरीर फिट रहता है और बीमारी जैसे लक्षणों से लोग दूर रहते हैं. इसलिए हम सभी लोगों को अपने अनुसार खेलना जरूरी है."

यह भी पढ़ें - बेगूसराय के स्कूली बच्चे PM मोदी को लिख रहे हैं पत्र, देश की तरक्की के लिए बताएंगे अपना विजन

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

पटना: देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर अमृत महोत्सव (Azadi ka Amrit Mahotsav) के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में एनडीआरएफ मुख्यालय की ओर से पटना जिले के बिहटा स्थित 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ कैंपस (NDRF Campus In Patna) में तीन दिवसीय इंटर जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता (Inter Zonal Volleyball Competition) आयोजन किया गया था. जिसका समापन शनिवार को हो गया. 16 से 18 दिसंबर तक चलने इस प्रतियोगिता में एनडीआरएफ के चारों जोन पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण के शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीमों द्वारा कुल सात मैच खेले गए.

यह भी पढ़ें - आजादी का अमृत महोत्सव: 'रन फॉर इंडिया' के लिए दौड़े SP और SDM, दिया यह संदेश..

इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन के समापन के दिन 4 वीं एनडीआरएफ और 14 वीं एनडीआरएफ टीम के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच खेला गया. जिसमें 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम विजय घोषित हुई. वहीं, फाइनल मैच के दौरान 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान हरविंदर सिंह, चारों जोन के एनडीआरएफ के अधिकारी और कर्मी भी फाइनल मैच में उपस्थित थे. द्वितीय कमान हरविंदर सिंह ने फाइनल मैच में जीत दर्ज करने वाले 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ के तमाम खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया और शुभकामनाएं दीं.

देखें वीडियो

इस मौके पर 9 वीं बटालियन एनडीआरएफ के द्वितीय कमान हरविंदर सिंह ने कहा कि "एनडीआरएफ मुख्यालय की ओर से आजादी के 75 वें वर्ष पूर्ण होने पर अमृत महोत्सव के तहत इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन का आयोजन किया गया था. जो 16 से 18 दिसंबर तक चला. जिसमें एनडीआरएफ के चार जोन के खिलाड़ी शामिल हुए थे. अंतिम दिन काफी अच्छा प्रदर्शन रहा. जिसमें 14 वीं बटालियन एनडीआरएफ की टीम ने इंटर जोनल स्पोर्ट्स कंपटीशन का खिताब जीता. खेलने से शरीर फिट रहता है और बीमारी जैसे लक्षणों से लोग दूर रहते हैं. इसलिए हम सभी लोगों को अपने अनुसार खेलना जरूरी है."

यह भी पढ़ें - बेगूसराय के स्कूली बच्चे PM मोदी को लिख रहे हैं पत्र, देश की तरक्की के लिए बताएंगे अपना विजन

नोट: ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.